सैयारा को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से टक्कर, किसने की तगड़ी एडवांस बुकिंग

ravi

आज शुक्रवार 1 अगस्त को दो नई फ़िल्म जो पुरानी हिट फिल्मों का सिक्कवल हैं रिलीज़ हो रही हैं एक ओर सन ऑफ़ सरदार 2 तो दूसरी धड़क 2 हैं वही 14 दिनों से चल रही अहान पांडे की फ़िल्म सैयारा अभी भी बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। तो आइए आज जानेंगे इस पोस्ट में दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से कितनी की हैं कमाई वही बात करेंगे दोनों के पहले दिन की अनुमानित कमाई के बारे में, साथ ही बात करेंगे सैयारा के 14 दिनों की कमाई के बारे में, बस आप ऐसे ही प्यार और सपोर्ट करते रहे।

सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के लिए मेकर्स को काफ़ी माथापच्ची करनी पड़ी थिएटर्स में शो की संख्या के लिए वही अब इन दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े उम्मीद बीके मुताबिक़ नही हैं इसका एक तो सबसे बड़ा कारण हैं मोहित सूरी की रोमांटिक फ़िल्म सैयारा जो 14 दोनों से बॉक्सऑफिस पर राज कर रही हैं।

वही महावतार नरसिम्हा भी अच्छा बिज़नेस कर रही हैं हिंदी में और इन दोनों फिल्मों की वज़ह से दोनों नई रिलीज़ होने वाली फ़िल्म को झटका लगा हैं और इनको कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ सकता हैं।

सन ऑफ़ सरदार ऑफिसियल ट्रेलर

सन ऑफ़ सरदार ओपनिंग कलेक्शन अनुमानित

बात करें अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार का तो ये 2012 में आयी फ़िल्म का ही पार्ट 2 हैं और अजय देवगन के स्टारडम के कारण इस फ़िल्म का पलड़ा थोड़ा भारी ज़रूर दिख रहा हैं लेक़िन इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े से वो उम्मीद नही दिख रही हैं ।

जहाँ सन ऑफ़ सरदार 2012 में आई थी तो इसके सामने जब तक हैं जान जैसी फ़िल्म थी फ़िर भी ये फ़िल्म पहले दिन लगभग 10.50 करोड़ की पहले दिन कमाई की थी वही लाइफ टाइम इसने 105 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी लेक़िन सन ऑफ सरदार 2 शायद ऐसा कर पाए।

धड़क 2 ओपेनिंग कलेक्शन

वही दूसरी ओर धड़क 2 जो 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर थी और फ़िल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ की ओपनिंग थी और फ़िल्म आल टाइम लगभग 75 करोड़ की कमाई की थी और फ़िल्म हिट साबित हुई थी।  वही इस बार ईशान बीके साथ तृप्ति डिमरी हैं और फ़िल्म पार्ट 1 से inspierd हैं।

धड़क 2 ऑफिसियल ट्रेलर

सन ऑफ सरदार 2 की अनुमानित कमाई और बजट

अजय देवगन स्टारर फ़िल्म एक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म हैं जहाँ पिछली फ़िल्म हिट रही थी और लोगों का एंटरटेन करने में कामयाब रही थी हालांकि पार्ट 2 का एडवांस बुकिंग कमज़ोर हैं लेक़िन वर्ड ऑफ़ माउथ के बदौलत और अजय देवगन के स्टारडम को देखते हुए फ़िल्म पहले दिन 6.00 करोड़ से 8.00 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद हैं, वही फ़िल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा हैं।

धड़क 2 बजट और पहले दिन की कमाई

धड़क 2 अपने कंटेंट के बदौलत कमाई करने का दम रखती हैं और इस फ़िल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा हैं ये फ़िल्म एक लव स्टोरी फ़िल्म हैं और जातिवाद पर प्रहार करती हैं इसका भी एडवांस बुकिंग कमज़ोर हैं और ये फ़िल्म पहले दिन 3.00 करोड़ से 5.00 करोड़ तक कि कमाई कर सकती हैं।

सैयारा और महावतार नरसिम्हा बॉक्सऑफिस कलेक्शन

सैयारा जहाँ 14 दिन पुरानी हो चुकी हैं और 14 वें दिन फ़िल्म ने 7.00 करोड़ की कमाई की हैं और अब ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड 425 करोड़ के आस पास कमाई कर के एक नया रिकॉर्ड बना चुकी हैं। ये फ़िल्म अहान पांडे की डेब्यू फ़िल्म हैं जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया हैं।

वही एनीमेशन फ़िल्म महावतार नरसिम्हा का आज सातवां दिन हैं बॉक्सऑफिस पर और हिंदी में ये अच्छा कमाई भी कर रही हैं और इसने सातवें दिन लगभग 6.00 करोड़ की कमाई की हैं । अब देखना होगा कि दो हप्ते पुरानी सैयारा के सामने ये दोनों नई फ़िल्म कितनी कमाई कर पाती हैं।

आपकी क्या राय हैं  धड़क 2 और सन ऑफ़ सरदार क्या फ़िर से हिट साबित होगी, अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।

पांच वज़ह जिसने सैयारा को बनाया भारत के सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी

Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.

अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।

Disclosure: यह एक एफिलिएट लिंक है। अगर आप इसके माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो हमें थोड़ा सा कमीशन मिल सकता है, लेकिन आपकी कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment