आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स- Top Music School of Lucknow

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं लखनऊ के One of the Best म्यूजिक स्कूल, आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के बारे में जिसकी  स्थापना 2008 में किया गया था काफी बेहतरीन स्कूल है लखनऊ का आप इसको जवाइन कर सकते हो और म्यूज़िक की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हो।

आइए जानते हैं इस इंस्टिट्यूट के बारे में पूरे  विस्तार से कि इसमें क्या खासियत है और  आप कैसे जवाइन कर सकते हो ,आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एक पहला इंस्टिट्यूट है जो 2013 में पहली बार बीआरएसएम यानी कि लंडन के द्वारा जो एग्जाम होता है म्यूजिक का वो आयोजित करवाया था अंतरराष्ट्रीय जिसे इंटरनेशनल कह सकते हैं जो पहली बार किया गया था साथ ही ये इंस्टिट्यूट 2023 में उत्तर भारत और दक्षिण भारत में सबसे बेहतरीन अंक प्रदान करने वाला इंस्टिट्यूट भी है

Credit – AIPA

इस इंस्टिट्यूट में आपको जो भी फैकल्टी मेंबर वो काफी टैलेंटेड होते हैं काफी एक्सपीरियंस लोग होते हैं जो आपको यहां पे ट्रेंड करते हैं ये इंस्टिट्यूट आपको अलग-अलग तरह की कोर्सेस कराते हैं जहां पे आपको म्यूजिक प्रोडक्शन, ऑडियो प्रोडक्शन इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शन, मिक्सिंग एडिटिंग, मास्टरिंग एंड साउंड फॉर मीडिया ये सारे कोर्सेस यहां पे कराए जाते हैं और साथ में यहां पे आपको सेम पहले इंस्टिट्यूट की तरह यहां पे भी प्राइवेट और ग्रुप क्लासेस की व्यवस्था है

अगर आपको कोई दिक्कत होती तो आप प्राइवेट क्लास भी जवाइन कर सकते हो और साथ में यहां पे आप पियानो म्यूजिक हार्मोनियम तबला इस तरह के जो इंस्ट्रूमेंट होते है जो खास कर लोग सीखना चाहते हैं वो सारे इंस्ट्रूमेंट्स यहां पे सिखाए जाते हैं तो आपके लिए भी ये बेहतर ऑप्शन सावित हो सकता है

Credit – AIPA

इससे पहले मैंने मेट्रोनॉम म्यूजिक स्कूल के बारे में बताया था। दोनों की क्राइटेरिया अगर हम देखें तो ऑलमोस्ट दोनों सेम है कुल मिला के देखें तो इंस्टिट्यूट का सेम फॉर्मेट है तो अब आपको डिसाइड करना है कि आप कौन से इंस्टिट्यूट को चुनना पसंद करते हो, कौन आपके नजदीक है कहां के लिए आप ज्यादा कन्वेनिएंट फील कर पा रहे हो ।

इसका भी टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक सारे क्लासेस चलते हैं और साथ में आप दिए हुए फ़ोन नंबर और वेबसाइट है उस पर कॉल करके जो भी इंक्वायरी है जो भी क्वेरी आप कर सकते होऔर आपको बताना मैं भूल गया कि पहला जो इंस्टिट्यूट था वो भी संडे को क्लोज रहता है जनरली सारे जो इंस्टिट्यूट है वो संडे को क्लोज ही रहता है

अगर आप वीडियो देखना चाहते हो, इस स्कूल से रिलेटेड तो आप हमारे YouTube Channel  Bollywood Help Center चैनल पर देख सकते हो।

इन्हें भी पढ़ें –

Metronome Best Music School Lucknow – लखनऊ का बेस्ट म्युज़िक स्कूल

Share This Article
Leave a comment