विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री?, एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, खुद शेयर की पोस्ट

Mukesh Chandra

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ऐसे बॉलीवुड एक्टर जिनकी गिनती बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेट एक्टर में आती है। हाल ही में विक्रांत मैसी को द साबरमती मूवी में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें कई बॉलीवुड की मूवी देखा गया है। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है।

लेकिन हाल ही में विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट के माध्यम से साझा की है। इस तरह की पोस्ट देखकर विक्रांत मैसी के फैंस काफी हैरान है। आखिर क्या है पूरा वाक्या चलिए उसके बारे में जानने की कोशिश करते है-

विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री?

विक्रांत मैसी जिन्होंने बॉलीवुड को 12th फेल मूवी और मिर्जापुर जैसी सुपरहिट बेबी सीरीज में काम किया है। उन्होंने कई तरह के रोल प्ले किए है। जिन्हें दर्शको ने काफी पसंद किया था।

लेकिन हाल में विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि- नमस्कार पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं मुझे एहसास होता है कि अब रेकलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है।

एक पति-पिता और बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखरी बार एक दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही ना समझे. पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक यू, इस बीच हर चीज के लिए सदैव ऋणी.”

फैंस में लगी निराशा

विक्रांत मैसी के बड़ी संख्या में फैंस है जिन्हें यह पोस्ट देखकर काफी हैरानी हुई, उनके कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में एक्टर के फैसले पर निराशा जाहिर की एक यूजर ने लिखा, आप ऐसा क्यों करेंगे? आपको आपके जैसा शायद कोई अभिनेता हो, हमें कुछ और सिनेमा की जरूरत है. वही एक यूजर ने लिखा एक महान करियर को पीछे छोड़ते हुए”

साबरमती रिपोर्ट में दिखे विक्रांत मैसी

बैसे तो विक्रांत मैसी मिर्जापुर वेब सीरीज, 12th Fail जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम चुके है। लेकिन हाल ही में उन्हें साबरमती रिपोर्ट मूवी में अभिनय करते देखा गया था इस मूवी के साथ -साथ विक्रांत मैसी की काफी सरहाना भी हुई थी।

ये भी पढियें –साल 2025 में आने वाली ब्लॉकबस्टर एक्शन मूवी, जो तोड़ देंगी सारे पुराने रिकॉर्ड

Share This Article
Leave a comment