रजनीकांत की कुली ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म वॉर को दिया ज़बरदस्त टक्कर

ravi


इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 का वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ है ‘वॉर 2’—जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी की स्टार पावर झलक रही है—तो दूसरी तरफ है ‘कुली’, जिसमें रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान जैसे दिग्गज एक साथ नजर आएंगे। दोनों फिल्मों की रिलीज़ 14 अगस्त को होने वाली है, और अभी से एडवांस बुकिंग को लेकर बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला तेज हो गया है।

एडवांस बुकिंग में कुली आगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है।भारत में: ‘कुली’ के लिए करीब 7 लाख टिकट बिक चुके हैं, जबकि ‘वॉर 2’ के लिए यह आंकड़ा करीब 60 हजार टिकटों का है।

वही विदेशी बाजार में: खासतौर पर उत्तरी अमेरिका में ‘कुली’ ने $1 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि ‘वॉर 2’ का आंकड़ा $200K–$300K के बीच है।

कुली की बढ़त का सबसे बड़ा कारण

रजनीकांत का साउथ और इंटरनेशनल मार्केट में बड़ा फैन बेस। वही वो एक ऐसे स्टार जिसे हर भाषा को बोलनेवाले प्यार करते हैं उनकी हिंदी में भी काफ़ी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं वही फ़िल्म कई भाषा मे रिलीज़ हो रही हैं इसका भी फ़िल्म को फ़ायदा मिल रहा हैं।

वही इस फ़िल्म की स्टार कास्ट ऐसी हैं जो ज़्यादा दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं फिल्म में नागार्जुन और आमिर खान जैसे नाम, जो अलग-अलग दर्शक वर्ग को खींच रहे हैं। इनमें तीनों स्टार का अपना एक फैन बेस हैं ख़ासकर आमिर खान का बॉलीवुड से होना इस फ़िल्म के लिए बहुत प्लस हैं ।

क्या वॉर 2 वापसी कर सकती हैं

हालांकि ‘कुली’ की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन ‘वॉर 2’ की बुकिंग अब तेजी से बढ़ रही है और ऐसा लगता हैं ये फ़िल्म वापसी कर सकती हैं वही ख़ासकर हिंदी बेल्ट में इस फ़िल्म को लेकर ज़्यादा क्रेज़ हैं।

YRF Spy Universe का कनेक्शन और ऋतिक–NTR की जोड़ी की पहली बार स्क्रीन शेयरिंग का उत्साह। वही बुधवार (13 अगस्त) तक ‘वॉर 2’ की एडवांस में बड़ी छलांग देखी जा सकती हैं।

निष्कर्ष:

फ़िलहाल ‘कुली’ एडवांस बुकिंग की रेस में आगे है, लेकिन ‘वॉर 2’ की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि यह मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ है। असली तस्वीर रिलीज़ डे और पहले वीकेंड की कमाई से साफ होगी।

आपको क्या लगता हैं क्या दोनों फ़िल्म के क्लैश में किसको ज़्यादा नुक़सान जोन की संभावना हैं कृप्या अपनी राय कमेंट करके ज़रूर शेयर करें।

आपकी क्या राय हैं वॉर 2 और कुली को लेकर , अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।

इन्हें भी पढ़ें

सैयारा को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से टक्कर, किसने की तगड़ी एडवांस बुकिंग

Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.

अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।

Share This Article
Leave a comment