WHAT YOU NEED TO BE A SUCCESSFUL ACTOR IN BOLLYWOOD?

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि अगर आप बॉलीवुड में इंटरेस्ट रखते हो, और आप भी अपना करियर एक सफल एक्टर के तौर पे बनाना चाहते हो तो आपको क्या करना चाहिए ताकि आप एक सफ़ल एक्टर बन सकें।।

बॉलीवुड में एक सफ़ल एक्टर कैसे बन सकते हैं ?

what you need to be a sucessful editor, how you can be a good actor

पूरी तरह Glamour से भरा हुआ बॉलीवुड जहाँ इतना आकर्षण हैं और नाम दौलत और शोहरत हैं कि हर कोई खिंचा चला आता हैं अगर आपको भी बॉलीवुड में दिलचस्पी हैं और आप भी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ बेसिक जानकारी और तैयारी जो आपको करना ही चाहिए ताकि आप जब बॉलीवुड में प्रवेश करें तो आपको ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े।

क्योकि बॉलीवुड में न जाने हज़ारो लोग अपनी मंज़िल की तलाश में हर रोज़ आते हैं लेकिन बहुत ही कम लगभग 5% लोग हैं जो सफल हो पाते हैं। क्योंकि आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा आपको मेहनत भी उतनी ही करनी होगी। बहुत से कारण होते हैं वहाँ सफलता और असफलता के। आइये जानते हैं कि कैसे आप बॉलीवुड में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं आपको किस तरह से तैयारी करना चाहिए।।

01. स्पष्ट लक्ष्य और जुनून

क्योंकि जब तक आपके पास इनरविजन  यानी कि आपका लक्ष्य स्पष्ट नही होगा कि आपको बॉलीवुड में क्या करना हैं क्या बनना हैं तबतक आप मनचाही सफलता प्राप्त नही कर सकते। बहुत सारे लोग जो बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं, जिनका लक्ष्य अस्पष्ट यानी कि उनका लक्ष्य स्पष्ट नहीं होता है जिसके कारण उन्हें पता नहीं होता है कि हमें कहां जाना है, और वो सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाते हैं और वो असफल हो जाते हैं। क्योकि जब आपका लक्ष्य स्पष्ट होगा तो आप ठीक तरीके से तैयारी कर पाओगे सही दिशा में काम कर पाओगे तो आप मनचाहा परिणाम भी हासिल कर पाओगे।
 जब आप विज़न क्लियर होता हैं तो आपको अंदर से एक जोश मिलता हैं काम करने का। ज़िंदगी में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास जोश और जुनून का होना अतिआवश्यक हैं। कहते हैं ना ” मान लो हार हैं और ठान लो तो जीत” जब  आप ठान लेेते हो तो हर  कोशिश कामयाब होने लगती हैं। आप एक साथ कई काम करने की कोशिश करोगे तो आप मनचाही सफलता से दूर होते चले जाओगे।

02.समय की अहमियत को समझना

जब आप कोई बड़ा लक्ष्य बनाए हो तो आपको सबसे पहले अपने समय का उपयोग करने आना चाहिए। ज़्यादातर लोग लक्ष्य तो बड़ा बना लेते हैं ख़ासकर फ़िल्म लाइन के आकर्षण को देखके वो भी बड़े स्टार की तरह अपने आप को बनाना चाहते हैं लेक़िन जब वो अपना काम शुरू करते हैं तो वो अपने समय को ज़रूरी काम से ज़्यादा उल्टे सीधे कामों में बर्बाद कर लेते हैं उनको इस बात का पता भी नही चलता हैं इस बात का एहसास उनको तब होता हैं जब एक लंबा समय ज़िन्दगी का निकल चुका होता हैं और तब उस समय उन्हें कुछ हासिल नही होता हैं सिवाय पछताने के। 
इसलिए कहा गया हैं ” आपकी आदतें ही आपके ज़िन्दगी का निर्माण करती हैं ” इसलिए आदत हमेशा ऐसी ही लगानी चाहिए जिससे हमारा लक्ष्य भी नज़दीक आता रहे। ज़्यादातर लोग अपने समय का दुरुपयोग मस्ती करने में , सोने में और आलस आज का काम कल पर टाल कर करते हैं। क्योंकि जितनी बड़ी सफ़लता आप चाहते हो उतना ही त्याग और परिश्रम करना होगा। और ऐसे लोग जब असफल हो जाते हैं तो फिर अपना सारा दोष दूसरे के माथे और क़िस्मत का लगाते  हैं। 
, what you need to be a sucessful actor,vhow you can be a good actor

03.मजबूत ईच्छाशक्ति की ज़रूरत

अगर आपकी ईच्छाशक्ति मज़बूत हैं तो कोई भी बाधा आपको अपने पथ से डिगा नही सकता। लेक़िन ये इतना आसान भी नही हैं। जैसे-
सुबह जल्दी उठना ये कोई ऐसा काम नही हैं जो न किया जा सके। ये कोई ट्रक को धक्का मारने जैसा काम नही हैं। लेकिन फ़िर भी हम नही उठ पाते क्यो ? क्योकि हमारी ईच्छा शक्ति मज़बूत नही हैं। हम ज़्यादातर समय उस काम को करते हैं जिसका कोई ज़्यादा महत्व नही हैं और वो काम करते हुए हमारे मन में भी चलता रहता हैं कि मुझे ये काम करना था वो काम करना था जिससे आपका भविष्य जुड़ा हैं। फिर भी हम वो काम न करके दूसरे कामों को करते रहते हैं ये हमारी ईच्छा शक्ति की कमी हैं। हमारी छोटी छोटी आदते ही हमारे भविष्य का निर्माण करती हैं 

04. आज का काम कल पे टालना

जितने भी असफ़ल लोग हैं उनमें से ज़्यादातर लोग अपनी इन्ही आदतों के कारण असफ़ल होते हैं आप जब भी आज का काम कल पे टालते हो तो आप देखना कल भी कुछ न कुछ ऐसा कारण सामने आ जायेगा कि आप उस काम को नही कर पाओगे ऐसा ज़्यादातर समय होगा। और जब आप आज का काम कल पे टालते हो तो आप अपनी ज़िंदगी में एक दिन पीछे हो जाते हो। आपने सुना भी होगा , कल करें सो आज कर, क्योंकि आपके पास लिमिटेड समय हैं कुछ भी करने के लिए और आपको पता भी नही चलेगा कि कब समय बीत गया और बाद में आप केवल हाथ मल सकते हैं। और ख़ासकर एक्टर के लिए ये बहुत ज़रूरी हैं कि उनका समय हर काम के लिए निश्चित हो।


05. सबसे महत्व्वपूर्ण अपने आप को फिट रखना

एक एक्टर के लिए सबसे अहम ये हैं कि वो अपने आपको फिट रखे। क्योंकि एक्टर का शरीर उसका स्वास्थ्य ही उसका पूंजी हैं क्योंकि उसी के बदौलत वो नाम दौलत शोहरत हासिल करता हैं इसलिए उसको हमेशा समय पर उठना, खाना पीना, व्यायाम करना आदि। वो जितना फिट रहेगा उतना ही उसके काम के अवसर बढ़ेंगे।। 
उपर्युक्त कुछ बातें हैं जिसे एक एक्टर को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। 
क्योंकि सफलता अगर बैठे बैठाए मिल जाती तो हर कोई सफल होता । ये आपके काम करने के तरीक़े और आपके मेहनत पर निर्भर करता हैं।
नोट – बॉलीवुड करियर से जुड़े और भी जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
धन्यवाद 
रवि यू. यादव
जय हिंद

Share This Article
Leave a comment