साउथ की ऑफिसियल हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ का गाना ने मचाया धमाल, ऋतिक ने डॉक्टर्स की बात को ग़लत साबित किया

ravi

सैफ़ अली खान और ऋतिक रोशन की आने वाली साउथ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक विक्रम वेधा का गाना ने धमाल मचा दिया हैं। फ़िल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर में ऋतिक और सैफ़ ख़तरनाक स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का गाना अल्कोहिया ने बबाल मचा दिया हैं इस गाने में ऋतिक काफ़ी बढ़िया डांस करते नज़र आ रहे हैं और डांस को लोग काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं। मनोज मुंतसिर का लिखा हुआ गाना का कोरियोग्राफी भी काफ़ी बेहतर किया हैं हैं। इस तरह के एक्शन और डांस सीन करके ऋतिक ने 22 साल पहले दिए डॉक्टर्स के चेतावनी को भी ग़लत साबित कर दिया हैं।

अल्कोहॉलिया सॉन्ग

ऋतिक ने किया एक इवेंट में खुलासा

एक्टर ने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत ‘ कहो न प्यार हैं’ से किया था जो एक ब्लॉक बस्टर हिट फ़िल्म साबित हुई हैं। फ़िल्म में ऋतिक के साथ अमीषा पटेल थी। फ़िल्म एक बेहतरीन लव स्टोरी के साथ एक्शन और डांस बहुत ही बढ़िया था। इस फ़िल्म का एक गाना “एक पल का जीना” काफ़ी फेमस हुआ था यहाँ तक कि आज भी इस गाना का क्रेज़ हैं और पॉपुलर डांस नंबर में गिना जाता हैं । इस गाने से पहले ही डॉक्टर ने ऋतिक को बताया था कि वो कभी भी एक्शन और डांस नही कर पाएंगे क्योंकि उनका शरीर उस लायक नही हैं। उनका हेल्थ कंडीशन भी उस लायक नही हैं। लेक़िन एक्टर ने अपने ऊपर काफ़ी मेहनत किया और डॉक्टर के कही बात को झूठा साबित कर दिया।

NOW THANK GOD IN CONTROVERSY

धूम, कृष, वॉर और विक्रम वेधा जैसी एक्शन फिल्में किया

ऋतिक से पूछने पर वो ख़ुद इस बात का खुलासा किया कि वाकई डॉक्टर ने उन्हें वार्न किया था लेक़िन मैंने अपने ऊपर काम किया , अपने शरीर का पूरा ख्याल रखा और अपने आपको उस लायक बनाया , जहाँ धूम, कृष, वॉर और विक्रम वेधा जैसी एक्शन फ़िल्म मैंने किया हैं और आज डॉक्टर की कही बातों का कोई असर नही हुआ हैं मेरे ऊपर।

तमिल फ़िल्म का हिंदी वर्जन हैं विक्रम वेधा

विक्रम वेधा 2018 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म का हिंदी रीमेक हैं जिसमें साउथ के स्टार विजय सेतुपति और आर माधवन जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था पुष्कर और गायत्री ने। वही हिंदी रीमेक में ऋतिक के अपोज़िट राधिका आप्टे, और रोहित सर्राफ़ नज़र आएंगे।

सलमान और चिरंजीवी का धमाका- थार मार ठक्कर मार

30 सितम्बर को होगी रिलीज़

फूल टु एक्शन और डायलॉग से भरपूर ये फ़िल्म 30 सेप्टेम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही इसका एक गाना अल्कोहॉलिया ने धूम मचा दिया हैं। ऋतिक के डांस देखकर फैंस काफ़ी उत्साहित हैं और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफ़ी excitesd हैं। अब जब ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड की रुकी हुई गाड़ी को धक्का देने का काम किया हैं तो अब देखते हैं विक्रम वेधा, थैंक गॉड जैसी फिल्में कितना अच्छा बॉक्सऑफिस ले परफॉर्म कर पाती हैं।

क्या आपने ऋतिक के डांस देखा हैं क्या आपको भी उनके इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार हैं तो कमेंट करके ज़रूर बतायें।।

Share This Article
Leave a comment