नमस्कार दोस्तों वैसे तो बहुत सारे लोग मुम्बई यानी कि बॉलीवुड में करियर बनाने को रोज आते हैं लेकिन उन्हें पता नही होता कि कहाँ रहे, कैसे ट्रैवेल करें ताकि आपको अपने करियर बनाने में आसानी हो। तो आज इस पोस्ट में जानेंगे कि अगर आप बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो आपको कैसे शुरुआत करनी चाहिए ताकि आप जल्दी अपने लक्ष्य तक पहुच सके ?
बॉलीवुड में काम करने के लिए कहाँ रहना चाहिए ताकि आप ज़्यादा एक्टिव रह सको
फ्रेंड्स अगर आप बॉलीवुड में अपना एक मुक़ाम बनाना चाहते हो किसी भी फील्ड में और एक लिमिटेड समय में तो आपको बड़ी सवदनी से अपने रहने का स्थान चुनना चाहिए।
हालांकि ये निर्भर करता हैं आपके बजट पे की आपका क्या बजट हैं उसी के अनुसार आप मुम्बई में किसी भी एरिया को चुन सकते हो। क्योंकि मुम्बई रहने के मामले में भारत का सबसे महंगा शहर हैं।
अगर आपका बजट अच्छा हैं तो मैं आपको suggest करूंगा मलाड से लेकर अंधेरी के बीच में आपको रहने का स्थान चुनना चाहिए। क्योंकि ये बॉलीवुड का सेंटर पॉइंट माना जाता हैं। गोरेगांव वेस्ट से लेकर अंधेरी तक वेस्ट तक बॉलीवुड का हार्ट माना जाता हैं।
अब अगर आप बॉलीवुड में struggle करने आये हो तो आप इन दोनों जगहों के बीच कही भी रहते हो तो ये आपके लिए काफ़ी Convenient होगा। आप आसानी से हर प्रोडक्शन हाउस को विजिट कर सकते हो। सारे ऑडिशन या मीटिंग को अटेंड कट सकते हो।
एरिया के अनुसार बजट
फ्लैट का बजट
अगर आप गोरेगांव से या फिर मलाड से अंधेरी के बीच में कही भी फ्लैट लेना चाहते हो तो रहने के लिए तो आपको कम से कम 50000 से लेकर 100000 तक का Deposit यानी कि Advance या फिर गांव की भाषा में जिसे हम पगड़ी कहते हैं देना होगा।
अब ये डिपाजिट कितना होगा ये अलग अलग लोकेशन और बिल्डिंग के कंडीशन locality के ऊपर डिपेंड करेगा। जहाँ आपको अगल बगल में हर वो सुविधा मिलती हैं जिसकी आपको ज़रूरत हैं तो उसका डिपाजिट ज़्यादा होगा।
जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अच्छा जिम, मार्किट, अच्छी कंडीशन वाली बिल्डिंग, साफ़ सफाई के साथ जिसमें सेकुरिटी की व्यवस्था हो तो आपको ज़्यादा भरना पड़ सकता हैं।
वही दूसरी तरफ़ केवल आपको फ्लैट मिलेगा लेक़िन साथ में आपको वो सारे facilities नही होगी तो आपको कम पैसे भरने पड़ेंगे।
प्राइवेट फ्लैट vs म्हाडा का फ़्लैट
अगर आप इन एरिया में प्राइवेट फ़्लैट लेना चाहते हो तो आपको 50k से 100k तक डिपाजिट देना पड़ सकता हैं वही अगर म्हाडा का फ्लैट हैं तो 30k से 70k तक में भी आपको मिल जाएगा।
फ़्लैट का किराया
जब आप प्राइवेट फ़्लैट लेने जाओगे गोरेगांव और अंधेरी के बीच तो आपको 35k से लेकर 100k तक किराया देना पड़ेगा। और अगर आप म्हाडा में जाते हो तो 20k से 60k तक आपको भरना पड़ा सकता हैं।
ये मैं One BHK फ़्लैट की बात कर रहा हूं। वही अगर One Room Kitchen लेते हो तो आपको डिपाजिट और किराया कम में भी मिल जाएगा।
मैं जो भी आंकड़ा बता रहा हु ये फ़िक्स नही हैं ये समय समय पर ऊपर नीचे भी होता रहता हैं लेक़िन Approx मैं यहाँ आपको बता रहा हु ताकि जब आप जाओ तो आपके दिमाग मे बजट का खयाल रहें।
Brockrage ( दलाली )
आप चाहे कही भी फ़्लैट लो या फ़िर कोई भी घर बिना एजेंट के आपको घर नही मिल सकता हैं । आपके फ्लैट का जो भी किराया होगा , मान लो आपके फ़्लैट का किराया 40000 हैं तो आपको 80000 एजेंट को देना होगा Brockrage के रूप में तभी आपको घर दिलाएगा।
और हर 11 महीने के बाद एक महीने का भाड़ा फिर से देना होगा एजेंट को नही तो वो आपसे खाली करवा देंगे। अगर आप खाली करते हो तो भी आपको फिर से डिपाजिट और brockrage देना ही होगा। इसीलिए हर कोई देता हैं।
अगर आपका बजट 10k से 15k तक हैं
वही अगर आपका बजट कम हैं तो आपके लिए दूसरा बढ़िया ऑप्शन हैं मीरारोड और भाईंदर। यहाँ आपको 30k डिपॉजिट से लेकर 60k डिपाजिट तक अच्छा घर मिल सकता हैं रहने के लिए।
जिसमें आपको लगभग हर सुविधा मिलेगी। बस आपको केवल परेशानी होगी तो आने जाने में।क्योंकि आपको जल्दी आने और जाने के लिए मुम्बई की धड़कन कहे जाने वाले लोकल ट्रेन से ही आना जाना पड़ेगा। और क्योंकि पिक ऑवर में ट्रेन पकड़ना बहुत ही मुश्किल हैं।
वैसे आप ट्रेन के अलावा बस ऑटो से भी आ जा सकते हो लेक़िन आपको काफ़ी ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा। खासकर सुबह 6 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक आप ट्रेन से अंधेरी जाना चाहो तो काफी मसक्कत करनी पड़ेगी। फिर शाम को 5 बजे से रात 10.30 तक वही हाल अंधेरी से भाईंदर की तरफ जाने में होता हैं।
हा हर घंटे कुछ गाड़िया छूटती हैं दोनों तरफ के लिए उसमें आप चढ़ सकते हो। बस यही एक परेशानी हैं आने जाने का और समय भी ज़्यादा लग जाता हैं अगर आप इस परेशानी को पार कर सकते हो तो आप अपने बजट 10k और 15k तक में एक अच्छे enviourment में रह सकते हो।
वैसे बहुत सारे बॉलीवुड में काम करने वाले लोग मीरा भाईंदर में रहते हैं क्योंकि ये एक बजट प्लेस हैं और सारी सुविधाओ से लैस हैं।
5k से 10k तक के बजट में
अब बात करते हैं कि बहुत सारे ऐसे लोग मुम्बई आते हैं अपना करियर बॉलीवुड में बनने के लिए जिनका बजट न के बराबर होता हैं क्योंकि उनका कोई घर से सपोर्ट नही होता हैं। ऐसे लोगों के लिए बजट का घर नायगांव से विरार तक बहुत बेहतर विकल्प हैं।
आप नायगांव से विरार तक 5k से 10k तक में अच्छा वेल मेन्टेनेड फ्लैट भाड़े से ले सकते हैं यहाँ भी वही हाल हैं जगह और facilities के आधार पे आपको डिपाजिट और रेंट पे करना होगा।
नायगांव से विरार तक संभावित भाड़ा
आपको इन जगहों के बीच 5k से लेकर 10k तक बेहतर घर मिल सकता हैं रहने के लिए। लेक़िन ट्रेन की परेशानी आपको झेलनी ही होगी। क्योंकि इधर आप ट्रेन के अलावा कोई दूसरा साधन नही हैं सिवाय हाईवे से जाने के जोकि पॉसिबल नही है रोज रोज।
बजट का घर लेक़िन ये सारी दिक्कतें
हालांकि आपको घर तो आपके बजट में मिल जाएगा लेक़िन आपको इन सारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा।
1. ट्रेन का सफर जो काफी मुश्किल हैं
2. लाइट की समस्या
3 . पानी की समस्या
ये तीन मेज़र समस्या हैं इस इलाके में रहने का। ट्रेन का तो मैंने ऊपर बताया हैं अब बात करते हैं लाइट के बारे में। नायगांव से विरार तक रोज लाइट कटती है कुछ समय के लिए और सप्ताह में एक दिन आपको लगभग 4 से 5 घंटे तक लाइट कटती हैं। क्योंकि दहिसर के बाद मुम्बई नही ये सारा एरिया पालघर में आता हैं ।
लेक़िन भाईंदर तक लाइट और पानी की सुविधा मुम्बई जैसी हैं लेक़िन उसे आगे विरार तक आपको ये तीनो मेजर समस्या रहेगी।
अब अगर हम बात करें पानी की तो नायगांव से लेकर विरार तक पानी की काफी समस्या हैं क्योंकि इधर लोड बेरिंग बिल्डिंगे काफी हैं जो कुछ हद तक लीगल नही मानी जाती हैं। और इधर BMC पानी का सप्लाई सभी बिल्डिंग में नही हैं।
ज़्यादातर बिल्डिंग में आपको बोरिंग की पानी जोकि नमकीन होता हैं से सारा काम करना पड़ेगा और पीने और खाने के लिए बाहर से पानी खरीदना पड़ेगा।
ऊपर से सोसाइटी के नाम पर इधर लूट खसोट मची हैं। नाम का सोसाइटी होती हैं न समय पर पानी और कोई काम किया जाता हैं। हालांकि कुछ जो पुरानी बिल्डिंगे हैं उसमें अच्छी सोसाइटी हैं और BMC का पानी भी हैं जिसे आप ले सकते हो।
तो इस तरह इस पोस्ट में आपने जाना कि किस तरह और कहाँ घर लेना चाहिए अगर बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हो। क्या डिपाजिट, कितना किराया इस सबके बारे में इस पोस्ट में मैन बताया हैं साथ ही किस एरिया में कौन सी दिक्क़ते हैं कहाँ क्या सुविधाएं हैं।
तो उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल अगर आपको हेल्पफुल लगा हो तो ऐसे शेयर कीजिये ताकि और आनेवाले लोगों को जानकारी मिल सकें। क्या आप भी मुम्बई आकर बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हो, या इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो कमेंट ज़रूर करें।।
धन्यवाद