अपने जमाने के सुपर स्टार और स्टाइलिस्ट एक्टर जैकी एक बार फ़िर से छोटे पर्दे पर एक्टिव होने जा रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं। एक बार फ़िर बीस साल बाद जैकी श्रॉफ़ करेंगे संजय लीला भंसाली के साथ काम। सोशल मीडिया के अनुसार वो बहुत जल्द जैकी श्रॉफ़ वेबसेरीज़ में एक्टिंग करते नज़र आएंगे। तो आइए जानते हैं पूरे विस्तार से। Jackei Shroff will start acting again.
बीस साल पहले संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाया था जिसमें शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ़ मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। अब ख़बर के अनुसार फ़िर से 20 साल बाद संजय ने दादा को अपने वेबसेरीज़ हिरामण्डी में शामिल किया हैं। इस वेबसेरीज़ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, और फरीद ज़लाल जैसे कलाकार पहले से शामिल हैं।
नेटफ्लिक्स के साथ संजय लीला भंसाली ने शुरू किया हीरामंडी
गंगुबाई कठियाबाड़ी जिसमें आलिया भट्ट, अजय देवगन , विजय राज जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फ़िल्म के बाद संजय लीला भंसाली ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेबसेरीज़ हीरामंडी नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया हैं जिसमें जैकी श्रॉफ़ ने भी काम किया हैं। 2022 में आयी फ़िल्म देवदास के बाद दादा ने भंसाली के साथ कोई काम नही किया हैं। अब बीस साल बाद वो वेबसेरीज़ में फ़िर से दिखाई देंगे।
हीरामंडी की काफ़ी शूटिंग कम्पलीट
हीरामंडी एक वेबसेरीज़ हैं जिसे नेटफ्लिक्स ने संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर बना रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि इस सिरीज़ के निर्माता ने हीरामंडी की बहुत सारे पार्ट्स की शूटिंग कर चुके हैं और एक बार फ़िर बसे नई कास्टिंग की शुरुआत शुरू कर दिया गया हैं। एक अलग लुक देने के लिए सिरीज़ के लिए नए सेट का निर्माण किया जा रहा हैं।
नेंटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पे की घोषणा
OTT प्लेटफॉर्म में अग्रणी नेंटफ्लिक्स ने आने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दिया हैं कि संजय लीला भैसाली की सिरीज़ हीरामंडी नेंटफ्लिक्स पर आ रही हैं, और हम इसको लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। नेंटफ्लिक्स ने आगे बताया कि ये बताने की ज़रुरत नही हैं कि हम कितने उत्साहित हैं क्योंकि हमारे साथ संजय लीला भंसाली इस नेंटफ्लिक्स के महाकाव्य के मूल कड़ी के लिए हमारे साथ काम कर रहे हैं।
हीरामंडी काफ़ी शुर्खियो में हैं
नेंटफ्लिक्स के इस सिरीज़ की काफ़ी चर्चा हो रही हैं क्योंकि इसमें बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स काम कर रहे हैं और इस सिरीज़ की कहानी भी बिल्कुल लीक से हटकर हैं। जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। तो हम सबको इंतज़ार रहेगा इस सिरीज़ का। पूरी टीम को बॉलीवुड हेल्प सेंटर की तरफ़ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई।।
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
The content on torqueusa.com can offer more details.
I just like the helpful information you provide in your articles
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.