IPRS क्यों लेखक, कम्पोज़र और पब्लिशर को पैसे (Royalty)देती हैं आप भी ले सकते हैं

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं IPRS के बारे में ये क्या हैं और क्यों लेखक, कम्पोज़र, औए पब्लिशर को समय समय पर पैसे देती हैं। हालांकि मैंने इसपे कई सारे वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पे बनाया हैं।

आपको बता दे कि IPRS का मतलब हैं (इंडियन परफार्मिंग राइट्स सोसाइटी ) ये एक संस्था हैं जो आपके क्रिएशन के बदले आपको रॉयल्टी मनी समय समय पर देती रहती हैं। या संस्था का मेंबर कोई भी बन सकता हैं जो लिरिक्स राइटर हैं, या जो गाने को कंपोज़ करता हैं और जो गाने को पब्लिश करता हैं।

इसका मेम्बरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता हैं और वन टाइम मेम्बरशिप फ़ीस भरनी होती हैं उसके बाद आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाता है। जब सब सही होता हैं तब आपको IPRS का मेम्बरशिप दे दिया जाता हैं।

इसके ऊपर कैसे मेम्बरशिप लेते हैं मैंने बहुत ही आसान भाषा में अपने चैनेल पेर वीडियो बनाया हैं आप उसको देखके फ़ॉर्म भर सकते हो और आप भी मेंबर बन सकते हों।लेक़िन आज जानेंगे कि हमें रॉयल्टी क्यों दिया जाता हैं

IPRS रॉयल्टी क्यों और कितना देती हैं

IPRS समय समय पर अपने मेंबर्स को उनके द्वारा बनाये गए गाने पर रॉयल्टी देती रहती हैं जब एक राइटर गाना लिखता है और जब एक कम्पोज़र उसको कंपोज़ करता हैं और जब पब्लिशर जो इस गाने को पब्लिश करता हैं तो जहाँ जहाँ गाना बजता हैं वहाँ से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और फ़िर वो अपने मेंबर्स को उनके द्वारा दिये गए अककॉउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर देती हैं।

अब सवाल उठता हैं कि कितना पैसा मिलता हैं तो बता दु की आपको पैसा आपके द्वारा सबमिट किये गए गाने पर जितना व्यूज आता हैं उस हिसाब से आपको पैसा दिया जाता हैं।बहुत सारे लोगों का सवाल रहता हैं कि कितना पैसा मिलता हैं तो इसका ज़बाब मैं ऊपर दिया हैं सबकुछ आपके गाने के परफॉर्मेंस के ऊपर निर्भर करता हैं।

IPRS रॉयल्टी कब और कब देती हैं ?

आपको बता दे कि रॉयल्टी IPRS समय समय पर भेजती रहती हैं जब आपके गाने पर जो व्यूज आता है  और जब उनकी टीम रॉयल्टी कलेक्ट कर लेती हैं तो आपको भेज दिया जाता हैं । लगभग हर तीसरे महीने आपको रॉयल्टी भेजी जाती हैं लेक़िन ये निर्भर करता हैं IPRS पर।

कभी कभी आपको हर दो महीने में भी आती हैं तो ये उनका ऑफिसियल रूल्स हैं बस आप इतना याद रखें जब आपके गाने पर जो रॉयल्टी बनती हैं और जब IPRS की टीम उस मनी को कलेक्ट कर लेती हैं तो फ़िर आपको वो पैसा आपके  अककॉउंट में भेज दिया जाता हैं।

IPRS के मेम्बेर्स आप भी बन सकते हैं

अगर आप एक राइटर, कम्पोज़र या पब्लिशर हैं तो आप भी इसका मेंबर बन सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। www.iprs.org पर जाए और वहाँ become member पर क्लिक करें और प्रोसेस को फॉलो करें अगर कुछ प्रॉब्लम हो तो आप हमारे YouTube चैनल पे कई सारे वीडिओज़ हैं आप देख सकते है ।

उसके बाद भी कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट कर सकते हों, आप इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते है मैं जितनी जल्दी हो मैं आपको ज़बाब देने की कोशिश करूंगा।।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे  चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
Leave a comment