“भूत मंडली” के लीड एक्टर अनुज कुमार की चर्चे होना लाज़मी हैं

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जो पेशे से एक्टर हैं और उनकी आनेवाली बेबसीरीज़ को लेकर आजकल काफ़ी चर्चें में हैं। तो आइए जानते हैं क्यों हो रहे हैं हैं अनुज कुमार वायरल।

अनुज कुमार झारखंड के साहेबगंज से तालुक रखते हैं और वो काफ़ी अच्छे फ़ैमिली से आते हैं उनकी फ़ैमिली वेल एडुकेटेड फ़ैमिली हैं लेक़िन अनुज कुमार का एक्टिंग से लगाव उन्हें मायानगरी मुम्बई तक ले आयी।

Actor Anuj Kumar

अनुज का एक्टिंग का शौक़ तब परवान चढ़ा जब वो दिल्ली में अपने कॉलेज के दौरान नाट्य कला मंच से जुड़े। उसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब उन्हें एक्टर ही बनना हैं।

अनुज कुमार कर चुके हैं बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम

हालांकि आजकल अनुज अपनी वेबसेरीज़ को लेकर काफ़ी चर्चें में हैं लेक़िन इससे पहले वो कई बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने राजकुमार राव, रघुबीर यादव, गुलशन ग्रोवर, परीक्षित साहनी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

डायरेक्टर अजय कैलाश यादव की फ़िल्म “ओए भूतनी के” रिलीज़ को तैयार

उन्होंने इंडियाज़ मोस्ट वान्टेड, सुकन्या, आफिस ऑफिस, कोई अपना सा जैसे फ़ेमस धारावाहिक में काम करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हैं। वही अगर फ़िल्म की बात करें तो अनुज ” बॉयज तो बॉयज़ हैं” और पकाऊ जैसी फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाया हैं।

अनुज पढ़ाई के बाद आईएएस बनाना चाहते थे लेक़िन बन गए एक्टर

वो कहते हैं कुछ चीज़ें पूर्वनिर्धारित होती हैं अनुज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं वो एक शिक्षित परिवार से आते हैं तो वो भी पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहते थे जिसके लिए वो दिल्ली पढ़ाई के लिए भी गये थे।

Anuj Kumar

लेक़िन ऊपरवाले की कुछ और ही मर्ज़ी थी वहीं से वो नाट्य कला मंच से जुड़े और फ़िर एक्टर बनने का सफ़र शुरू हो गया, और आज वो एक अपनी पहचान रखते हैं।

अनुज ने बताई एक्टिंग के सफ़र की कहानी

अनुज ने बताया कि परिवार में सबलोग चाहते थे कि मैं पढ़ाई पूरी करके IAS की तैयारी करू और जिसके लिए मैं दिल्ली गया भी, लेक़िन होनी को कुछ और मंज़ूर था, वहाँ मैंने नाट्य कला मंच जॉइन किया।

लेक़िन उससे पहले ही मेरे अवचेतन मन में कही  न कही एक्टिंग को लेकर कुछ कुछ चल रहा था क्योंकि जब मैं सात साल का था तभी एक सर्कस में जोकर कि हरक़तों को देखकर एक्टिंग के प्रति लगाव हो गया था।

बहुत जल्द अनुज “भूत मंडली” में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे

अब आजकल अपनी आनेवाली वेबसेरीज़ “भूत मंडली” को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज़ हैं जिसमें आपको अनुज के एक्टिंग के अलग अलग पहलू देखने को मिलेगा।

ये सीरीज़ देव पासवान के द्वारा निर्देशित हैं जिसे प्रज्ञा फिल्म्स ने निर्माण किया हैं इस सीरीज़ की शूटिंग उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में शूटिंग की गई हैं।

इस सीरीज़ में अनुज कुमार के साथ गोविंद नामदेव, नीरज शूद, मुकेश भट्ट , लीना जुमानी, परिष सिंह, अजय पाल, पूजा सक्सेना जैसे कलाकारों ने काम किया हैं। ये सीरीज़ जल्दी ही OTT पर आनेवाली हैं।

अगर आप हॉरर और कॉमेडी के शौकीन हैं तो ये आपको काफ़ी पसंद आनेवाली हैं जिसमें फुलटू एंटरटेनमेंट के साथ आपको डराया भी जाएगा।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

जय हिंद

धन्यवाद

.

Share This Article
Leave a comment