साउथ स्टार रामचरण की फ़िल्म गेम चेंजर आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं साथ ही सोनू सूद की फ़तेह भी रिलीज़ हो गई हैं । गेम चेंजर का इंतज़ार काफ़ी समय से दर्शकों को था जो आज आख़िरकार ख़त्म हो गया हैं। इस फ़िल्म को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही थी अभी कुछ दिन पहले सुकुमार ने फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की थी।
लेक़िन फ़िल्म को लेकर उस तरह की एक्सीडेंट नही देखी जा रही हैं लगभग दो सालों बाद रामचरण बड़े पर्दे पर लौटे हैं इससे पहले वो RRR में जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई दिये थे। वही एक ख़बर ये भी आई थी कि रामचरण ने गेम चेंजर के लिए अपने फ़ीस को भी कम कर फ़िया हैं वैसे इस फ़िल्म को भारी भड़कम बजट में बनाया गया हैं।
भारी भड़कम बजट
फ़िल्म का बजट बहुत ही ज़्यादा हैं बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म के लिए 500 करोड़ रुपया खर्च किया गया हैं जो कि बहुत ही ज़्यादा हैं वही फ़िल्म के प्री कलेक्शन पर नज़र डालें तो इस बजट को निकाल पाना बहुत मुश्किल लग रहा हैं क्योंकि फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 11 करोड़ का कलेक्शन किया हैं।
फ़िल्म के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन में 800% तक कि बढ़ोतरी देखी गई हैं जो कि 8500 शोज़ के लिए की गई हैं जो पहले यानी बुधवार तक मात्र 3000 शोज़ थे । जिस तरह के रिपोर्ट सामने आ रहे हैं उस लिहाज़ से ये फ़िल्म अपने बजट को निकाल पाने में असमर्थ साबित हो सकती हैं।
पहले दी 25 से 30 करोड़ की कमाई
फ़िल्म गेम चेंजर शुक्रवार यानी की 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म पहले दिन पूरे भारत मे 25 से 30 करोड़ तक का कलेक्शन के सकती हैं जो बहुत कम हैं। अगर फ़िल्म का अनुमान के अनुसार कलेक्शन हुआ तो इस फ़िल्म को बजट निकाल पाने में बहुत मशक्क़त करनी पड़ेगी।
क्योंकि इस फ़िल्म का हिंदी से अच्छा कलेक्शन नही हैं ये मात्र 77 लाख की अडवांस बुकिंग हिंदी से किया हैं और ये बिल्कुल सही हैं कि कोई भी दक्षिण भारतीय फ़िल्म तभी सुपर हिट हो सकती हैं जब उसे हिंदी से अच्छा रिस्पांस मिले। जैसे पुष्पा 2 को मिला हैं।
यही नही इसकी पहले दिन की कमाई रामचरण की पिछली रिलीज़ आचार्य से भी कम हो सकती है आचार्य ने 37 करोड़ की ओपनिंग की थी अब देखना होगा कि फ़िल्म अनुमान पर कितना सटीक बिज़नेस करती हैं। इस फ़िल्म का डब वर्जन 2000 स्क्रीन पर रिलीज़ की जा रही हैं।
फ़तेह और डाकू महाराज से टक्कर
गेम चेंजर को बॉक्सऑफिस पर सोनू सूद की फ़तेह और नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज से भी क्लैश देखने को मिलेगा। फ़तेह साथ रिलीज़ हो रही हैं तो डाकू महाराण 12 जनवरी को । इस फ़िल्म को 2.0 फेम डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया हैं फ़िल्म में रामचरण तीन अलग अलग शेड में दिखाई देंगे।
इस तरह इस फ़िल्म को अपने बजट निकलने के लिए काफ़ी मशक्क़त करनी पड़ेगी, और जबतक हिंदी से फ़िल्म की कमाई नही बढ़ेगी तबतक फ़िल्म को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
इस फ़िल्म को लेकर आपकी क्या राय हैं कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये, साथ पोस्ट से संबंधित कोई सलाह हो तो भी कमेंट कीजिये।
इसे भी पढ़ें – पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन बिना इज़ाज़त के देश से बाहर नही जा सकते