कुली vs वॉर 2 – दोनों ने दुनियाभर में मचाया तहलका, कुली वॉर 2 पर पड़ा भारी

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स दो बड़ी फ़िल्म रजनीकांत ,आमिर खान और नागार्जुन की फ़िल्म कुली और दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म वॉर 2 रिलीज़ हो गई हैंबौर दोनों ने पहले ही दिन दुनिया भर में तहलका मचा दिया हैं दोनों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिये हैं तो आइए आज बात करते हैं दोनों फिल्मों के बॉक्सऑफिस और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में ।

जहाँ वॉर2 YRF स्पाई यूनिवर्स की की फ़िल्म हैं वही कुली साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फ़िल्म हैं दोनों ने बॉक्सऑफिस ओर काफ़ी अच्छी ओपनिंग की हैं बात करें ये दोनों फिल्मों के एडवांस कलेक्शन की तो इसमें कूली ने बाज़ी मारी, लेक़िन रिलीज़ के बाद वॉर 2 कूली को मात देती दिख रही हैं।

War 2 vs Coolie Box-office Reports

कुली की कहानी

मैंने दोनों फिल्मों को देखा हैं वॉर 2 और कुली में बहुत फर्क हैं दोनों अलग अलग जॉनर की फ़िल्म हैं कुली मुझे बिल्कुल ख़ास नही लगी, वही पुरानी चीज़े, एक मर्डर के पीछे की पूरी कहानी हैं जिसमें आपको कुछ भी नया नही देखने को मिलता हैं और आप बोर फ़ील करोगे।

पांच वज़ह जिसने सैयारा को बनाया भारत के सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी

ये रजनीकांत का स्टारडम हैं कि फ़िल्म ने जो भी कलेक्शन किया हैं उनके स्टारडम के दम पर किया हैं लेक़िन फ़िल्म की कमाई दूसरे दिन ही आधी हो गई हैं। बात करें इस फ़िल्म की कहानी की तो रजनीकांत के दोस्त का मर्डर होता हैं और वो उसकी छानबीन करते हुए दिखाई देते हैं और अंत मे कातिल तक पहुँच जाते हैं। एक बहुत ही सिंपल कहानी हैं जो आप कई बार देख चुके होंगे , और आपको कुछ ख़ास देखने को नही मिलता हैं।

कुली की कमाई

हालांकि फ़िल्म ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर 151 करोड़ की कमाई करके साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल ओपनर फ़िल्म बन गई हैं और फ़िल्म 3 दिनों में अबतक 320 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी हैं।

वॉर 2 की कहानी

दूसरी ओर वॉर 2 हैं जो एक देशभक्ति से प्रेरित कहानी हैं जिसमें कबीर ( ऋतिक रोशन) अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार होता हैं देश के लिए। उसका एक सिद्धान्त होता हैं India First और उसके लिए वो सबकुछ करने को तैयार होता हैं ।

वही दूसरी तरफ़ जूनियर एनटीआर जो सोचता हैं रघु फर्स्ट,वो अपनी बादशाहत कायम करना चाहता हैं हालांकि रघु और कबीर दोनों बचपन का दोस्त हैं रघु ने कबीर को ज़माने से लड़ना और आने हिसाब से जीना सिखाया हैं लेक़िन रघु और कबीर एक मोड़ पे अलग हो जाते हैं और अंततः रघु भी हार मान लेता हैं और उसके लिए भी India First हो जाता हैं।

वॉर 2 की कमाई

वॉर 2 जहाँ एडवांस बुकिंग में कुली से पिछड़ गई थी वही बॉक्सऑफिस पर वो कुली को मात देती दिख रही हैं वॉर 2 ने पहले दिन 51 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और अब फ़िल्म मात्र तीन दिनों में 200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं और ये नए नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही हैं।

फ़िल्म में आपको ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, ये एक  एक्शन पैक्ड फ़िल्म हैं जिसमें जूनियर एनटीआर और रितिक के बीच आपको काफ़ी शानदार एक्शन देखने को मिलेगा, वही फ़िल्म का कुछ सीन ज़बरदस्त हैं और VFX भी कमाल का हैं आपको हॉलीवुड की याद दिला देगी।

आपने दोनों फिल्मों में से किस फ़िल्म को देखा हैं और आपको कौन सी फ़िल्म ज़्यादा अच्छी लगी कृपया अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

रजनीकांत की कुली ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म वॉर को दिया ज़बरदस्त टक्कर

Share This Article
Leave a comment