एस एस राजामौली की मेगा बजट फ़िल्म SSMB29 जिसमें महेश बाबू हैं अब बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म का वीडियो लीक हो गया हैं हालांकि मेकर्स पूरी तरह फ़िल्म की शूटिंग को गुप्त रखने की कोशिश कर रहे हैं उसके बाबजूद भी इस फ़िल्म का सीन लीक हो गया हैं।
अब मेकर्स ने चेतावनी दी हैं कि वो इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे, बता दे कि ये फ़िल्म एक मेगा बजट फ़िल्म हैं जिसका बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा हैं वही अभी तक मेकर्स ने कोई शिकायत दर्ज़ नही कराया हैं लेक़िन बताया जा रहा हैं कि वो एक्शन लेंगें।
लीक को लेकर मेकर्स परेशान
बता दें कि ये दूसरी बार हैं जब फ़िल्म के बारे में कुछ भी लीक हुआ हैं इससे पहले भी पृथ्वीराज सुकुमारन को लेकर ये ख़बर लीक हुई थी कि वो भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे, क्योंकि हैदराबाद एयरपोर्ट पर महेश बाबू के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद मीडिया में बात फ़ैल गई कि वो भी इस फ़िल्म में काम करेंगे लेक़िन ऑफिशियली कोई इसकी जानकारी नही दी गई थी लेक़िन जब एक्टर की माँ ने इस बात का खुलासा किया तो फ़िर फ़िल्म के पीआरओ ने भी पुष्टि की कि पृथ्वीराज भी इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं।
इस बार फ़िल्म का वीडियो हुआ लीक
लेक़िन इस बार फ़िल्म का एक वीडियो लीक हुआ हैं जिसमें बताया जा रहा हैं कि महेश बाबू व्हीलचेयर पर बैठे हुए हैं और पृथ्वीराज उनको लेकर जा रहे हैं अब इस लीक को लेकर मेकर्स भी परेशान हैं और कहा हैं कि वो इसके ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कारवाई करेंगे।
ये फ़िल्म के अबतक की बहुत बड़ी फ़िल्म हैं और इसको दो पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा पहला पार्ट 2027 और दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज़ किया जाएगा। इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों कोरापुट के तालामली हिलटॉप पे चल रही हैं जहाँ काफ़ी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं
साथ ही बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित भूमिका में दिखाई देंगे। वही ख़बर हैं कि प्रियंका चोपड़ा भी इस फ़िल्म में काम कर सकती हैं। महेश बाबू की पिछली फ़िल्म गुंटूर करम थी जो कुछ ख़ास कमाल नही कर पाई थी।
इन्हें भी पढ़ें –
हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत अब अब रोहित शेट्टी के शो “ख़तरों के खिलाड़ी” में दिखेंगी