Welcome To Bollywood Help Center
नमस्कार दोस्तों,आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म राधे के बारे में , आखिर क्यों फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस नही किया है ? क्या सलमान खान का स्टारडम ख़त्म हो गया हैं ? तो चलिए जानते हैं पूरे विस्तार से।
राधे योर मोस्ट वांटेड भाई
सलमान खान और दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को विदेशों में 700 से 800 स्क्रीन के साथ साथ Zee5 पे भी एक साथ रिलीज़ की गई थी। फ़िल्म के बारे में सोशल मीडिया में तरह तरह के न्यूज़ आपको देखने, और पढ़ने को मिल जाएंगे।।
राधे 2021 की एक एक्शन फिल्म हैं जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया हैं इस फ़िल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया था।
इस फ़िल्म को तीन प्रोडक्शन मिलके निर्माण किया हैं सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडूक्शन्स और रील लाइफ प्रोडूक्शन्स ने मिलके बनाया हैं जो क्रमशः सलमान खान, सोहेल खान, और अतुल अग्निहोत्री की तीन अलग अलग प्रोडक्शन हैं
Why Most of the People Boycotting Salman Khan
फ़िल्म की लागत
अगर हम फ़िल्म के लागत की बात करें तो इस फ़िल्म के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ खर्च किया गया हैं जो कि एक बड़े बजट की फ़िल्म हैं।
बॉक्स आफिस कलेक्शन
अगर बॉक्स आफिस कलेक्शन की बात करे तो फ़िल्म भारत में केवल तीन सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया गया हैं । ये तीनों सिनेमाघर त्रिपुरा में हैं। भारत में तीन हॉल से लगभग 62000 की मात्रा कमाई हुई हैं।
वही फ़िल्म विदेशों में अच्छी कमाई की हैं । 18 करोड़ की कमाई फ़िल्म अभी तक कर चुकी हैं जिसमे 50% अकेले दुबई से किया हैं लेक़िन अब कमाई की रफ़्तार की कम होने लगी हैं ट्रेड जानकर की माने तो ओवरसीज़ से ज़्यादा से ज़्यादा 20 करोड़ तक कि कमाई हो सकती हैं।
फ़िल्म यूनाइटेड अरब अमीरात और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से अच्छी कमाई अबतक किया हैं । यूएई में 50% थिएटर क्षमता के साथ रिलीज़ किया गया था।।
ओपनिंग डे पर फ़िल्म Radhe Your Most Wanted Bhai ने वर्ल्डवाइड 4 करोड़ 24 लाख कलेक्शन किया था।।
IMDB रेटिंग
IMDB की रेटिंग की बात करें तो इस फ़िल्म को 1.8/ 10 में दिया गया हैं जिसे एक औसत माना जा सकता हैं।
Zee5 के पास राधे का सारा राइट्स
Zee5 ने फ़िल्म राधे के सारे राइट्स 230 करोड़ में खरीद लिया था। फ़िल्म OTT प्लेटफार्म पे भी एक साथ ही रिलीज़ किया गया था जहाँ अभी तक लगभग 45 लाख तक लोगों ने देखा हैं।
समीक्षा (Public Review)
अगर फ़िल्म की लोगों के द्वारा दी गई रिव्यु की बात करें तो मिश्रित प्रीतिक्रिया हैं। कई सारे लोंगो का कहना हैं कि फ़िल्म की स्टोरी कुछ भी नही हैं वही स्टोरी तो तोड़ मरोड़ किया हैं जिसके कारण से बहुत लोग फ़िल्म की अच्छी नही बात रहे है।
वही दूसरी ओर सलमान खान के फैंस इसे अच्छी फिल्म बात रहे हैं कमाल आर खान ने कहा हैं कि 200 करोड़ की राधे और 2 करोड़ की देशद्रोही दोनों की IMDB रेटिंग एक हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हो।।
निष्कर्ष
मैंने भी फ़िल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई देखी हैं मुझे भी फ़िल्म कुछ खास नही लगी क्योंकि स्टोरी के नाम पे कुछ भी नही हैं हां फ़िल्म की मेकिंग अच्छी हैं लोकशन काफी अच्छे है और दिशा पाटनी फ़िल्म में काफी ग्लैमरस लगी हैं।
आपकी क्या राय हैं फ़िल्म कैसी है ज़रूर कमेंट करके बताये।।
ओवरआल बात करें तो फ़िल्म लागत से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं। और ये कमाई और हो सकती थी अगर पूरे भारत में फ़िल्म रिलीज़ होती तो।। इस फ़िल्म को देखने के बाद ये ज़रूर कह सकते हैं कि स्टार के नाम पे कुछ भी परोस दिया जाता हैं।।
अगर आप बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है। साथ ही अगर कोई सवाल हो तो इंस्टाग्राम पे पूछ सकते हैं
जय हिन्द