हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में जानेंगे कि IPRS क्या हैं कैसे मेंबर बनते हैं और इसका क्या फायदा हैं साथ ही जानेगे IPRS AGM Meeting 2022 के बारे में। मीटिंग में क्या होता हैं और ये हर साल क्यों किया जाता हैं। इस मीटिंग में कौन कौन शामिल होता हैं और इसका मुख्य उद्देश्य क्या हैं हालांकि मैन कई आर्टिकल लिखें हैं IPRS के बारे में फिर भी कई comments लेगों ने किया हैं तो इस पोस्ट में सबकुछ कवर करने की कोशिश किया हैं
IPRS क्या हैं ?
IPRS का फुल फॉर्म होता हैं Indian Performing Right Society । ये एक संस्था हैं जिसका मुख्य काम रॉयल्टी कलेक्ट करना होता हैं और अपने मेंबर्स को समय समय पर रॉयल्टी प्रदान करना होता हैं। जो लोग म्यूजिक से जुड़े हैं जैसे राइटर, कंपोजर, और पब्लिशर को रॉयल्टी प्रदान किया जाता हैं।
IPRS का मेंबर कौन बन सकता हैं ?
IPRS का मेंबर तीन लोग बन सकता हैं AUTHOR यानी कि राइटर , COMPOSER यानी कि म्यूजिक डायरेक्टर और PUBLISHER यानी कि जो गाने को पब्लिश करता हैं। ये तीनों लोग IPRS के मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकता हैं।
Membership के लिए क्या चाहिए ?
IPRS का मेंबर बनने के लिए या तो आपको राइटर, कम्पोज़र या पब्लिशर होना ज़रूरी हैं तभी आप मेम्बरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेंबर बनने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने ही चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक एकाउंट
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आपके नाम से पब्लिश गाने का प्रूफ
- मेम्बरशिप फ़ीस
Membership कैसे लें ?
मेम्बरशिप लेने के लिए आपको online ही अप्लाई करना होगा क्योंकि अभी केवल ऑनलाइन ही आवेदन होता हैं। offline आप apply नही कर सकते हो। आपको IPRS के official वेबसाइट https://iprs.org पर जाना होता हैं।
उसके बाद Become A Member पर क्लिक करना हैं उसके बाद सबसे नीचे Membership Application Form पे क्लिक करना हैं। वहाँ आपको फॉर्म में पूरा details भरना हैं। Form तीन पार्ट में होगा एक में besic information जैसे नाम, पता, जन्म तारीख, ईमेल, फ़ोन नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि डिटेल्स में भरना हैं।
दूसरे पार्ट में आपको अपने creations के बारे में भरना हैं जिस प्लेटफार्म पे आपका गाना रिलीज़ हुआ हैं उसका link देना है लेक़िन वही link देना हैं जिसके description में आपका नाम होना चाहिए ।
तीसरे पार्ट में आपको बैंक का डिटेल भरना हैं जो एकाउंट आपके नाम से हो। सही सही Account no डाले IFSC Code के साथ। इसी दिए हुए एकाउंट में आपके रॉयल्टी का पैसा IPRS की तरफ़ से समय समय पर भेज जाएगा।
फॉर्म भरने के बाद क्या करें
जब आप सही तरह से फ़ॉर्म भर देंगे और जब online submit करेंगे तो आपको Individual के लिए 1200/ पे करना होगा और अगर कोई अपनी फ़ॉर्म के नाम से मेम्बरशिप लेना चाहते हो तो 2200/ और साथ में GST नंबर देना होगा।
ये सारा process होने के बाद पंद्रह दिनों के अंदर आपको कुरियर के माध्यम से एक पैकेट आएगा जिसमे आपके द्वारा भरा हुआ details verify करना होगा और जहाँ जहाँ corss mark होगा वहाँ आपको अपना साइन करके IPRS के पते पे वापस कुरियर करना होगा।
एक eyewitness का sign भी लगेगा जो iprs का पहले से मेंबर हो, अगर आप मुम्बई के बाहर हो तो अपने घर के किसी सदस्य का साइन ले कर उनका पैन कार्ड का कॉपी लगा के भेज सकते हो।
इसके बाद iprs office में सब verify होने के बाद अगर कोई प्रॉब्लम नही रहा तो आपको मेम्बरशिप दे दिया जाएगा। इसकी जानकारी आपको मेल के ज़रिए दे दिया जाएगा।
मेम्बरशिप कार्ड कब मिलता है
Membership confirm होने के बाद आपको IPI नंबर दे दिया जाएगा। उस नंबर के ज़रिये आपका सब काम होगा लेकिन कार्ड आपको कुछ समय के बाद मिलेगा, क्योंकि बहुत से लोग पहले से लाइन में हैं जिसके कारण समय लगता हैं। लेक़िन चिंता की कोई बात नही हैं बस आपके पास IPI नंबर होना चाहिए । कार्ड आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।
IPRS Royalty कब कब देती है
IPRS अपने मेंबर्स को समय समय पर रॉयल्टी देती रहती हैं। लेक़िन कुछ कन्फर्म नही बताया जा सकता हैं कि कब royalty मिलेगी। इसका फ़ैसला IPRS की AGM मीटिंग में किया जाता हैं।
IPRS कितना रॉयल्टी देती हैं
ये दोनों सवाल रॉयल्टी कब और कितना मिलती हैं बार बार लोग पूछते हैं मैंने कई बार अपने YouTube चैनल पे भी इसको लेकर वीडियो भी बनाया हैं। रॉयल्टी कब मिलेगी ये AGM मीटिंग में decide होता हैं वही कितना मिलेगी ये इस बात पर depend करता हैं कि आपके गाने का परफॉर्मेंस कैसा हैं कितना व्यूज हैं।
IPRS AGM MEETING 2022
Iprs की तरफ़ से हर साल AGM मीटिंग यानी कि Annual General Meeting कराई जाती हैं जिसमे सारे मेंबर्स को भी Invite किया जाता हैं ये मीटींग अंधेरी वेस्ट में होता हैं। इस साल ये मीटिंग Iscon के ऑडिटोरियम में जो जुहू Iscon temple हरेरामा हरेकृषणा मंदिर के पास होने वाली हैं।
इस मीटिंग ने IPRS से जुड़े बहुत सी जानकारी शेयर की जाती हैं। IPRS के feture planning के बारे में बताया जाता हैं। इस मीटिंग में रॉयल्टी से जुड़े मुद्दे पे बात होती हैं। यू कहे तो एक मीटिंग का मतलब होता हैं iprs ने क्या किया है। और आगे क्या होना चाहिए इस बात पे मेंबर्स के साथ चर्चा की जाती हैं।
अतः सभी मेंबर्स को इस मीटिंग को ज़रूर अटेंड करना चाहिए। साथ ही इस मीटिंग में जो लोग ऑनलाइन E-voting नही किया हैं वो यहाँ बैलट के ज़रिए वोटिंग भी कर सकते हैं।
52nd IPRS AGM Meeting Timing
इस साल 2022 में ये IPRS AGM मीटिंग 15 सेप्टेंबर को आयोजित होने वाली हैं। ये मीटिंग इस्कोन के ऑडोटोरियम में सुबह 11.30 am से शुरू होगी जो शाम को 05.00 pm तक चलेगी।
Remote E-voting 2022
इस बार IPRS की ऑनलाइन वोटिंग 12 सेप्टेंबर सुबह 09.00 am से शुरू होगी जो की 14 सेप्टेंबर को शाम 05.00 pm तक चलेगी। आप इस दौरान किसी भी समय वोटिंग कर सकते हो। वोटिंग कैसे करना हैं वो मैं हमेशा अपने youtube चैनल पे बताता हूं तो आप वहाँ जा के देख सकते हो।
फ्रेंड्स वैसे मैन iprs पे इससे पहले भी कई आर्टिक्ल लिखा हु लेक़िन कई लोगों ने कमेंट किया हैं कुछ अलग अलग जानकारी को लेकर । सबके अलग अलग सवाल थे तो मैंने इस पोस्ट में कोशिश किया हैं कि उनके सारे सवालों का जबाब देने का।
इसके बाद भी अगर कुछ पूछने को हो तो कृपया कमेंट ज़रूर कीजिये मैं ज़रूर ज़बाब देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद करता हु अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, informative लगा हो तो हमें follow ज़रूर कीजिये ऐसे ही और जानकारी के लिए। साथ ही आप हमारे youtube चैनल को भी subscribe कर सकते हो जहाँ बॉलीवुड से जुड़े ऐसे ही जानकारी शेयर करता रहता हूं।।
जय हिंद