2025 में उभरते सात स्टार किड्स – क्या इनके अंदर टैलेंट भी हैं ये केवल नेपोटीज़म का मिल रहा हैं फ़ायदा

ravi

बॉलीवुड एक ऐसा फील्ड हैं जहाँ नेपोटीज़म को लेकर हमेशा बातें होती रहती हैं यहाँ जब भी कोई नया चेहरा लॉन्च होता हैं तो सबसे पहले एक सवाल उठाया जाता हैं कि क्या इसके अंदर टैलेंट हैं या केवल स्टार किड्स होने का इनको फ़ायदा मिल रहा हैं।

2025 में भी सात स्टार किड्स ने बॉलीवुड में क़दम रखा हैं या अपनी उपस्थित दर्ज करवाई हैं तो आइए जानते हैं कि इन स्टार किड्स में वाकई कोई दम हैं या ये केवल नेपोटीज़म प्रोडक्ट्स हैं।

01. आर्यन खान ( शाहरुख खान का बेटा )

शाहरुख खान बॉलीवुड का सबसे सफ़ल एक्टर्स में से एक हैं और उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया हैं अब उनका बेटा आर्यन खान बॉलीवुड में क़दम रख रहे हैं हालांकि आर्यन ने एक्टिंग को नही बल्कि राइटिंग और डायरेक्शन को चुना हैं।

2025 में उनकी पहली  वेब सीरीज़ Stardom आनेवाली हैं इस सीरीज़ के ट्रेलर को काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स मिला हैं अगर कंटेंट में दम रहा तो बहुत जल्द वो अपने आप को बॉलीवुड में स्थापित कर लेंगे।

2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका

02. सुहाना खान ( शाहरुख खान की बेटी )

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, हालांकि इसने 2023 में ही अपना डब्यू The Archies से किया था और फ़िल्म को मिलेजुले  रिव्यूज़ मिला था जबकि सुहाना खान की स्क्रीन प्रजेन्स की तारीफ़ हुई थी

2025 में वो अपनी दूसरी प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी कर रही हैं हालांकि एक्टिंग में कुछ ख़ास नही हैं एक्सप्रेशन और डेप्थ की कमी हैं लेक़िन स्टार किड्स होने के कारण इनको मौक़ा मिलता जा रहा हैं लेक़िन सफ़ल होने के लिए काफ़ी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

03. इब्राहिम अली खान

सैफ़ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में अपना क़दम रख रहे हैं  हालांकि उनकी फ़िल्म की शूटिंग अभी चल रही हैं सम्भव हैं कि इस साल फ़िल्म  रिलीज़ हो जाये अब देखना होगा कि एक्टिंग में कितना दम हैं।

उनके पास सोशल मीडिया फॉलोवर्स लाखों में हैं लेक़िन एक्टिंग में कितना डेप्थ हैं वो आनेवाले समय मे जब उनकी फ़िल्म रिलीज़ होगी। हालांकि अपनी पहली फ़िल्म नादानियां से डेब्यू के बाद अब वो सरज़मीन से 2025 में वापसी करने वाले हैं जिसमें वो निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे।

अब भी उनका परफॉर्मेंस ऐसा नही हैं जिसकी बात की जाए। लेक़िन एक स्टार किड्स का फ़ायदा उनको मिल रहा हैं और फिल्में भी मिल रही हैं लेक़िन स्थापित होने के लिए एक्टिंग में डेप्थ लाना ही होगा।

04. अगस्त्य नंदा

अगस्तय नंदा ने भी अपनी पहली फ़िल्म  The Archies  से शुरुआत की थी और दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की, उनका लुक और शांत स्वभाव पसन्द किया जाता हैं और उन्हें सबसे अलग भी बनाता हैं लेक़िन क्या वो एक कॉमर्शियल स्टार बन सकते हैं – हालांकि उनकी एक्टिंग सधी हुई हैं लेक़िन उसमें Spark की ज़रूरत हैं।

The Great Indian Kapil Show – किसको मिलती हैं कितनी फ़ीस प्रति एपिसोड

05. शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फैशन  और  फोटोशूट में वो टॉप पर हैं और उनको निर्देशक करण ज़ोहर से भी काफ़ी सपोर्ट मिल रहा हैं उनकी अभी तक कोई फ़िल्म तो रिलीज़ नही हुई हैं लेक़िन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

तो क्या वो अपने आप को एक एक्ट्रेस के तौर पर साबित कर पायेगी जिसका जबाब हैं , विज़ुअल इम्पैक्ट तो ज़रूर हैं लेक़िन टैलेंट को प्रूव करना होगा। तब वो एक सफ़ल एक्टर बन सकती हैं।

06. खुशी कपूर

The Archies’ से debut करने वाली खुशी कपूर को critics से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि उनकी acting natural थी, फिर भी emotions में थोड़ी गहराई की कमी रही। उनके पास अपनी बहन जैसी mass appeal नहीं है, लेकिन उनकी sincerity नजर आई। एक्टिंग में ईमानदारी है, समय और सही फिल्में मिलें तो ग्रो करेंगी।

आपकी क्या राय हैं खुशी को लेकर्ज़ क्या वो एक सफ़ल एक्ट्रेस बन पाएगी ?

पश्मीना रोशन

पश्मिना रोशन – ऋतिक रोशन की कजिन, बहुत ही शांत पर  मेहनती हैं

पश्मिना रोशन ने बिना ज़्यादा शोर के, छोटे प्रोजेक्ट्स से शुरुआत की है। उन्होंने एक्टिंग की Gproper ट्रेनिंग ली है और theater background रखती हैं। 2025 में वो एक independent film में लीड रोल निभा रही हैं।

आपको बता दे कि इनके अंदर टैलेंट हैं  बस उनको बॉक्सऑफिस पर अपने आपको साबित करनी Talent है, बस एक strong break की ज़रूरत है।

क्या नेपोटीज़म स्टार बना सकती हैं

सच्चाई तो ये हैं कि नेपोटीज़म के बदौलत आपको ब्रेक जल्दी और आसानी से मिल सकता हैं लेक़िन एक स्टार बनने के लिए टैलेंट, मेहनत और पब्लिक का acceptence ज़रूरी हैं वही कुछ स्टार्स किड्स हैं को

कुछ स्टार किड्स हैं जो केवल दिखावा करने में ज़्यादा मशगूल रहते हैं लेक़िन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने आने दम पर अपने आप को साबित किया हैं।

जनता की राय

सुहाना के पास स्पार्क हैं बस सही डायरेक्टर मिलना चाहिए

आर्यन खान का डायरेक्शन जर्नी इंटरेस्टिंग लग रहा हैं

इब्राहिम खान का लुक promising हैं अब कंटेंट देखना बाकी हैं

ये हैं सोशल मीडिया पर जनता की कुछ राय।।

आपके अनुसार इन स्टारकिड्स में से कौन सबसे promising है?
कमेंट में जरूर बताइए और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें!

निष्कर्ष (Conclusion):

2025 में स्टारकिड्स को लेकर mixed sentiments हैं। कुछ के अंदर टैलेंट झलकता है, कुछ सिर्फ फेमस चेहरों के नाम पर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन आख़िर में, पब्लिक ही तय करेगी कि कौन टिकेगा और कौन fade होगा।

आपकी क्या राय हैं इन स्टार्स किड्स के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

2025 में ये पांच बॉलीवुड सुपर स्टार नही कर रहे हैं फ़िल्म- क्या हैं कारण, क्या ख़त्म हो रहा हैं उनका दौर

Share This Article
Leave a comment