Hips Don’t Lie के 20 साल पूरा होने पर 48 की सकिरा ने अपने डांस से महफ़िल लूट ली

ravi

फ़ेमस पॉप स्टार Shakira ने एक बार फ़िर से चर्चे में हैं मेट गाला 2025 से वो काफ़ी सुर्खिया बटोर रही हैं उनका कई सारे प्रोग्राम भारतीय सिंगर दलजीत दोसांझ के साथ हुई हैं और वो एक बार फ़िर से काफ़ी वाइरल हो रही हैं इस बार वो एक बार फ़िर से 20 साल पहले रिलीज़ हुआ गाना “हिप्स डोंट  लाई” को लेकर चर्चे में हैं ।

शकीरा ने  “द नाईट शो” में एके बार फ़िर से अपने सुपर हिट सांग Hips Dont Lie पर जमकर डांस किया और अपने फैंस को सरप्राइज दिया हैं और उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा हैं इस शो को कॉमेडियन जिमी फॉलोन ने होस्ट किया हैं।

Hips Dont Lie के बीस साल पूरे होने पर हुआ था ये प्रोग्राम

सकिरा के इस गाने के 20 साल पूरा होनर पर इस गाने का प्रोग्राम का आयोजन किया गया था बीस साल बाद जब शकीरा ने इस गाने पर अपने ठुमके लगाए तो दर्शक झूम उठे और नाचने लगे। दर्शकों को एक और सरप्राइज तब मिला, जब रैपर और सिंगर वायक्लेफ जीन भी परफॉर्म करने पहुंचे, शकीरा का डांस देखकर फैंस अब अलग अलग कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय शेयर कर रहे हैं।

एक दर्शक ने कमेंट किया कि जब ये गाना आया था उस समय वो मात्र 10 साल के थे और ये गाना देखकर आँखों मे आंसू आ गए। वही एक दूसरे ने कमेंट किया कि ये शानदार गाना हैं  और इसका परफॉर्मेंस कभी भी पुराना नही हो सकता। उन्होंने आगे लिखा बीस साल बाद भी वही आग  और जुनून हैं शकीरा में और ये बिल्कुल अविश्वसनीय हैं।।

ये गाना आज भी टॉप पर बना हुआ हैं

शकीरा का ये गाना ट्रैक आज भी सबसे बड़ा हिट बना हुआ हैं  क्योंकि रिलीज़ के बाद आज भी ये टॉप चार्ट में शामिल हुआ हैं ये शकीरा का पहला गाना हैं जो यूएस के बिल बोर्ड में 100 में नंबर 1 पर पहुँचा  और दुनिया के दूसरे 55 देशों में भी टॉप पर रहा।। इस गाने को YouTube पर 1.5 बिलियन व्यूज मील हैं और वही इस गाने पे जो रीमिक्स गाने बने हैं वो भी मिलियन में व्यूज गेन किया हैं।

क्या आपने ये शो देखा हैं आपको कैसी लगी कृप्या कमेंट ज़रूर करें।  हमारे इस ब्लॉग पर मिलता रहेगा और फ़िल्म से जुड़े वीडियो, और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। आप हमारे instagram पर भी अपनी राय कमेंट कर सकते हो।

Share This Article
Leave a comment