अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ़िल्म सैयारा कैसे बनी अबतक की सबसे बड़ी लव स्टोरी फ़िल्म

ravi

अहान पांडे और अनित पड्डा की डेब्यू फ़िल्म Saiyaara ने बॉक्सऑफिस पर वो कमाल कर दिया हैं जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। इस फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस को पूरी तरह से हैक कर लिया हैं और ये फ़िल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई हैं इतना ही नही ये फ़िल्म ने वो कमल किया हैं जो आज तक के किसी भी स्टार किड्स की फ़िल्म  ने नही किया हैं।

इतना ही नही ये फ़िल्म 10 दिनों में 372 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई करके 2025 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन गई हैं वही अहान पांडे और अनित पड्डा की ये फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद बन गई हैं आइये जानते हैं सैयारा कैसे ट्रेड सेंटर बन गई हैं।

बॉलीवुड में एक नई शुरुआत

निर्देशक मोहित सूरी की ये फ़िल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी इस फ़िल्म में न कोई बड़ा सुपर स्टार था न ही कोई बड़ी फ्रेंचाइजी इसके बाबाज़ूद फ़िल्म ने मात्र 2 दिनों में ही अपना बजट वसूल कर लिया और साथ ही पहले ही हप्ते में 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस भी करके सबको सकते में डाल दिया हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ₹372 करोड़ (अब तक)
IMDb रेटिंग: 8.1/10
Language: Hindi
Genre: Romance / Drama

इस फ़िल्म के आंकड़े ने ये तो साबित कर दिया हैं कि अगर फ़िल्म की स्टोरी और कंटेंट अच्छा हो तो किसी स्टार की ज़रूरत नही होती हैं वही अब ये साफ़ हो गया हैं कि लोग केवल एक्शन नही लव स्टोरी को आज भी ज़्यादा पसंद करते हैं ये बात सही भी हैं।

बॉक्सऑफिस पर तहलका मचाने वाली फ़िल्म सैयारा पर आरोप, ये कोरियन  क्लासिक A की कॉपी हैं

बॉलीवुड को मिला नई सुपरहिट जोड़ी

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन, Ahaan Panday ने अपने रोमांटिक किरदार से सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स और स्टाइल के वीडियो वायरल हो गए। अब वो बॉलीवुड के लिए हिट आइकॉन बन गए हैं। उनका बॉडी लैंग्वेज, इमोशन, और गुस्सा ने सबको अपनी तरफ़ खिंचने का काम किया हैं।

वही दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा Aneet Padda ने एकदम स्वाभाविक अभिनय से साबित कर दिया कि स्टारडम सिर्फ ग्लैमर से नहीं, टैलेंट से आता है। उनकी मासूमियत ने सबको अपना कायल बना दिया हैं।

अक्षय कुमार ने किया तारीफ़

Akshay Kumar ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और ट्विटर पर लिखा:

नए कलाकारों की सफलता हिंदी सिनेमा के लिए शुभ संकेत है। Saiyaara ने दिखा दिया कि अच्छी कहानी और सच्ची एक्टिंग कभी फ्लॉप नहीं होती।

अक्षय कुमार ने फ़िल्म को लेकर काफ़ी तारीफ़ की हैं और उनका मानना हैं कि अगर कंटेंट अच्छा हो, और एक्टर अगर अच्छी एक्टिंग करें तो कोई भी फ़िल्म कभी फ़्लॉप नही हो सकती हैं ।।

फ़िल्म संगीत और निर्देशन

मोहित सूरी एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने अपनी फ़िल्म से ये साबित कर दिया हैं कि फ़िल्म का संगीत, निर्देशन और एक्टर की एक्टिंग अच्छी हो तो फिल्में सफ़ल ज़रूर होती हैं। वो एक ऐसे निर्देशक हैं जिनकी फ़िल्म में से संगीत और इमोशन उच्च स्तर का होता हैं और जिसके कारण उनकी फ़िल्म दर्शकों को झकझोर के रख देती हैं।

उनकी पिछली फ़िल्म आशिक़ी 2 ने भी कमाल किया था और उसमें भी संगीत और इमोशन के बेहतरीन तालमेल था जिसके कारण फ़िल्म सुपर हिट रही थी।

म्यूजिक डायरेक्टर: Mithoon
हिट गाने: “Saiyaara Re”, “Dil Ki Raahatein”, “Bezubaan Ishq”

बॉक्सऑफिस विवरण – कंटेंट इज़ किंग

बॉलीवुड में हमेशा से एक धरना रही हैं कि बिना स्टार के कोई फ़िल्म हिट नही हो सकती लेक़िन सैयारा ने इस मिथक को झूठा साबित कर दिया हैं दोनों स्टार न्यूकमर फ़िर भी कंटेंट के दम पर फ़िल्म ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया हैं।

फ़िल्म कलेक्शन

पहला हप्ता – 102
दूसरा हप्ता –   85
तीसरा हप्ता – 65
चौथा हप्ता  –  45
कुल  कलेक्शन अबतक -372+

बॉलीवुड ट्रेंड बदलने की शुरुआत

सैयारा की सफ़लता ने ये साबित कर दिया हैं कि अच्छा कंटेंट, अच्छी एक्टिंग, अच्छा संगीत और भावनात्मक जुड़ाव हो तो कोई स्टार की ज़रूरत नही होती हैं उस लिहाज़ से देखा जाए तो अब इंडस्ट्री का ट्रेंड बदलना शुरू हो गया हैं। ये उन निर्माताओं के लिए ग्रीन सिग्नल हैं जो नए चेहरे को मौक़ा देना चाहते हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन

वही सैयारा सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग बना हुआ हैं इंस्टाग्राम और एक्स पर #saiyaaramovie काफ़ी ट्रेंड कर रहा हैं। वही अहान और अनित पड्डा के फैन फॉलोइंग भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं।

आपकी क्या राय हैं सैयारा की सफ़लता को लेकर अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।

इन्हें भी पढ़ें –

शाहरुख खान ने 2025 में बनाया रिकार्ड्स नेटवर्थ, प्रॉपर्टी, लग्ज़री गाड़िया,और बिज़नेस, पूरे एम्पायर की जानकारी

Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.

अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।

Disclosure: यह एक एफिलिएट लिंक है। अगर आप इसके माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो हमें थोड़ा सा कमीशन मिल सकता है, लेकिन आपकी कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment