बॉलीवुड में रोज रोज नए सितारे आते हैं उर कुछ ग़ायब हो जाते हैं कुछ ऐसे सितारों की आज बात करने वाले हैं जो कभी बॉक्सऑफिस पर धूम मचाते थे लेक़िन 2025 में आज वो बॉलीवुड से पूरी तरह ग़ायब हैं वो कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं और क्या उनकी वापसी फ़िर से बॉलीवुड में हो सकती हैं ? तो आइए बात करते हैं उन साथ स्टार्स के बारे में।
01. इमरान खान ( चॉकलेटी बॉय )
इमरान खान ने अपने करियर की शुरआत ” जाने तो या जाने न” फ़िल्म से की थी और अपने पहले ही फ़िल्म से वो युवाओं में छा गए थे और उन्हें चॉकलेटी बॉय भी कहकर बुलाया जाने लगा था लेक़िन लगातार फ़्लॉप होती फिल्में और निज़ी चुनौतियों के कारण वो काफ़ी समय से बॉलीवुड से नदारद हैं लेक़िन वापसी कर सकते हैं।

हालाँकि बताया जा रहा हैं कि वो एक बार फ़िर से बॉलीवुड में एंटर कर सकते हैं एक निर्देशक के तौर पर। वही बताया जा रहा हैं कि वो नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट के साथ फ़िर से एक्टिंग में भी वापसी कर सकते हैं। ये एक रोमांटिक कोमेडी फ़िल्म हैं जिसका निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं।
02. उदय चौपड़ा ( नाम बड़ा काम नही )
उदय चौपड़ा बहुत बड़े बैनर से ताल्लूक रखते हैं लेक़िन उसके बाबाज़ूद वो ग़ायब हूं उन्होंने केवल धूम सीरीज़ में ही दिखाई दिए उसके बाद से पूरी तरह ग़ायब हैं।
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका
हालांकि उनके बारे में बताया जा रहा हैं कि वो इस वक़्त अमेरिका में हैं और किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं वो अभी YRF एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं और YRF के प्रोजेक्ट्स को लेकर ही व्यस्त रहते हैं।
अब उन्होंने एक्टिंग लगभग छोड़ ही दिया हैं और प्रोडक्शन पर ज़्यादा फ़ोकस कर रहे हैं उन्होंने अपने करियर में मोहब्बतें और धूम जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
03. ज़रीन खान ( सलमान के साथ डेब्यू )
ज़रीन खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ फ़िल्म वीर से किया था उनको कटरीना कैफ़ की डुप्लिकेट भी कहा जाता था हालाँकि एक्टिंग को लेकर उनको काफ़ी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।
अब वो बॉलीवुड से दूर पंजाबी फ़िल्मो में बिज़ी हैं और साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं बताया जा रहा हैं कि वो व्यक्तिगत जीवन में, मॉडल और व्यवसायी शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं।
04. अमीषा पटेल ( गदर फेम )
अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत सुपर हिट फ़िल्म कहो न प्यार हैं से किया था और बॉलीवुड में अपना धाक जमा दी थी उसके बाद कई फिल्में की लेक़िन कोई ख़ास नही रहा लेक़िन गदर और गदर 2 ने उनको एक बार फ़िर बॉलीवुड में छाने का मौक़ा दिया।

थलपति विजय बने सबसे ज़्यादा एक्टिंग फ़ीस लेने वाले स्टार
लेक़िन गदर 2 के बाद से वो बॉलीवुड से ग़ायब हैं और बताया जा रहा हैं कि वो अब ज़्यादातर Occasional Event और Faishon शो, में नज़र आती हैं। अमीषा का नाम इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के साथ उनके रिश्ते ने आज भी प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
05. तुषार कपूर ( गोलमाल के बाद ग़ायब )
तुषार कपूर बॉलीवुड स्टार जितेंद्र के बेटे हैं और उनके कॉमिक टाइमिंग को काफ़ी पसन्द किया जाता हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सफ़ल फिल्मों से किया था लेक़िन बीच बीच मे उन्होंने कई फिल्में जैसे कंपनी जैसी फिल्में की जो काफ़ी पसंद किया गया था ।
हालांकि गोलमाल के बाद से उनके पास काम नही होने के कारण वो अब अपने फैमिली के साथ ही ज़्यादा समय बिताते हैं। और अपने प्रोडूक्शन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं ।
06. डेज़ी शाह
डेज़ी शाह भी सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी लेक़िन वो बॉलीवुड में टिक नही पाई, उन्होंने जय हो से शुरुआत किया था लेक़िन कोई छाप नही छोड़ पाई। बाद में वो कुछ और फिल्मों और वेब सिरीज़ में काम किया लेक़िन कुछ हासिल नही कर पाई।
आजकल वो रिजिनल फिल्मों में कोशिश कर रही हैं काम पाने की लेक़िन बॉलीवुड मेन स्ट्रीम से ग़ायब हैं डेज़ी शाह ने मिस डोम्बीवली का ख़िताब भी जीत था।।
07. मीका सिंह ( सिंगर )
मीका सिंह एक जानेमाने सिंगर हैं एक समय मे एक के बाद एक हिट पार्टी सॉन्ग देने वाले मीका सिंह अब संगीत की दुनिया में बहुत कम नजर आते हैं। उनके कुछ गाने काफ़ी हिट रहे हैं जैसे – उनके गानों में “बस एक किंग” (सिंह इज किंग), “मौजा ही मौजा” (जब वी मेट), “इब्न-ए-बतूता” (इश्किया), और “धन्नो” (हाउसफुल) प्रमुख हैं.
2025 में वो खुद की म्यूजिक कंपनी चलाते हैं और occasional shows करते हैं।
क्या दुबारा ये कलाकर वापस आ सकते हैं
वैसे बॉलीवुड में कुछ भी संभव हैं जिस तरह अमीषा पटेल ने गदर से वापसी की हैं वैसे ही ये कलाकर सही स्क्रिप्ट और मौक़ा मिलने पर वापस कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
बॉलीवुड एक तेजी से बदलती दुनिया है, जहां हर साल नए चेहरे आते हैं और पुराने छूट जाते हैं। लेकिन कुछ कलाकारों का एक अलग charm होता है। अगर उन्हें सही मौका मिले, तो ये फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना सकते हैं।
आपको इन सितारों में सबसे ज़्यादा कौन पसंद हैं और आपके किसको वापस देखना चाहते हो, आप अपनी राय कमेंट ज़रूर करें।
इन्हें भी पढ़ें –