हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आपलोग आज बात करने वाले हैं कि किस तरह आप SRAI ( स्क्रीन राइटर्स राइट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) का मेंबर बन सकते हो और यहाँ से आप रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हो।
पिछले 8 जनवरी को SWA की तरफ़ से एक मेल आया था जिसमें या बताया गया था कि अब सारे राइटर्स को भी रॉयल्टी मनी मिलेगी, इसके लिए पिछले 11 सालों से swa प्रयासरत थी और अब जाके सरकार ने इसको मान्यता दे दिया हैं।
पहले केवल लिरिक्स राइटर्स, कम्पोज़र और पब्लिशर को ही रॉयल्टी मिलती थी IPRS की तरफ़ से, इसके लिए IPRS का मेंबर बनना ज़रूरी हैं अब ठीक उसी तरह SRAI को भी सरकार की तरफ़ से स्वीकृति मिल गई हैं और अब सारे राइटर्स चाहे वो फ़िल्म की कहानी लिखता हो, या कोई वेबसीरीज़ लिखता हो, यानी कि कोई भी किसी तरह की कहानी लिखता हैं उस सबको अब SRAI की तरफ़ से रॉयल्टी दिया जाएगा।
इसके लिए बहुत समय से स्व प्रयास कर रहा था लेक़िन आख़िरकार अब 11 वर्षो के बाद सरकार ने इस मांग को मान लिया हैं जिसके कारण उन राइटर्स को रॉयल्टी मिलेगी, जो काफ़ी समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे।
इसके लिए पहले आपको मेम्बरशिप लेना होगा
SRAI से रॉयल्टी लेने के लिए सबसे पहले इसका मेंबर बनना ज़रूरी होता हैं इसका मेंबर आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन बन सकते हो, इसके लिए अगर आप swa का मेंबर हो तो आपको एक मेल आया होगा 8 जनवरी को, आपको उस मेल में दिए हुए लिंक से भी आप मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो।
या फ़िर आप SRAI के वेबसाइट पे जाकर भी आप मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो, इसके लिए ज़्यादा कुछ ज़रुरत नही बस आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरने होते हैं और आसानी से मेंबर बन सकते हो।
5900 का देना होगा फ़ीस
अगर आप मेंबर बनना चाहते हो तो आपको 5000 रुपये की फ़ीस देनी होगी, उसके साथ 18% जीएसटी यानी कि कुल 5900 रुपया भरने होंगे जिसे आप ऑनलाइन भर सकते हो और मेंबर बनकर आप भी अपने द्वारा लिखे कहानी पर रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हो। फॉर्म भरते समय आप ध्यान से आपने बैंक का डिटेल्स भरे तभी आपको रॉयल्टी उस एकाउंट में भेजा जाएगा।
जब आपके द्वारा कोई कहनी लिखी गई हैं और जब वो कही किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलेगी, तो वहाँ से अब SRAI रॉयल्टी कलेक्ट करेगी और आपको आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में भेज दिया जाएगा
इन्हें भी जाने –
SWA- Screen Writers Association क्या हैं और इसके मेंबर बनने के क्या फ़ायदे हैं