आज इस पोस्ट में बात करेंगे की आप Editing में अपना करियर कैसे बना सकते हो ? अगर आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो एडिटिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं आपके लिए। कम समय में आप इसे सिख सकते हो और एक प्रोफेशनल एडिटर बन सकते हो , और आप इसमें करियर भी बना सकते हो।
Editing क्यों किया जाता हैं ?
किसी भी project चाहे वो फ़िल्म हो, सीरियल हो, या कोई भी video project हो बिना editing के complete नही माना जाता हैं। Editing का मतलब संपादन होता हैं यानी कि काटना। Editing post production का पार्ट होता हैं। आज हम फ़िल्म एडिटिंग पे focous करेंगे। किसी भी फ़िल्म को बनाने के लिए मुख्यतः तीन फेज़ होता हैं
01.Pre-production
02. Production
03. Post Production
01.Pre-production में किसी भी फ़िल्म की Palnning की जाती हैं जिसमें Story , Song , Casting, Location Hunting इत्यादि काम किया जाता हैं
02. Production में Shooting किया जाता हैं
03. Post Production में Editing, Dubbing, DI, और Censor का काम किया जाता हैं।
आज पोस्ट प्रोडक्शन का पार्ट Editing की बात करेंगे और कैसे आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
एडिटिंग में मुख्य कौन कौन काम होता हैं ?
एडिटिंग यानी कि संपादन में मुख्य रूप से किसी भी फ़िल्म के उस पार्ट को slect किया जाता हैं जो हम पब्लिक को दिखाना चाहते हैं । क्योंकि शूटिंग में किसी भी सीन को शूट करने के लिए उसे पार्ट पार्ट में शूट किया जाता हैं जिसमे एक सीन के अंतर्गत शॉट और फिर take होता होता हैं। shooting के समय बहुत सारी गलतियां भी एक्टर करते हैं और उस take को NG यानी कि Not Good Take कहते हैं। एडिटिंग में Editor उन सारे NG Shots काट कर हटा देता हैं और जो OK Shots को स्टोरी के हिसाब से Director के निर्देश को पालन करते हुए सारे Ok शॉट्स को एक क्रम में सजा कर स्टोरी को तैयार करता हैं।
लेक़िन edting के दौरान और भी कई काम किया जाता है।
जैसे –
अगर हम निगेटिव वाले एडिटिंग की बात करें तो उस समय ये निम्नलिखित काम किया जाता था
Footage को Upload करना
Audio Video को Sync करना
फ़िल्म को एडिट करना
और प्रोजेक्ट को ट्रांसफर करना
लेक़िन अब जब से सबकुछ डिजिटल हो गया हैं तो अब केवल फुटेज को सिस्टम में ग्रैब करना होता हैं और फिर एडिटिंग स्टार्ट किया जाता हैं और फाइनल ट्रांसफ़र किया जाता हैं।
उपर्युक्त सारे काम आपको अच्छी तरह आना चाहिए तभी आप एक अच्छे और Professional Editor बन सकते हो।
Editing कहाँ से सीखें ?
Professional Editing के लिए आपको Final Cut Pro ही सीखना चाहिए क्योंकि ये Software हर जगह उपयोग किया जाता हैं इसमें भी FCP 7 और अब FCP X दोनों की जानकारी आपको होनी चाहिए।
वैसे तो एडिटिंग सीखने के लिए अपने देश मे बहुत बड़े बड़े इंस्टिट्यूट हैं जहाँ से आप एडिटिंग का डिप्लोमा कर सकते हों। तीन महीने का कोर्स आप कर सकते हो जिसे शार्ट टर्म कोर्स कहते हैं। जिसमे आपको एडिटिंग की बेसिक जानकारी दी जाती हैं ।
लेक़िन मेरा खुद का तजुर्बा ये हैं कि आप किसी अच्छे और प्रोफ़ेशनल एडिटर के साथ जुड़ के अगर आप सीखते हो तो ज़्यादा बेहतर होगा और आपका समय की भी बचत होगी। क्योंकि इंस्टिट्यूट में एक साथ काफ़ी Students होता हैं जिसके कारण आप पर पूरी तरह फ़ोकस नही किया जाता हैं। ऐसा नही की इंस्टिट्यूट से आप नही सिख सकते हो। लेक़िन अगर आपका IQ लेवल कमज़ोर हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी एडिटर से साथ सीखो।
वैसे भी इंस्टिट्यूट से निकलने के बाद भी आपको कोई भी प्रोफेशनल काम डायरेक्ट यानी कि एडिटर के तौर पे नही देगा। कुछ समय तक आपको किसी बड़े एडिटर के साथ आपको काम करना होगा। एक दो प्रोजेक्ट जब आप खुद स्वतंत्र होकर Complete करते हो तभी आपको कोई काम देगा । इसलिए मेरा खुद का Experience ये हैं कि किसी एडिटर के साथ सीखना ज़्यादा बेहतर हैं
एडिटिंग सीखने के बाद काम कैसे पाएं ?
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि जब आप सिख के आते हो तो डायरेक्ट आपको कोई एडिटर के रूप में काम नही देगा। कुछ दिन आपको सहायक के रूप में काम करना होगा। और जब आप स्वंतत्र रूप से किसी फिल्म को शुरू से अंत तक Complete कर दते हो तो फिर आपके पास खुद काम आएगा। लोगों का विश्वास आप में बढ़ेगा और वो आपको काम देंगे।
काम कितना मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता हैं कि आपके काम की quality कितनी अच्छी हैं। दूसरा आप जब काम अच्छी तरह करना जान जाते हो तो आप अच्छी कंपनी में या चैनल में जॉब भी कर सकते हो। शुरू में आपको काम से कम 20 और 30 हज़ार के बीच मे मिल सकता हैं। और धीरे – धीरे आपके एक्सपीरियंस को देखते हुए आपका पेमेंट बढ़ता जाएगा।
आप फ्रीलांस यानी कि आप ख़ुद प्रोजेक्ट ले सकते हो और अच्छी erning कर सकते हो।।
Editing करियर कितना सुरक्षित है ?
अगर हम करियर की बात करें तो कोई भी Techinical Hand की अच्छी जानकारी हो तो आपका करियर stable हो सकता हैं। एडिटिंग उसमे एक बेहतर ऑप्शन हैं। हालांकि एडिटिंग एक Patience का काम हैं और बहुत ही Creative काम हैं। अगर आपमे धैर्य हैं तभी आप इस फील्ड में आओ नही तो एक समय आने पर आप बोर हो सकते हो और आप एडिटिंग से किनारा भी कर सकते हो।
लेक़िन अगर आपका इंस्ट्रेस्ट हैं एडिटिंग में आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो एडिटिंग आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं और आप एक एडिटर के रूप में अपना करियर बना सकते हो और बहुत अच्छी खासी Earning भी कर सकते हो।। अच्छे एडिटर महीने का लाखों कमाते हैं। एक साथ कई प्रोजेक्ट को हैंडल करते हैं।
साथ मे एक अच्छा एडिटर भविष्य में एक अच्छा डायरेक्टर भी बन सकता हैं। कुल मिलाकर अगर आप creative काम पसंद करते हो तो आप कम समय मे एडिटिंग सिख सकते हो और अपना बेहतर करियर बना सकते हो और साथ मे आप अच्छी खासी Earning भी कर सकते हो ।।
एडिटिंग के ऊपर मैंने अपने YouTube चैनल पे भी कई वीडियो अपलोड किया हैं आप वहाँ भी देख सकते हो और अच्छी जानकारी ले सकते हो। साथ मे कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे भी फॉलो कर सकते हो और अपना सवाल या सुझाव दे सकते हो।
Conclusion
इस पोस्ट हमने बात किया कि आप अगर आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो आप किस तरह एडिटिंग सिख सकते हो काम से काम समय में और इसमें अपना करियर बना सकते हो। अगर आप भी इंट्रेस्टेड हो एडिटिंग में तो आप कमेंट करें हम ऐसे ही और आर्टिकल के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल पे आपके लिए वीडियो भी लेके आता रहूँगा।
रवि यू.यादव
धन्यवाद