SWA- Screen Writers Association क्या हैं और इसके मेंबर बनने के क्या फ़ायदे हैं

ravi

नमस्कार दोस्तों किसे हो आपलोग उम्मीद करता हु आप लोग भी अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में बात करेंगे SWA के बारे में क्योंकि बहुत सारे लोग YouTube पर भी ये सवाल पूछते हैं कि SWA का मेंबर बनने का क्या फ़ायदा हैं तो आज इस पोस्ट में जानेंगे पूरे विस्तार से।

SWA यानी कि स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन जो पहले राइटर एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था लेक़िन अब ये SWA हो गया हैं ये इस संस्था हैं जो राइटर्स चाहे वो गीतकार हो, कहानीकार या कुछ भी जो लिखता हैं उनके हितों की रक्षा करती हैं ।

जब आप कुछ भी नया लिखते हो तो इसकी क्या गारंटी होती हैं कि जो आपने लिखा हैं वो आपकी क्रिएशन हैं इसलिए उसको SWA के अंतर्गत रजिस्टर किया जाता हैं उसके बाद उस पर आपका कॉपी राइट हो जाता हैं यानी फिर कोई आपके क्रिएशन को कॉपी नही कर सकता हैं मूल रूप से यही काम हैं SWA का आपके क्रिएशन को कॉपी होने से बचाना।

मेंबर्स बनने के फ़ायदे

जैसा को मैंने ऊपर में बताया हैं कि SWA आपके हर एक क्रिएशन की रक्षा करती हैं कॉपी होने से अगर आपने SWA में उसे रजिस्टर किया हैं तो, वही ये और भी कई तरह से सहायता करती हैं अपने मेंबर्स को।

आपकी रचना को रक्षित करती हैं

जब आप कोई भी गाना या स्क्रिप्ट लिखते हैं तो swa उसको कॉपी होने से बचाता हैं अगर कभी भी कोई आपकी रचना को इस्तेमाल करता हैं बिना आपकी इज़ाज़त के तो आप swa में complain कर सकते हो, उसके बाद swa उसको notice भेजती हैं जिसने कॉपी किया हैं ।

अगर आदमी नोटिस का ज़बाब नही देता हैं तो फ़िर swa उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी करवाई करती हैं पहले कोशिश करती हैं कि मामला को आपसी सहमति से निपटा दिया जाए। ऐसे केस में जो रचनाकार उसको क्रेडिट के साथ हर्ज़ाना भी दिलाती हैं ऐसे कई सारे बड़े बड़े केस भी सामने आए हैं जैसे कि रामसम्पत का मामला जिसने क्लेम किया तो क्रेज़ी 4 के लिए लगभग  4 करोड़ का हर्ज़ाना दिलाया गया था।

ज़रूरत पड़ने पर क़ानूनी लड़ाई लड़ती हैं

अगर बात आपसी बातचीत से नही बनती हैं तो फ़िर उसके ख़िलाफ़ swa क़ानूनी लड़ाई लड़ती हैं इस दरम्यान सारे ख़र्चे swa देती हैं अगर आप मेंबर हो और आपने समय पर फीस भरी हैं तो। अगर आप मेंबर हो लेक़िन आपने समय पर फ़ीस नही भरी हैं तो आपको ये सुविधा नही मिल सकती हैं इसलिए समय पर अपने फ़ीस को जमा ज़रूर करें।

समय समय पर आर्थिक मदद

SWA समय समय समय पर आपको आर्थिक मदद भी करती हैं अगर आपका या आपके परिवार को कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो आप सहायता मांग सकते हैं साथ ही कोई भी प्राकृतिक आपदा के समय भी अपने मेंबर्स को हेल्प करती हैं जब कोरोना का समय था तब सभी मेंबर्स को सहायता दिया गया था और भी कई सारे फ़ायदे हैं मेंबर बनने के।

अपने कार्यक्रम के माध्यम से अपने मेंबर्स को बड़े बड़े प्रोडूक्शन हाउस में भेजना और उनको काम दिलाने में भी swa मदद करती हैं समय समय पर तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं जिससे मेम्बर्स को काफ़ी फ़ायदा होता हैं।

मेम्बरशिप

कोई भी जो लिखता हैं इसका मेंबर बन सकता हैं और इसका फ़ायदा ले सकता हैं इसके मेंबर बनने के लिए आपको बेसिक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत पड़ती हैं जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड फ़ोटो, फ़ीस इत्यादि। इसपर मैंने अपने YouTube चैनल पर डिटेल्स वीडियो बनाया हैं आप उसे देखकर आसानी से मेम्बरशिप ले सकते हो।

साथ ही आप मेंबर बनने के बाद कैसे गाने रजिस्टर करते हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन ये सब पर आपको डिटेल्स वीडियो हमारे चैनेल पर मिल जाएगी । इस तरह फ़िल्मी करियर से संबंधित वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा।

उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ हेल्प मिली होगी, पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या सलाह हो, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं साथ ही आप इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक कही भी फॉलो कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं, आपकी सहायता करके हमें खुशी मिलेगी।।

Share This Article
Leave a comment