Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?

ravi

पिछले 20 सालों में बॉलीवुड में लोगो के पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार क्यों हैं ?

मिस्टर खिलाड़ी कुमार मेरा मतलब है कि अक्षय कुमार पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं क्योंकि वह बॉलीवुड के बहुत अनुशासित अभिनेता हैं और उन्होंने काफ़ी फिल्में की हैं।

वह सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि वह केवल मनोरंजन के लिए काम नहीं करते है। उन्होंने सामाजिक जागरूकता से संबंधित कई फिल्में की हैं जैसे पैडमैन, टॉयलेट , इत्यादि जिसमें समाज में फैले अंधविश्वास , और कुरीतियों को उजागर करने की कोशिश की हैं। वह हमेशा अपनी फिल्म से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं उन्होंने हमारे देश के महान योद्धा के ऊपर भी कई फिल्में की हैं जिसमें उनके शौर्य को प्रदर्शित किया हैं।

Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?
Image Source – Akshay Kumar’s Instagram

हर निर्माता निर्देशक उनको क्यों अपनी फ़िल्म में लेना चाहते हैं ?

सभी निर्देशक और निर्माता उन्हें पसंद करते हैं और उनको अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं क्योंकि वह हमेशा समय के साथ-साथ समय के पाबंद भी होते हैं। वह किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए दूसरे स्टार्स के मुकाबले कम समय लेते हैं। अमूमन वो एक फ़िल्म की शूटिंग लगभग एक महीने के अंदर पूरी कर देते हैं अगर लगातार शूटिंग होती हैं तो।

अक्षय कुमार ने शुरू की आनंद एल राय रक्षाबंधन

उनकी हमेशा कोशिश रहती हैं कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर को उनके वज़ह से कोई नुक़सान न हो। इसलिए वो प्रॉपर समय देते है और फिल्मे कम्पलीट करते हैं।

बड़े स्टार की फ़िल्म के एक दिन की शूटिंग के खर्चा करोड़ो में होता हैं वो अच्छी तरह जानते हैं इसलिए वे समय देने के साथ साथ फ़िल्म को समय पर पूरा कर देते हैं जिससे निर्माता को कोई नुकसान न हो।

यही सबसे बड़ा कारण हैं कि हर निर्माता और डायरेक्टर उनको अपनी फ़िल्म में लेना चाहते हैं।

Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?
Image Source – Akshay Kumar’s Instagram

अक्षय कुमार किसी भी आपदा में देश और देश के लोगों के साथ खड़े रहते हैं

वह लोकप्रिय स्टार में से एक हैं जो देश के लोगों की मदद के लिए हमेशा गंभीर स्थिति में तैयार रहते हैं। वह हमेशा देशवासियों को Covid19 से बचाने के लिए सरकार को भारी मात्रा में दान करते हैं।

आपको पता होगा वे पहले स्टार थे बॉलीवुड के जिन्होंने पहली बार जब देश मे कोविड के कारण लॉकडाउन लगा था हमारे देश के लोग जो एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त में काम करने गए थे वो काफी परेशान थे लोगों के पास खाने तक को नही थे।

कितने लोगों ने दम तोड़ दिया। ऐसे समय में वो आगे आकर 25 करोड़ रुपया प्रधानमंत्री कोस में दिया था , 2 करोड़ मुम्बई पुलिस फाउंडेशन को और 1 करोड़ असम चीफ मिनिस्टर रिलीफ़ फंड में दिया था जिससे लोगों की सहायता की जा सके। हालांकि और भी कई स्टार्स, और दूसरे फील्ड के लोगों ने भी काफी सहायता किया था।

एक अच्छे और विनम्र इंसान हैं अक्षय कुमार

आप इस एक उदाहरण से खुद समझ सकते हो, एक बार उनके बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन को एक पंच मार दिया था । आपको यक़ीन नही होगा उसके बाद वे ख़ुद अपने उस फैन से माफ़ी माँगा था। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी इस तरह Humble होना ही उन्हें सबसे बेस्ट बनाता हैं।

बॉलीवुड के हिट मशीन

अक्षय कुमार 1991 में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी सौगंध फ़िल्म से किया था। उसके बाद अब तक उन्होंने लगभग 130 फिल्में कर चुके हैं। हालांकि एक दौर आया था जब उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गयी थी जिसके कारण लोग उनके करियर को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दिया था ।
लेक़िन फिर बेबी के हिट होते ही वो फिर से बॉलीवुड पे राज करना शुरू कर दिया और अब तक करते आ रहे हैं। ये उनकी कड़ी मेहनत, निर्माता के प्रति उदार रवैया , और अनुसाशन ही हैं कि आज भी उनके पास 17 फिल्में हैं जो आने वाली हैं। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 6 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया हैं और 9 बार नॉमिनेट किये हैं।

अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्में

यही सारे कारण हैं कि 2021 और 2022 में भी वे काफ़ी व्यस्त स्टार हैं बॉलीवुड के , उनकी आनेवाली फिल्में हैं
बेलबॉटम
सूर्यवंशी
अतरंगी रे
पृथ्वीराज
बच्चन पांडेय
राम सेतु
रक्षाबंधन
वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन ये कुछ कारण हैं जो उन्हें बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनाते हैं।

क्या आप भी अक्षय कुमार को बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर मानते हैं तो कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये आप किस कारण से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं ?

आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।

साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।

धन्यवाद

रवि. यू. यादव

जय हिंद

Share This Article
Leave a comment