आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj

ravi

Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों,आज इस पोस्ट में बात करेंगे अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म पृथ्वीराज के बारे में । आख़िर फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले क्यों विवादों में घिर गया है ? क्यों करणी सेना इस फ़िल्म का विरोध कर रही हैं ?

आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source – Google

करणी सेना क्यों कर रही हैं विरोध

करणी सेना राजपूत Comminuty के द्वारा बनाई गई संगठन हैं जो राजपूत समाज के ख़िलाफ़ किसी भी कदम का हमेशा विरोध करती रहती हैं।आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध ? इससे पहले भी कई बार बहुत सारी फिल्मों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया हैं यहाँ तक को कई जाने भी गई हैं।

अब नया मुद्दा हैं फ़िल्म पृथ्वीराज का। करणी सेना द्वारा बताया जा रहा हैं कि फ़िल्म का नाम यानी कि फ़िल्म का टाइटल को पृथ्वीराज के पूरे नाम मे बदल दिया जाए क्योंकि ये उनका अपमान हैं।।

साथ ही वो रिलीज़ से पहले फ़िल्म के स्क्रीनिंग की भी मांग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपना  बॉलीवुड डेब्यु कर रही हैं ।

आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source – Instagram

क्या हैं करणी सेना का पक्ष

करणी सेना के युवा विंग अध्यक्ष और फ़िल्म निर्माता सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि फ़िल्म महान पृथ्वीराज चौहान पे आधारित हैं तो फ़िल्म का नाम केवल पृथ्वीराज कैसे हो सकता हैं ? उन्होंने कहा कि फ़िल्म के टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।।

करणी सेना ने दिया धमकी

करणी सेना ने कहा हैं कि वे हमारी बातें मानें और फ़िल्म का टाइटल बदले और साथ ही रिलीज़ से पहले फ़िल्म का स्क्रीनिंग करे। आगे उन्होंने कहा हैं कि अगर हमारी बातें नही मानी जाती हैं तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि पद्मावत के दौरान लीला भंसाली के साथ जैसा हुआ था उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए। अभी तक फ़िल्म के मेकर की तरफ़ से कोई ज़बाब नही आया हैं।।

आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source – Instagram

फ़िल्म की पृष्ठभूमि

ये फ़िल्म महान पृथ्वीराज के जीवन और पराक्रम पर आधारित है यशराज के बैनर तले बन रही ये फ़िल्म ये बड़े बजट की फ़िल्म हैं।

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ साथ सोनू सूद और संजय दत्त भी आपको दिखाई देंगे। फ़िल्म में मानुषी संयोगिता के किरदार में हैं जो पृथ्वीराज की प्रेमिका थी।। फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं चंद्रप्रकाश द्विवेदी और प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।।

किस किस फ़िल्म का विरोध किया हैं अभी तक

अभी तक कई फिल्मों को लेकर करणी सेना ने विरोध और प्रदर्शन कर चुके हैं।

पद्मावती

2017 में पद्मावती को लेकर विरोध किया गया था जिसमे पद्मावत के कैरेक्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और  काफ़ी विवाद भी हुआ था साथ ही दीपिका पादुकोण को करणी सेना के द्वारा धमकी भी दिया गया था।।

तांडव

 

अमेज़ॉन प्राइम की वेबसेरीज़ तांडव को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था क्योंकि इसमें हिन्दू देवता को लेकर टिपण्णी किया गया था । यहाँ तक कि करणी सेना के अजय सेंगर ने कहा था जो भी हिन्दू के भगवान के बारे में टिप्पणी किया हैं उसका जीव काट कर लाएगा उसको 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।।

लक्ष्मी बम

अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बम जिसका नाम बदल कर बाद में लक्ष्मी रख दिया गया। इस फ़िल्म को लेकर भी करणी सेना का काफी रोष झेलना पड़ा था क्योंकि बम को शब्द था वो कही न कही हिन्दू Ideology को खराब कर रहा है  ऐसा उनका कहना था और काफ़ी विवाद के बाद अंततः फ़िल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया गया था।।

जोधा अकबर

 

2008 में जोधा अकबर को लेकर भी विरोध किया गया था यहाँ तक कि कोई सिनेमा हॉल फ़िल्म को रिलीज के लिए तैयार नही था। करणी सेना का कहना था कि फ़िल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया हैं क्योंकि जोधा अकबर की पत्नी नही थी।। फ़िल्म को लेके काफ़ी विरोद प्रदर्शन किया गया था

वीर

इस फ़िल्म को लेकर भी करणी सेना ने विरोध किया था यहाँ तक सलमान खान के पोस्टर को भी जलाया गया था और कई सिनेमा घर को भी बंद कराया था ।

उनका कहना था कि इस फ़िल्म कई सीन में उनके कम्युनिटी

को बदनाम किया गया हैं।।

 

 

 

निष्कर्ष

जैसा कि उपर्युक्त पोस्ट में आपने जाना कि किस तरह जब भी कोई Historical फ़िल्म बनती हैं और उसमें हिन्दू कल्चर या राजपूत कम्युनिटी के बारे में कुछ गलत दिखया जाता हैं तो करणी सेना हमेशा उसका विरोध करती हैं।। चलो कोई तो हैं जो हिन्दू कल्चर को लेकर सजग रहता हैं ।

कभी कभी जान बुझकर भी फ़िल्म मेकर ऐसा करते हैं फ़िल्म में ताकि फ्री में पब्लिसिटी हो सकें जो कि बिल्कुल गलत हैं।।

आप क्या सोचते हैं इस तरह का विरोध सही हैं या ग़लत है कमेंट करके ज़रूर बताये।।

धन्यवाद

रवि यू. यादव

Share This Article
Leave a comment