बॉलीवुड, दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा इंडस्ट्री जिसमें लगभग 1000 फिल्में हर साल अलग अलग क्षेत्रीय भाषा और हिंदी में बनाई जाती हैं एक दौर था जब यहाँ मसाला फिल्में, ओवर ड्रामा, और बड़े बड़े स्टार की फिल्मों का बोलबाला यू कहे कि दबदबा होता था लेक़िन अब बॉलीवुड पूरी तरह से बदल गया हैं और अब दर्शकों की पसंद भी बदल गई हैं नए नए प्लेटफॉर्म, ओटीटी , सोशल मीडिया ने सबकुछ बदल कर रख दिया हैं अब यहाँ केवल कंटेंट चलता हैं आगे कंटेंट यूनिक हैं स्टार मायने नही रखता।
अब कंटेंट इज़ किंग का दौर
आज से कुछ साल पहले तक केवल फ़िल्म के हीरो को देखकर सबकुछ फाइनल होता था और फिल्में हीरो को देखकर फ़िल्म के हिट और फ़्लॉप का आकलन किया जाता था। लेक़िन अब वो दौर ख़त्म हो गया हैं अब अगर कंटेंट में दम हैं तो कोई स्टार की ज़रूरत नही हैं।

क्योंकि अब दर्शक भी पहले से काफ़ी समझदार हो गया हैं उन्हें अब स्टार नही कंटेंट अच्छा चाहिए इस बात को अभी हाल में कई फिल्मों ने साबित भी कर दिया हैं जैसे- स्त्री, स्त्री 2, मुंजया, बधाई हो, द केरला स्टोरी,और 12वी फ़ेल के कंटेंट को लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया हैं जिसके कारण 50 करोड़ की फ़िल्म 950 करोड़ तक बिज़नेस किया हैं इससे ये साबित होता हैं कि अगर कांसेप्ट मज़बूत हो तो किसी स्टार की ज़रूरत नही हैं फ़िल्म हिट होने के लिए।
दर्शकों में ओटीटी का बढ़ता क्रेज़
जबसे ओटीटी का का दौर आया हैं ऑडियंस का मूड भी बदल गया हैं पहले लोग केवल थियेटर में जाकर फिल्में देखते थे लेक़िन अब वो घर बैठे बैठे ही वो अलग अलग कंटेंट को देखना पसंद करते हैं जिसके कारण बहुत सारे नए नए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म आते जा रहे हैं जिनमें प्रमुख हैं नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जिओ सिनेमा और हॉट स्टार।
इस बदलाव के कारण नए नए टैलेंट को भी मौक़ा मिल रहा हैं और अलग अलग कंटेंट भी देखने को मिल जाता हैं फिल्में अब केवल एक्शन, और नाच गाने तक सीमित नही रहा हैं अब सस्पेंस थ्रिलर, बियोपिक्स, और सोशल मुद्दों पर फिल्में बनाई जाती हैं और लोग ऐसे काफ़ी पसंद भी करते हैं इसमें कुछ प्रमुख नाम हैं- पाताल लोक, दिल्ली क्राइम, और सेक्रेड गेम्स जैसे कंटेंट ने दर्शकों की सोच को भी बदलने का काम लगातार किया हैं।
रिअलिटी बेस्ड कहानी की डिमांड
अब दर्शक रिअलिटी पर आधारित कंटेंट को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं वो उस तरह की कहानी देखना पसंद करते हैं जो सच्चाई लर आधारित हो, या समाज से संबंधित हो। छपाक, शेरशाह, कश्मीर फाइल्स, केरला स्टोरी जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब अपनी ओर खींचा हैं इससे ये साबित होता हैं कि दर्शक अब केवल एंटरटेन नही बल्कि रिअलिटी भी देखना पसंद करते हैं।

महिलाओं की बढ़ती भूमिका
अब महिला केवल प्रेमिका , माँ और बहन के किरदार तक सीमित नही रही हैं अब वो अपने दम पर फिल्में हिट करवा रही हैं और लिड रोल प्ले कर रही हैं जैसे- रज़्ज़ो, क्वीन, कहानी, पिंक और गंगूबाई जैसी फिल्मों ने ये साबित कर दिया हैं।
बॉलीवुड vs साउथ सिनेमा जगत
पिछले कुछ सालों में साउथ की फ़िल्मो ने बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने का काम किया हैं जैसे- बाहुबली, आर आर आर, कांतरा, पुष्पा जैसी फिल्मों ने काफ़ी शानदार बिज़नेस किया हैं और पैन इंडिया लेवल पर भी धमाल मचाया हैं जिसके सामने बॉलीवुड बौना साबित हुआ हैं और अब ये साबित हो गया हैं कि अब केवल ग्लैमर से काम नही चलेगा बल्कि अब कंटेंट होना ज़रूरी हैं।
नए डायरेक्टर की नई सोच
अब जो नए डिरेक्टर आ रहे हैं वो बिल्कुल नई सोच लेकर आ रहे हैं वो अब सामाजिक मुद्दों पर, लाइफ की जदोजहद , मेन्टल हेल्थ जैसे विषयों पर फ़िल्म बनाना पसंद करते हैं जिससे लोगों का टेस्ट भी बदल गया हैं और अब इंडस्ट्री को एक नई दिशा भी मिल रही हैं।
वही अब फ़िल्मो में केवल आइटम सॉन्ग और लव सांग नही बल्कि मेलोडियस और सिचुएशनल सांग शामिल हो रहे हैं जो लोगों द्वारा काफ़ी पसंद भी किया जा रहा हैं जिसके कारण अब गानों को लेकर काफ़ी नए नए एक्सपेरिमेंट भी किया जाता हैं।
छोटे शहरों की कहानियां
वही अब केवल मेट्रो सिटी की कहानी नही चलती बल्कि अब छोटे शहरों, गांवों की कहानी को पसंद किया जा रहा हैं इस तरह की फिल्मों में वहाँ का कल्चर, भाषा, संस्कृति और संघर्ष भी देखने को मिलता हैं जो काफ़ी प्रेरित भी करती हैं इसमें कुछ नाम शामिल हैं बरेली की बर्फ़ी, मसान, न्यूटन और गुड लक जैसी फिल्में शामिल हैं।
निष्कर्ष
इन तमाम बातों पर गौर करे तो पता चलता हैं कि अब बॉलीवुड में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अब दर्शक केवल स्टार को नही बल्कि कंटेंट को देखना पसंद करते हैं अब स्क्रिप्ट, परफॉर्मेंस और दिल को झकझोर देने वाली कहानी को ज़्यादा तवज़्ज़ो दिया जाता हैं। इस तरह अब कंटेंट इज़ किंग का समय हैं इसलिए बॉलीवुड को भी इसे स्वीकार कर लेना चाहिए ताकि फ़िर से वो रुतवा हासिल कर सके और बड़ी इंडस्ट्री बनी रहें।
आपको बॉलीवुड, बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी हमारे इस ब्लॉग पर मिलता रहेगा और फ़िल्म से जुड़े वीडियो, और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। आप हमारे instagram पर भी अपनी राय कमेंट कर सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें
बॉलीवुड की तीन सबसे अच्छी बातें जिसके कारण लोग यहाँ सबसे ज़्यादा आना पसंद करते हैं