कंगना ने दिया धमकी
आज इस पोस्ट में बात करेंगे बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में। कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पे जबाब दिया हैं उन्होंने संजय राउत को आड़े हाथों लिया हैं ।
Image source – instagram
कंगना रनौत बॉलीवुड की एक मुखर अभिनेत्री है। वो अपनी बात बेबाकी से रखती है। सुशांत सिंह के आत्म हत्या के बाद से वो काफी सुर्खियों में रहती है। हमेशा निडर होकर वो बात करती है। Nepotism के खिलाफ उसने हमेशा आवाज़ उठाई है। यही कारण है कि इन दिनों कंगना और मुम्बई पुलिस के साथ साथ वहां के कुछ बड़े नेताओं के निशाने पे रहती है
इसी कड़ी में कंगना ने संजय राउत को अपने ट्वीट के ज़रिये जबाब दिया है। संजय राउत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि मुम्बई मराठी मानुष के बाप की ही है और जिन्हें ये मंज़ूर नही है वो अपना बाप दिखाये। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध करके ही दम लेगी। प्रॉमिस। जय हिंद जय महाराष्ट्र।
कंगना रनौत ने किया पलटवार
इसपर पलटवार करते हुए कंगना ने ट्वीट किया है और लिखा है किसी के बाप का नही है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पे कहती हूं मैं मराठा हु , उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे ?
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी लगाया आरोप
इससे पहले महाराष्ट्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि कंगना जिस तरह से मुम्बई पुलिस पे आरोप लगा रही है और उसकी बदनामी कर रही है उसके अनुसार कंगना को मुम्बई में रहने का कोई अधिकार नही है।
कंगना तब विवादों में आ गयी थी जब उसने कहा था कि वो बॉलीवुड के ड्रग लिंक के बारे में जानती है उसने एक ट्वीट किया था जिसमे नार्कोटिक्स ब्यूरो को मदद करने की बात कही थी। बशर्ते उसे पूरी सुरक्षा दिया जाए।
Image Source – Instagram
इसपे बीजेपी के लीडर राम कदम ने सवाल उठाया था
तब कंगना ने कहा था कि उसे सेन्ट्रल सरकार या हिमाचल सरकार से सुरक्षा प्रदान किया जाए। मुम्बई पुलिस से उसे डर है इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर इतना ही डर है तो मुम्बई न आये।
इसके बाद कंगना ने एक बयान दिया था कि मुम्बई अब उसे पीओके के जैसा लगता है।
हलाकि कंगना के इस बयान पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने असहमति जताया है। और उनका कहना था कि मुंबई से उन्हें प्यार हैं।
True Facts of Bollywood
असहमत लोगो मे रेणुका शहाणे, दिया मिर्जा, सोनू सूद, रितेश देशमुख और फरहा खान अली शामिल है
यही से शिवसेना और कंगना के बीच बाद विवाद चलता रहता है।
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कई लोग मुझे मुम्बई आने से रोक रहे है मुझे धमकी दी जा रही है मुंबई न आने की।
इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं 9 सितम्बर को मुम्बई आऊंगी और एयरपोर्ट से समय भी पोस्ट करूंगी। देखती हूं किसके बाप में हिम्मत है जो मुझे रोक ले।
आपको क्या लगता है कंगना को मुम्बई में एंटर करने से रोका जाएगा ?
आप भी कमेंट करके बताए कि आप क्या सोच रहे है ?