क्या अपने ही 34 करोड़ के बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड को रणवीर कपूर तोड़ पाएंगे ब्रह्मास्त्र से

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आपलोग ? उम्मीद करता हु की आपलोग भी अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में बात करेंगे Brahmashta Part One :Shiva रणवीर कपूर की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में जिसके रिलीज़ में अब केवल चार दिनों का समय रह गया हैं। जिस तरीक़े से 2022 बॉलीवुड के लिए काफ़ी निराशाजनक रहा हैं लगातर एक पर एक स्टार कास्ट फिल्में बॉक्सऑफिस पे धराशायी हो गई। लेक़िन ब्रह्मास्त्र से काफ़ी उम्मीद किया जा रहा हैं क्या रणवीर अपने ही बॉक्सऑफिस के 34 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे ब्रह्मास्त्र से।

रणवीर कपूर, आलिया भट अभिनीत और अयान मुखर्जी के द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र जो कि 9 सेप्टेम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही हैं। अब कब इसके रिलीज़ को मात्र 4 दिन बच गया हैं तो बड़े स्तर पर फ़िल्म का प्रमोशन किया जा रहा हैं। इस फ़िल्म की ख़ास बात ये हैं कि ये बॉलीवड के महंगी बजट वाली फिल्मों में से एक हैं। बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म की कुल लागत 450 करोड़ रुपया हैं इस फ़िल्म के VFX पर बहुत ज़्यादा खर्च किया गया हैं।

क्या अपनी फ़िल्म संजू का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी

Brahmashtra One of The Big Budget Film

Brahmashta Part One :Shiva फ़िल्म एनालिटिक्स और ट्रेड पंडितो की बात करें तो ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पे अच्छी ओपेनिग कर सकती हैं। काफ़ी दिनों से बॉलीवुड में छाई मायूसी से निजात मिलने वालों ख़बर हैं। रणवीर के करियर की सबसे बेहतर ओपनिंग वाली फ़िल्म थी संजू, जिसने 35 करोड़ की ओपनिंग की थी। तो क्या फ़िल्म संजू के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी।

रणवीर की पिछली रिलीज़ फ़िल्म थी शमशेरा जो बुरी तरह फ्लॉप रही नहीं। फ़िल्म ने 10.5 करोड़ की ओपनिंग की थी लेक़िन बाद में फ़्लॉप साबित हो गयी। वैसे भी ये साल बॉलीवुड की बड़े बजट की फ़्लॉप फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। एक के बाद एक बड़ी बड़ी फिल्में जैसे- लाल सिंह चड्डा, रक्षाबंधन, शमशेरा, पृथ्वीराज जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं ऐसे में ब्रह्मास्त्र से बॉलीवुड को काफ़ी उम्मीद हैं कि फ़िल्म फिर से पुराने दिन लेके आ पाएगी।

पांच भाषाओं में होगी रिलीज़

ब्रह्मास्त्र को इस साथ हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़,और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी। जहां एक ओर फ़िल्म में रणवीर और आलिया लीड रोल में हैं वही साउथ के स्टार नागार्जुन और मौनी राय भी हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाली हैं।

रणवीर की फिल्में अच्छी ओपनिंग की हैं बॉक्सऑफिस पे

अगर हम रणवीर कपूर के फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर ओपनिंग की बात करे तो लगभग सारी फिल्में अच्छी ओपनिंग की हैं। संजू जिसने 34.5 करोड़ की ओपनिंग की थी और फ़िल्म ओवरआल 335 करोड़ का कलेक्शन किया था।

वही 2013 में आई फ़िल्म बेशर्म जिसने 21 करोड़ की ओपनिंग की थी लेक़िन फ़िल्म फ़्लॉप हो गयी थी। अभिनव कश्यप की इस फ़िल्म के कॉन्टेंट लोगों को पसंद नही आई थी

वही अयान मुखर्जी की ही फ़िल्म ये जवानी हैं दीवानी ने भी 20 करोड़ की ओपनिंग की थी और लगभग 200 करोड़ का बिज़नेस किया था।

करण जौहर के निर्देशन में बनी फ़िल्म ऐ दिल हैं मुश्किल ने भी 13.5 करोड़ की ओपनिंग की थी और फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब में एंटर किया था।।

निष्कर्ष

इन सारी फिल्मों के रिकार्ड को देखते हुए उम्मीद की जा सकती हैं कि फ़िल्म बॉलीवुड पे लगे ग्रहण को दूर कर पायेगी। वैसे भी फ़िल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ की जा रही हैं। हम सबको भी दुआ करनी चाहिए कि फ़िल्म अच्छी चले और फ़िर से बॉलीवुड में बाहर आये,क्योंकि बहुत सारा परिवार चलता हैं इस बॉलीवुड से। वैसे भी इस फ़िल्म को लेकर कोई विवाद या बॉयकॉट भी नही हैं तो हम बेहतर परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं। Brahmashta Part One :Shiva

आपको क्या लगता हैं कि फ़िल्म अच्छा बिज़नेस करेगी। क्या फिर से बॉलीवुड अपने पुराने दिन वापस देख पायेगा। कृपया अपने विचार शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment