सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बन सकती हैं शेरशाह

ravi

फ़ौजी के रुतवा से बड़ा कोई रुतवा नही होता हैं। वर्दी के शान से बड़ी कोई शान नही होती और देश से बड़ा कोई धर्म नही होता।

ये डायलॉग हैं आने वाली फिल्म शेरशाह की जो 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी। कोरोना के कारण इस फ़िल्म को थिएटर में रिलीज़ नही किया जाएगा। हालांकि फिल्म थिएटर में रिलीज़ होती तो और बेहतर होता । इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हैं।

Image Source Google – The Indian Express

इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखके ऐसा लगता हैं कि ये फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्म साबित हो सकती हैं। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के दमदार डायलॉग हैं जिसे आप ट्रेलर में देख सकते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की दमदार एक्टिंग की झलक

बात करें अगर सिद्धार्थ के एक्टिंग की तो कोई भी एक्टर खराब नही होता हैं ज़रूरत होती हैं उसके अंदर छुपे प्रतिभा को उभारने की। जिसे बखूबी उभरा हैं साउथ के डायरेक्टर विष्णु वर्धन ने । सिद्धार्थ सुडेंट्स ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में पदार्पण किये थे।

लेकिन आज तक उनकी एक्टिंग को वो सराहना नही मिली जिसके वो हक़दार हैं लेकिन इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनके परफॉरमेंस को देखकर ये कहा जा सकता हैं कि शेरशाह उनके करियर की अबतक की बेहतरीन परफॉरमेंस वाली फिल्म बन सकती हैं।

Image Source – Sidharth Malhotra Instagram

फ़िल्म की पृष्ठभूमि

शेरशाह एक बायोपिक फ़िल्म हैं जो 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित हैं। इस युद्ध के मुख्य नायक विक्रम बत्रा के शौर्य और अदम्य साहस को दिखाया गया हैं।

विक्रम बत्रा पालमपुर के रहने वाले थे और सेना में मेज़र के पद पे थे कारगिल के युद्ध में उन्होंने अपने वीरता और साहस से दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे।

जिसके कारण दुश्मन को मोह की खानी पड़ी थी और इस साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। दुश्मन से लड़ते-लड़ते वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा विक्रम बत्रा के करैक्टर को निभा रहे हैं फ़िल्म में उनके दमदार डॉयलोग देशभक्ति का जज्बा रखने वालों को देशभक्ति की भावना जगा देगी।

कियारा आडवाणी की भूमिका

फ़िल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। रियाल लाइफ में विक्रम बत्रा की प्रेमिका थी जो उनके शाहिद होने के बाद घोषणा की थी कि वो आजीवन शादी नही करेगी।

फ़िल्म में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेमिका में नज़र आ रही हैं देशभक्ति फ़िल्म में रोमांस का तड़का भी लगाया गया हैं।

फ़िल्म की कहानी को लिखा संदीप श्रीवास्तव ने, अपने दमदार लेखनी से राइटर ने फ़िल्म को बखूबी सजाया हैं जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती हैं।

फ़िल्म का टेक्निकल पक्ष भी बहुत ही बेहतरीन हैं। फ़िल्म की लाइटिंग, डी आई , एडिटिंग सब पर डायरेक्टर ने बहुत ही मेहनत करवाया हैं।

निष्कर्ष

ओवरऑल फ़िल्म के ट्रेलर से साफ़ हैं कि शेरशाह एक बेहतरीन फ़िल्म साबित होगी। एक दिन पहले ट्रेलर अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पे रिलीज़ किया गया हैं और अबतक लगभग 32 मिलियन व्यूज मिले हैं।

ट्रेलर देखने के बाद क्या आप फ़िल्म को देखेंगे। आपको कैसी लगी सिद्धार्थ की एक्टिंग आप कमेंट करके ज़रूर बताये।

धन्यवाद

Share This Article
2 Comments