Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनने के तीन रास्ते

ravi

Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं बताउँग टॉप तीन रास्ते जिसको अपनाकर हर कोई बॉलीवुड में एक्टर बन सकता है। कोई भी बड़ा एक्टर इन रास्तों को अपनाकर ही एक्टर बना हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से।

Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते

Bollywood  ग्लैमर से भरा हुआ एक ऐसा फील्ड हैं जिसमें हर कोई अपना मुक़ाम बनाना चाहता हैं जिसे शोहरत से प्यार हैं। यहाँ हर दिन हज़ारों लोग रोज अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं लेक़िन अगर सफलता की बात करें तो इसका परसेंटेज बहुत ही कम हैं। मुश्किल से 5% ऐसे होते हैं जो उस मुकाम को हासिल कर पाते हैं।

बाकी में ज़्यादातर लोग असफ़ल रहते हैं या फिर पूरी ज़िंदगी इस आस में गुज़ार देते हैं कि शायद कभी उन्हें उनकी मनचाही मंज़िल मिल जाये।

ऐसा नही हैं कि उन्हें काम नही मिलता हैं या वो काम नही करते हैं लेक़िन फिर भी वो उस मुक़ाम तक नही पहुच पाते है आखिर ऐसा क्यों होता हैं ? तो चलिए एक एक स्टेप करके जानते हैं कि किस तरह बॉलीवुड में आप एक एक्टर के तौर पे शुरुआत कर सकते हैं ?

इन तीन तरीकों से आप बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकते हो। 

Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते

01. अपनी मेहनत और टैलेंट के बदौलत

बॉलीवुड में अगर आपका भी सपना हैं अपना खुद का मुक़ाम हासिल करने का और आपका कोई गॉडफादर नही हैं तो भी आप अपने मुक़ाम तक पहुच सकते हो बस आपको मेहनत करने का जज़्बा होना चाहिए, ज़िद और जुनून होना चाहिए। क्योंकि कहा जाता हैं कि जब मनुष्य ज़ोर लगता हैं तो पत्थर भी पानी बन जाता हैं । जब आपका कोई पहचान नही हैं तो आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करनी होगी। ये कुछ स्टेप्स आपको करनी होगी।

एक्टिंग की बारीकियों को समझे

आपको एक्टिंग की बारीकियां सीखना होगा इसके लिए आप थिएटर क्लास या कोई अच्छी एक्टिंग क्लास को जॉइन करना चाहिए। जहां से आप एक्टिंग को समझ सको। उसके बाद आपको हमेशा सोते जागते एक्टिंग ही दिमाग मे चलना चाहिए। खासकर आपको Characterisation, Improvisation, Observation, Dialogue Delivery, Continuity, Dictions, को अच्छी तरह समझना चाहिए। ये एक्टिंग के बेसिक और पावरफुल पार्ट है जिसे अगर आप समझ लेते हो तो आप कोई भी एक्टिंग आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आप जैसा मैंने बताया हैं एक्टिंग क्लास या थिएटर क्लास ले सकते हो।।

ऑडिशन को फेस करना

नए एक्टर जिन्हें कोई पहचान नही है उनके लिए सबसे आसान तरीका है Audition को फेस करना। रोज मुम्बई में कही न कही खासकर अंधेरी वेस्ट में, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल स्टेट से लेकर श्रीजी होटल के बीच, और आराम नगर, साथ बुंगला, चार बुंगला इन सारे जगहों पे रोज ऑडीशन होता ही रहता हैं आपको रोज नए नए ऑडिशन को फेस करना चाहिए।

ऑडिशन फेस करने के फ़ायदे

ऑडिशन फेस करने से आपको काम मिलने की संभावना 90% तक बढ़ जाता हैं और साथ ही आपको एक्टिंग की समझ बढ़ती है आपके अंदर अगर Hesitation हैं तो वो भी खत्म होता हैं। इसके अलावा आप रोज जब नए नए ऑडिशन देते हो तो आपका फ्रेंड सर्किल भी बढ़ता हैं जिससे आपको काम मिलने में भी आसानी होती हैं।

उपर्युक्त ये सबसे बेहतर और आसान रास्ता हैं नए लोगों के लिए एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए। इसमें आपको न कोई पहचान और न ही किसी की हेल्प की ज़रूरत होती हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना मुक़ाम हासिल किया हैं जो आउटसाइडर थे। जिनकी कोई पहचान या Godfather नही था। और ऐसे लोग जो अपने दम पर अपना मुकाम हासिल करते हैं वो ज़्यादा सफ़ल भी होते हैं ।

Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते

02. खुद फिल्मे प्रोड्यूस करके

ये भी एक तरीका हैं एक्टिंग में करियर बनाने का। ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे जिन्होंने खुद फिल्मे बनाई है  और आज वो एक सफल एक्टर हैं बशर्ते आपके अंदर एक्टिंग स्किल्स का होना ज़रूरी हैं।

आपको लगता हैं कि आप एक्टिंग जानते हो या कर सकते हो लेकिन आपको प्लेटफार्म नही मिल रहा हैं तो आप इस रास्ते को अपना सकते हो अगर आप सक्षम हो पैसे ख़र्च करने में तो।

क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो By Birth एक्टर होते हैं वे कही से कोई एक्टिंग की शिक्षा नही लेते हैं फिर भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं लेकिन उन्हें मौक़ा नही मिल पाता हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये अच्छा रास्ता हो सकता है ।

Ability is little Account Without Opportunity

लेकिन इस रास्ते को वही लोग अपना सकते हैं जो एक्टिंग जनता हो चाहे वो By Birth एक्टर हो या फिर कही से सीखा हो और साथ मे उनके पास फ़िल्म प्रोड्यूस करने की क्षमता हो।

रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं आपको पता होगा उनके पिता ने ख़ुद के पैसे से यशराज के साथ बेटे को बैंड बाजा बारात से लांच किया था। उनके अंदर टैलेंट था इसलिए आज वो स्टार हैं।।

दूसरी तरफ ऐसे भी बहुत सारे स्टार हैं जिन्होंने अपने स्टारडम के दम पे बेटे बेटियों को मौक़ा तो दिला देते हैं लेक़िन वो सफल नही होते हैं क्योंकि उनके अंदर टैलेंट नही होता हैं। जैसे – मिमोह चक्रवर्ती, पुरु राजकुमार, कुमार गौरव, ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिन्हें  मौक़ा तो बड़े प्लेटफार्म से मिला लेक़िन वो अपने आप को साबित नही कर पाये।।

Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते

सोशल मीडिया के सहारे

आज ज़माना बदल गया हैं पूरी दुनिया डिजिटल हो गई हैं आज सोशल मीडिया का बोलबाला हैं। अगर आपको लगता हैं कि आपके अंदर वो एक्टिंग काबलियत हैं लेक़िन आपको मौक़ा नही मिल पा रहा हैं मेहनत करके भी तो आप इस स्टेप को अपना सकते हैं। 

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के सहारे लोंगो तक पहुँचाया हैं और उन्हें मौक़ा भी मिला हैं अभी हाल ही में एक न्यूज़ आयी थी कि टॉप YouTuber कैरी मिनाती को अमिताभ और अजय देवगन के साथ May Day फ़िल्म में काम करने का मौक़ा मिला हैं। ये उनका टैलेंट ही हैं जिसे वो सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुँचाया।।

बहुत सारे लोगों की Tik Tok जैसे प्लेटफार्म से भी काम मिला हैं। बस आपको अपने हुनर को दुनिया के सामने लाना हैं। और आज तो बहुत सारे प्लेटफार्म Available हैं जहाँ आप अपने हुनर का लोहा मनवा सकते हो।

अगर आपके अंदर एक्टिंग का या किसी भी कला का हुनर हैं तो आप मोहताज़ नही हैं। बिना खर्चे के आप सोशल प्लेटफार्म को उपयोग करके अपने सपने को साकार कर सकते हो।।

लेक़िन हर जगह एक बात का होना ज़रूरी हैं आपके अंदर Extara Ordinary  Talent होना चाहिए तभी आप किसी भी स्टेप को फॉलो करके एक सफ़ल एक्टिंग करियर बना सकते हो। नही तो एक्टर तो बहुत हैं लेक़िन स्टारडम सबके पास नही हैं उसके लिए Extara Ordinary आपको होना ही पड़ेगा। फिर कोई भी आपको आपके मंज़िल तक पहुचने से नही रोक सकता। 

साथ ही आपके पास धैर्य, काम करने की लगन, ज़िद, अपने काम के प्रति ईमानदार, होना पड़ेगा तभी उपर्युक्त सारे स्टेप्स कामगर होगा। कहते हैं ना 

      मान लो तो हार हैं और ठान लो तो जीत

निष्कर्ष-

आज ग्लोबल होती दुनिया में कुछ भी असंभव नही हैं चाहे कोई भी फील्ड हो , आज ही नही सदियों से कुछ भी नामुमकिन नही हैं अगर आपने ठान लिया तो। आपने दशरथ मांझी का नाम सुना होगा जिन्होंने आने ज़िद और लगन से पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था।

बस एक लाइन अपने ज़ेहन ने बैठा लीजिए आपको सफ़ल होने से कोई नही रोक सकता।

      जबतक तोड़ेंगे नही तबतक छोड़ेंगे नही

आशा करता हु ए पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता हैं आप बताओ कि आपके लिए कौन सा रास्ता अच्छा हो सकता हैं। कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताये।।

साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।

धन्यवाद

रवि. यू. यादव

जय हिंद



Share This Article
Leave a comment