स्पॉट बॉय जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं कि स्पॉट पर हाज़िर रहना, स्पॉट बॉय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक वर्ड हैं जिसका मतलब होता हैं एक ऐसा बंदा जो हरपल आपके लिए हाज़िर हो। जब भी किसी फ़िल्म, सीरियल या किसी बी प्रोजेक्ट की जब शूटिंग होती हैं तो स्पॉट बॉय की ज़रूरत होती हैं स्पॉट बॉय के बिना किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग संभव नही हैं। तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में क्या होता हैं काम, कितना मिलता हैं उनको पैसे सबकुछ पूरे विस्तार से।
स्पॉट बॉय का क्या काम होता हैं
स्पॉट बॉय का काम होता हैं शूटिंग के दौरान जो लोग भी काम कर रहे हैं उनको अस्सिट करना उनकी ज़रूरतें पूरी करना जैसे, चाय ,पानी, और भी जो कोई काम हो उसको तुरंत करना इसलिए ही उनको स्पॉट कहा जाता हैं क्योंकि वे इतने एक्टिव होते हैं कि काम देते ही जल्दी से जल्दी पूरा कर देते हैं। मोस्टली कैंटीन से संबंधित सारे काम स्पॉट बॉय करते हैं उनको शूटिंग पे स्पॉट दादा के नाम से बुलाते हैं।
जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि बिना स्पॉट के कोई भी शूटिंग नही हो सकती आप ख़ुद सोचो अगर शूटिंग चल रही हैं जिसमें लगभग 50 से 100 लोग काम कर रहे हैं अगर स्पॉट नही हो तो इतने लोगों की ज़रूरत को कौन पूरा करेगा,इसलिए स्पॉट का होना ज़रूरी हैं।
स्पॉट का पेमेंट कितना होता हैं
स्पॉट के पेमेंट की बात करें तो ये डिपेंड करता हैं कि प्रोजेक्ट कितना बड़ा हैं किस लैंग्वेज़ का हैं अगर कोई बड़ी हिंदी फ़िल्म हैं तो अलग पेमेंट होगा वही अगर कोई रीज़नल फ़िल्म हैं तो बजट कम होगा क्योंकि दोनों प्रोजेक्ट का बजट अलग अलग होता हैं। वैसे बात करें तो एक स्पॉट का रीज़नल फिल्मों के लिए प्रति 8 घंटे के लिए 800 से 1000 रुपया दिया जाता हैं ये आंकड़ा अलग भी हो सकता हैं वही बड़ी हिंदी फ़िल्म लिए 2000 से 3000 तक हो सकता हैं मैं दिए हुए आंकड़े का दावा नहीं करता हूं ये अलग अलग भी हो सकता हैं
कैसे मिलता हैं स्पॉट का काम
स्पॉट बॉय का काम पाने के लिए आपको कार्ड बनाना पड़ेगा, इनका एसोसिएशन हैं जहाँ आप अप्लाई करके कार्ड बनवा सकते हैं क्योंकि बिना कार्ड के आप काम नही कर सकते हैं इसके लिए आपको अंदाज 2500 से 3000 तक ख़र्च करना पड़ सकता हैं कार्ड के और भी फ़ायदे हैं आपको हमेशा काम मिल सकता हैं और साथ ही बहुत तरह का एसोसिएशन से भी फ़ायदा मिल सकता हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
क्या होता हैं जूनियर आर्टिस्ट उनका काम क्या होता हैं कितनी मिलती हैं पेमेंट