What is IPRS | How to take membership and get royalty ?

ravi

 नमस्कार दोस्तों ,

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की IPRS क्या हैं और कौन कौन इसका मेम्बरशिप ले सकता हैं और क्या प्रकिया हैं। कैसे मेंबर रॉयल्टी प्राप्त कर सकता हैं ? आज इस पोस्ट में मैं पुरे डिटेल्स के साथ सबकुछ बताऊंगा। अगर आप नहीं जानते इसके बारे में तो ये पोस्ट आपके लिए काफी ख़ास हैं। 

What is IPRS | How to take membership and get royalty ?
Indian Performing Right Society

INDIAN PERFORMING RIGHT SOCIETY ( IPRS )

IPRS क्या हैं?

IPRS  एक संस्था हैं जो Writers , Composers , और Publishers को उनके द्वारा किये गए काम के लिए रॉयल्टी प्रदान करती हैं। अगर आप राइटर हैं और आपने कोई गाना लिखा हैं और किसी कंपोजर ने उसे कंपोज़ किया हैं और कोई कंपनी हैं जो उस गाने को रिलीज़ किया हैं तो वो गाना जिस जिस प्लेटफार्म पे बजेगा वहां से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और राइटर, कंपोजर, और पब्लिशर को वो पैसा रॉयल्टी के रूप में प्रदान करती हैं।  

How to take membership of screenwriters association

कौन कौन IPRS का मेंबर बन सकता हैं ?

IPRS का मेंबर तीन तरह के काम करनेवाले बन सकते हैं IPRS का मेंबर तीन तरह के काम करनेवाले बन सकते हैं जो प्रोफेशनली ये तीन तरह के काम करते हैं। 

01.  राइटर 

02.  कंपोजर ( म्यूजिक डायरेक्टर )

03.  पब्लिशर 

IPRS का मेंबर बनने की शर्तें –

शर्तें – अगर आप एक राइटर हैं और आप मेम्बरशिप लेना चाहते हो तो आप के द्वारा लिखा गया गाना किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड होना चाहिए तो आप मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो , ठीक उसी तरह जो गाने को कंपोज़ किया हैं या फिर जिसने पब्लिश किया हैं तीनों के लिए एक ही शर्त हैं की आपका गाना किसी प्रोफेशनल प्लेटफार्म जैसे YouTube  और भी बहुत सरे प्लेटफार्म हैं कही पे भी गाना अपलोड होना चाहिए। सबसे ज़रूरी शर्तें ये हैं की जिस भी प्लेटफार्म पे आपका गाना अपलोड हैं उसके डिस्क्रिप्शन में आपका नाम होना ज़रूरी हैं तभी आपको मेम्बरशिप मिल सकता हैं ।  


ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

पैनकार्ड 

आधार कार्ड 

बैंक अकाउंट 

फोटो

गाने का लिंक 

गाने का पोस्टर 

फीस 

मोबाइल नंबर 

ईमेल 


What is IPRS | How to take membership and get royalty ?



कैसे करें कहाँ करें अप्लाई ?

पिछले कई सालों से ऑफलाइन मेम्बरशिप देना बंद कर दिया गया हैं अभी आपको मेंबर बनने के लिए सारे उपर्युक्त डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको www.iprs.org पे लॉगिन करना होगा और वहां पे आपको Become a Member  वाले Coloum पे क्लिक करना हैं और सारे  स्टेप्स को फॉलो करना हैं।  अपने सारे  डिटेल्स को Fillup करना हैं और साथ में जो डाक्यूमेंट्स मैंने ऊपर में बताया हैं उसको अपलोड करना होगा।

 

तीन पेज आपको मिलेगा जिसमे सब एक एक करके आपको भरना हैं पहले पेज पे आपका सारा डिटेल्स और दूसरे पेज पे आपका वर्क डिटेल्स और तीसरे पेज पे आपके बैंक डिटेल्स डालने होंगें। ये सारा प्रोसेस होने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। आपको ऑनलाइन ही फीस भरना हैं बस इतना काम करने के बाद आपको Wait and Watch करना हैं। 

मेम्बरशिप फीस डिटेल्स ( Membership Fes Details )

IPRS में दो तरह का मेम्बरशिप दिया जाता हैं

पहला – व्यक्तिगत ( Individual )

दूसरा – पब्लिशर ( Company )

आप इन दोनों में से किसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप अपने नाम से लेना चाहते  हैं तो Individual के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपकी कंपनी हैं तो आप पब्लिशर के लिए अप्लाई कर सकते हैं दोनों में कुछ फर्क हैं।  Individual में आपको 1200 रुपया ऑनलाइन फीस देना होगा और पब्लिशर के लिए 2200 रुपया ऑनलाइन ही Payment करना होगा। 

What is IPRS | How to take membership and get royalty ?

अप्लाई करने के बाद क्या करें –

अप्लाई करने के बाद आपको इंतज़ार करना हैं 15 दिनों के अंदर आपके दिए हुए पते पर एक कुरियर आएगा जिसमें आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का डिटेल्स होगा उसे आपको चेक करना हैं कुछ गलत तो नहीं हैं और उसके बाद सारे  पेज पे जहाँ जहाँ क्रॉस का निशान हो वहां अपना हस्ताक्षर करना हैं और साथ में एक गवाह ( Eye-witness) जो पहले से मेंबर हैं उसका हस्ताक्षर करके वापस कुरियर को IPRS के पते पर भेज देना हैं। 

अगर आप मुंबई में हैं तो खुद ऑफिस में जाकर भी आप जमा कर सकते हैं।  वहां आपके फॉर्म को फिर से चेक किया जायेगा उसके बाद जमा कर लिया जायेगा। ऑफिसियल काम पूरा होने के बाद आपके दिए हुए ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपका मेम्बरशिप कन्फर्म कर दिया जायेगा। 

निष्कर्ष –

आज मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने की कोशिश किया हैं की कैसे आप अगर राइटर , कंपोजर, या पब्लिशर हैं तो मेंबर बन सकते हैं और अपने काम के प्रदर्शन के अनुसार रॉयल्टी का पैसा प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको मेम्बरशिप लेने में काफी सहायत होगी।  इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें Instagram पे भी सवाल पूछ सकते हैं साथ ही आप IPRS  से सम्बंधित वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप Telegram, Twitter या Facebook कही भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

जय हिन्द 

धनयवाद 

रवि यु यादव 

Share This Article
Leave a comment