निर्देशक मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म सैयारा जिसमें अहान पांडेय और अनित पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं इस फ़िल्म ने अबतक जितने भी स्टार कीड़ा लांच हुए हैं सबका रिकॉर्ड्स तोड़ दिया हैं फ़िल्म ने मात्र दो दिनों में ही अपनी लागत से ज़्यादा की कमाई कर नए रिकॉर्ड्स बना दिया हैं और ये अभी और धमाल मचाने वाली हैं।
ये फ़िल्म आशिक़ी 2 फ़ेम निर्देशक मोहित सूरी की फ़िल्म हैं और उन्होंने एक बार फ़िर साबित कर दिया हैं कि कंटेंट अच्छा हो तो कोई स्टार की ज़रूरत नही हैं और उन्होंने ये बता दिया हैं कि उनसे बढ़िया लव स्टोरी कोई प्रजेंट नही कर सकता हैं।
जिस तरह से उनकी फ़िल्म आशिक़ी 2 ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था ये फ़िल्म उससे कही आगे निकल गई हैं और फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर चल रही आमिर खान की “सितारे ज़मीन पर” राजकुमार राव की फ़िल्म “मालिक” और यहाँ तक कि अजय देवगन की रेड 2, अक्षय कुमार की हॉउसफुल 5 तक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं। और ये फ़िल्म 2025 की चौथी बड़ी फ़िल्म बन गई हैं।
नए लोगों के लिए बॉलीवुड में कितना स्कोप हैं क्यों नए लोग ज़्यादा सफ़ल नही हो पाते हैं
सैयारा की कहानी
बात करें इस फ़िल्म की कहानी की तो ये एक लव स्टोरी फ़िल्म हैं जिसमें अहान पांडे ( कृष कपूर) और अनित पड्डा ( वाणी बत्रा) एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं जहाँ एक ओर कृष एक सिंगर और कम्पोज़र हैं वही वाणी लिरिक्स राइटर होती हैं। वाणी की शादी होने वाली हैं लेक़िन उसका बॉयफ्रेंड उसको धोखा देकर किसी और सब शादी कर लेता हैं।
ऐसी स्ट्रगल के दौरान दोनों की मुलाक़ात होती हैं और कृष के सपोर्ट से वाणी का गाना रिकॉर्ड हित हैं और गाना हिट होता हैं इसी दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और फ़िर एक दूसरे के जीवन ने अपने पास्ट को भुला कर रंग भरने की कोशिश करते हैं।
ऐसी बीच पता चलता हैं कि वाणी को भूलने की बीमारी हैं और वो ये चाहती हैं कि कृष स्टार बन जाये जो उसका सपना हैं वो पूरा हो जाये, लेक़िन जब कृष को उसकी बीमारी का पता चलता हैं तो वो अपने सपने को भी छोड़ने का फ़ैसला कर लेता हैं लेक़िन वाणी उसके लाइफ से दूर चली जाती हैं ताकि कृष अपने सपने को पूरा कर सके।
अब आगे कृष क्या करता हैं आने सपने को चुनता हैं या अपने प्यार को, इसको जानने के लिए आपको फ़िल्म देखना चाहिए।
सैयारा बजट और कमाई
मोहित सूरी की इस फ़िल्म का बजट 45 करोड़ हैं और इसने पहले ही दिन 20 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की वही दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 24 करोड़ की कमाई की हैं वही इस फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग से 9.5 करोड़ की कमाई की थी वही अभी चौथे दिन का आंकड़ा आना बाकी हैं।
ये किसी स्टार किड्स की पहली डेब्यू फ़िल्म हैं जिसने मात्र दो दिनों में ही अपना बजट वसूल लिया हैं और अब ये फ़िल्म मात्र तीन दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े के पास पहुँच चुकी हैं। साथ ही ये फ़िल्म अभी कितने रिकॉर्ड्स तोड़ेगी ये तो आनेवाले समय मे पता चलेगा।
अहान और अनित का काम
बात करें अहान पांडेय की तो अहान ने अपने आप को प्रूव कर दिया हैं कि उसमें लंबी पारी खेलने की पूरी क्षमता हैं उसके बॉडी लैंग्वेज उसके इमोशनल भाव सब बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ हैं वही अनित ने भी एक मासूम लड़की का किरदार बहुत ही बढ़िया प्ले किया हैं।
फ़िल्म का संगीत फ़िल्म की जान हैं मोहित सूरी की फ़िल्म हो तो म्यूज़िक से कोम्प्रोमाईज़ हो ही नही सकता। फ़िल्म का ट्रेजडी पार्ट भी कमाल का हैं जैसा कि मोहित सूरी की फ़िल्म में अक्सर देखने को मिलता हैं।
अगर आप बहुत दिनों से आशिक़ी 2 जैसी फ़िल्म देखने का प्लान कर रहे हैं आपको स्ट्रीम लव स्टोरी देखना पसंद हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए परफ़ेक्ट चॉइस हो सकती हैं।
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।
इन्हें भी पढ़ें –
बैटल ऑफ गलवान को लेकर आया नया अपडेट, अब ईद पर नही होगी रिलीज़, फैंस ने क्या कहा