अब आमिर खान की फ़िल्म ग़जनी का बनेगा पार्ट 2, आमिर खान और सूर्या दोनों करेंगे साथ काम, हिंदी और तमिल में बनेगी फ़िल्म

ravi
Oplus_131072

हेल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे ग़जनी 2 के बारे में, एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही हैं कि आमिर खान की फ़िल्म ग़जनी 2 को बनाया जाएगा और इसमें साउथ स्टार सूर्या और आमिर खान दिखने वाले हैं। वही इस फ़िल्म को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में बनाई जाएगी।

आजकल फिल्मों के सिक्कवल का दौर चल रहा हैं जबसे गदर 2 ने जमकर बॉक्सऑफिस पर कमाई की थी उसके बाद से हर बड़ी फिल्मों का सिक़वाल बनाया जा रहा हैं जैसे- बॉर्डर 2, सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3, और अब ग़जनी 2 को लेकर ख़बर सामने आई हैं।

प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना बनायेगे गज़नी 2

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले एक्टर अमीर खान इस फ़िल्म को लेकर निर्माताओं के संपर्क में हैं और इस ख़बर से आमिर के फैंस भी काफ़ी खुश हैं। बताया जा रहा हैं कि निर्माता ने आमिर खान को एक नया आईडिया भी दिया हैं इस फ़िल्म को लेकर।

हालांकि आगे बताया गया हैं कि इस फ़िल्म के स्टोरीबोर्ड तैयार करना चाहिए, वही अल्लू अरविंद साउथ के सुपर स्टार  सुर्या के साथ तमिल में ग़जनी 2 बनाने की पेशकश की हैं इस बात की पुष्टि सुर्या ने भी किया हैं ।

सनी देओल ने किया एक नया आगाज़

सुर्या ने कहा कि अल्लू अरविंद काफ़ी समय से इस सिक़वल को बनाना चाहते हैं और फाइनली उन्होंने अब उन्होंने मुझसे कहा कि क्या ये सिक़वल बन सकती हैं तो सुर्या ने कहा हम इसके बारे में सोच सकते हैं ।

अब इस पर बाते और काम भी शुरू हो गया हैं और इसपर अब एक्शन होना शुरू हो गया हैं और अब ये फाइनल हैं कि गज़नी 2 ज़रूर बनाई जाएगी।

तमिल और हिंदी दोनों में एक साथ होगी शूटिंग

एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया हैं कि गज़नी 2 तमिल और हिंदी दोनों में बनाई जाएगी और दोनों की शूटिंग भी एकसाथ की जाएगी। हालांकि इसका फ़ायदा और नुक़सान दोनों की बातें की जा रही हैं। जैसे जैसे फिल्में पैन इंडिया दर्शकों तक पहुच रही हैं उस हिसाब से अब फिल्मों का दायरा भी बढ़ता जा रहा हैं।

बिहार से मिलेगा 2 से 5 करोड़ का सब्सिडी

आमिर और सुर्या दोनों ने दिखाया दिलचस्पी

इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों स्टार ने अपनी अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं और इसपर हलचल शुरू हो गई हैं और अब दोनों स्टार को फाइनल स्क्रिप्ट का इंतज़ार हैं।

क्या आप भी ग़जनी 2 को लेकर हैं एक्ससिटेड तो कृपया कमेंट करके ज़रूर अपनी राय शेयर करें।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
1 Comment