ब्रह्मास्त्र पर कंगना का निशाना, कंगना ने करण जौहर तक को नही छोड़ा

ravi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फ़िल्म ब्रह्मास्त्र जो कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं। फ़िल्म को लेकर अलग अलग मत हैं कोई इसे फ़्लॉप बता रहा हैं तो कोई इसे हिट। इसी बीच ब्रह्मास्त्र पर कंगना का निशाना को लेकर एक्ट्रेस एक बार फ़िर से चर्चा में हैं और मीडिया में भी इस बात की काफ़ी चर्चे हो रही हसीन। अयान मुख़र्जी के द्वारा निर्देशित फ़िल्म का ओपनिंग काफ़ी अच्छा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म को बनाने में चार सालों के वक़्त लगा हैं और ये पार्ट वन हैं शिवा। ऐसी बीच कंगना रनौत ने फ़िल्म को लेकर टिप्पणी की हैं जो काफ़ी चर्चा का विषय हैं। तो आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा हैं इस फ़िल्म को लेकर।।

कंगना ने मेकर्स को आड़े हाथों लिया ,कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पे कई स्टोरी पोस्ट किया हैं जिसपर उन्होंने

बॉलीवुड की लेडी सिंघम, और अपनी बेबाक़ राय रखने के लिए मशहूर कंगना ने आने इंस्टाग्राम पे कई स्टोरी पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने फ़िल्म के मेकर्स को आड़े हाथों लिया हैं। ब्रह्मास्त्र पर कंगना का निशाना उन्होंने मेकर्स को फ़र्जी और झूठा बताया हैं। एक्ट्रेस ने लिखा हैं- ऐसा तब होता हैं जब आप लोगों से सच छिपाने की कोशिश की हैं। कारण जौहर हर शो में लोगों से कहते हैं की रणबीर और आलिया बहुत बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुख़र्जी जीनियस डायरेक्टर हैं। बार बार जब एक झूठ को परोसा जाता हैं तो लोग उसे सच मानने लगते हैं।

Kangana ne kiya brahmashtra ka virodh
Instagram Story of Kangana

आगे उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र का बजट 600 करोड़ हैं और फ़िल्म का डाइरेक्टर ऐसा हैं जिसने आज तक एक भी अच्छी फ़िल्म नही बनाया हैं। इस फ़िल्म के लिये फंड जुटाने के लिए फॉक्स स्टूडियो को ख़ुद को बेचना पड़ा, और कई स्टूडियोज इस फ़िल्म की वज़ह से बंद पड़ा हैं।

अयान मुखर्जी की तारीफ़ करने वाले को जेल भेजना चाहिए

कंगना ने दूसरी स्टोरी में लिखा हैं — जो लोग अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन सबको तुरंत जेल भेज देना चाहिए। अयान ने फ़िल्म को बनाने में 12 साल लगाया, 14 कैमरामैन को बदल दिया, 85 अस्सिस्टेंट डाइरेक्टर को बदला, और 400 दिन से ज़्यादा समय तक शूटिंग किया और अन्ततः 600 करोड़ पानी में डाल दिया। और आख़िरी समय मे फ़िल्म का नाम बदलने को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाया। इस तरह के झूठे लोग को अगर जिनियस कहा जाए तो ये एक सोची समझी रणनीति हैं।

Director R. BalkI’s Film Chup

करण जौहर पे भी बरसी

kangana ne kiya karan johar ka virodh
Kangana Instagram Story

अपनी बात को बेबाक़ तरीक़े से कहने वाली कंगना यही नही रुकी उन्होंने अपने अगले पोस्ट को कारण जोहर को टैग करते हुए लिखा — करण जौहर से पूछा जाना चाहिए की वो फ़िल्म की स्क्रिप्ट से ज़्यादा लोंगो के सेक्स लाइफ ज़्यादा क्यों इंटरेस्टेड रहते हैं। वैसे भी वो स्वीकार कर चुके हैं कि वो अपने फ़िल्म के लिए रिव्यु, स्टार और झूठे कलेक्शन नंबर खरीदते हैं। इस सब के कारण कंगना को करण का सबसे बड़ी दुश्मन बताया जाता हैं।

आपको बता दे इस स्टोरी पोस्ट के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया आना शुरू हो गए हैं। वैसे भी बॉलीवुड अब हर बात को लेकर दो भागों में बटा रहता हैं। कंगना हमेशा अपनी मन की बात खुलकर रखती हैं, इससे पहले भी शिवसेना के संजय राउत और कंगना में काफ़ी तीख़ी बहस हुआ था।।

फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में हमने कंगना रनौत के रिव्यु के बारे में जाना, क्या आप कंगना के बातों से सहमत हैं क्या ? अपना मत ज़रूर कमेंट करके बताये।।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment