बॉलीवुड के टॉप फाइव कास्टिंग डायरेक्टर जो दिला सकते हैं आपको एक्टिंग में बड़ा ब्रेक

ravi

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हु आपलोग अच्छे होंगे। बॉलीवुड की चमक देखकर हर रोज काफी लोग यहाँ आते हैं अपना करियर बनाने के लिए। लेक़िन काफ़ी कम हो लोग अपने आप को यहाँ स्टैब्लिश कर पाते हैं ।

अगर आप भी अपना करियर बनाना चाहते हो एक्टिंग में तो आपको ज़रूर जानना चाहिए कि बॉलीवुड के टॉप फाइव कास्टिंग डायरेक्टर जो दिला सकते हैं एक्टिंग में बड़ा ब्रेक। तो आइए जानते हैं उनके बारे में।

कैसे और कौन दिलाता हैं एक्टिंग में चांस ?

Top Five Casting Directors of Bollywood

शायद आप जानते होंगे कि बॉलीवुड में काम पाना अगर मुश्किल नही तो इतना आसान भी नही हैं। ख़ासकर ये बाते उनलोगों पे लागू होती हैं जो नए हैं फ्रेशर हैं और जिनका कोई गॉडफादर नही हैं बॉलीवुड में।

ऐसे लोंगो के लिए सबसे बड़ा जरिया जो होता हैं अपने आपको बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करने का वो हैं कास्टिंग डायरेक्टर, और ऑडिशन। जिसके ज़रिये वो एक्टिंग के फील्ड में एंटर करता हैं और अपने करियर की शुरुआत करता हैं।

ऑडिशन ही एक मात्र ज़रिया हैं जिसके सहारे न्यूकमर्स ऑडिशन देकर काम पा सकता हैं और दूसरा रास्ता हैं Casting Director जो आसानी से आपको इंट्रोड्यूस करवा सकता हैं और काम भी दिला सकता हैं।

इस दो रास्ते के सहारे जो बिल्कुल नए हैं वो भी बॉलीवुड में काम पा सकते हैं। लेक़िन आप कितनी दूर तक चल पाएंगे एक्टिंग में ये डिपेंड करता हैं आपके एक्टिंग पे। अगर आप ने एक्टिंग होगी तो आप बहुत आगे तक जा सकते हो।

और अगर एक्टिंग स्किल नही होगी तो आप ज़्यादा दूर तक नही जा सकते केवल ऑडिशन और कास्टिंग डायरेक्टर्स के सहारे। हा आपको मौक़ा ज़रूर मिल जाता हैं बॉलीवुड में एंट्री करने का एयर अपने टैलेंट को साबित करने का। मुम्बई में हर रोज कही न कही ऑडिशन होते रहते हैं

ख़ासकर आराम नगर पार्ट 1 और पार्ट 2, श्री जी होटल के पास, ओल्ड म्हाडा, न्यू म्हाडा, कुबेर काम्प्लेक्स , आदर्श नगर, लोखंडवाला, बांद्रा ये कुछ ऐसे जगह हैं जहाँ हर रोज ऑडिशन होता रहता हैं।

बॉलीवुड के टॉप फाइव कास्टिंग डायरेक्टर

01. मुकेश छाबड़ा

मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के जानेमाने कास्टिंग डायरेक्टर हैं और ये एक बहुत बड़ा नाम हैं कास्टिंग के फील्ड में। यही नही वो एक डायरेक्टर भी हैं जिन्होंने सुशांत सिंह रकजपुत की लास्ट फ़िल्म दिल बेचारा को भी डायरेक्ट किया हैं। जो कि काफी सफल रही थी।

Email

एक आफिस आराम नगर यारी रोड में हैं आप इनके आफिस को विज़िट कर सकते हो। यहाँ हर रोज़ अलग अलग ऑडिशन होता रहता हैं । आप यहाँ से एक्टिंग में काम पा सकते हो। काफ़ी लोगों को यहाँ से काम मिला हैं।

Image Source/Mukesh Chhabra/Instagram

आप इनको सॉशल मीडिया पे फॉलो भी कर सकते हो और अपने प्रोफाइल भेज सकते हो। लेकिन अगर आप अगर इनके ऑफिस को विजिट करके ऑडिशन देते हो तो ज़्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि ये ऑडिशन को रिकॉर्ड में रखते हैं जब भी आपके लायक करैक्टर रहेगा आपको मेल और कॉल करके बुलाया जाएगा।

आप इन्हें @castingchhabra Instagam पे भी फॉलो कर सकते हो। अगर एक बार आपने इनके पास काम हासिल कर लिया तो आगे आपको काफ़ी काम मिलने की संभावना रहेगी।।

विक्की सिडाना टॉप पांच में दूसरे नंबर पे आते हैं। ये बॉलीवुड के एक्टिव और बेहतर कास्टिंग डायरेक्टर हैं। आप इनको इनके ईमेल और सोशल मीडिया पे फॉलो कर सकते हो और ऑडिशन दे सकते हो।

आप इनको इंस्टाग्राम फेसबुक पे भी फॉलो कर सकते हो। ये सारे लोग सोशल मीडिया पे एक्टिव हैं और इसके ज़रिये हमेशा कास्टिंग का एड भी देते रहते हैं।

Image Source/Naadani Shrikant/ Instagram

तीसरे नंबर की बात करें तो नंदनी श्रीकेन्ट का नाम आता हैं जो बॉलीवुड के जानीमानी कास्टिंग डायरेक्टर हैं । इन्होंने काफी नए चेहरे को मौक़ा दिया हैं आप भी इनको फॉलो कर सकते हो । आप इनके ऑफस को भी विजिट कर सकते हो और ऑडिशन दे सकते हो।

आप इनके आफिस को विजिट कर सकते हो। साथ ही आप इनको सोशल मीडिया पे भी फॉलो कर सकते हो या फिर अपना ऑडिशन लिंक मेल भी कर सकते हो।

Image Source/Shruti Mahajan / Instagram

श्रुति महाजन ये एक बड़ा नाम हैं बॉलीवुड कास्टिंग के फील्ड में। इन्होंने काफ़ी नए चेहरे को ब्रेक दिया हैं। काफ़ी नए टैलेंट को इन्होंने उभारा हैं। आप भी इनके पास इनके आफिस में ऑडिशन दे सकते हो या फिर अपना ऑडिशन लिंक मेल कर सकते हो।

Email

या फिर सारे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, जैसे साइट के ज़रिए फॉलो कर सकते हो, और ऑडिशन कर लिए एप्रोच कर सकते हो।

Image Source / Shanoo Sharma/ Instagram

शानू शर्मा भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं बॉलीवुड कास्टिंग के फ़ील्ड में। इनकी खासियत हैं कि ये यशराज फ़िल्म्स की authorised कास्टिंग डायरेक्टर हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं यशराज फ़िल्म्स बॉलीवुड का बड़ा प्रोडक्शन हाउस हैं।

Email

यशराज फ़िल्म्स ने बड़े बड़े स्टार के साथ बड़ी बड़ी फिल्म बनाई हैं। ज़ाहिर हैं इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस का कास्टिंग डायरेक्टर होने अपने आप में काफ़ी अहमियत रखता हैं। आप इनको दिए हुए ईमेल पे अपना ऑडिशन लिंक, प्रोफाइल सेंड कर सकते हो।

आप ऑडिशन के लिए एप्रोच कर सकते हो। समय समय पर इनके द्वारा सोशल प्लेटफार्म पे ऐड भी दिया जाता हैं। साथ ही आप सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से भी अपना प्रोफाइल और ऑडिशन लिंक भेज सकते हो।

वैसे तो बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं बॉलीवुड में। जिनके ज़रिये नए लोगों को बॉलीवुड में एक्टिंग में मौक़ा मिलता हैं लेक़िन ये उपर्युक्त पांच नाम टॉप लेवल के हैं। इनके साथ हर कोई काम करना चाहता हैं।

एक बार इनके साथ काम कर लेने के बाद अगर आपके अंदर एक्टिंग स्किल हैं तो आप बड़े लेवल तक पहुच सकते हो और एक्टिंग में अपना एक नया मुक़ाम बना सकते हो।

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में हमने जाना बॉलीवुड के टॉप फाइव कास्टिंग डायरेक्टर्स के बारे में जो नए चेहरे को हमेशा मौक़ा देते हैं। एक बार इनके साथ काम मिलना अगर मुश्किल नही तो आसान भी नही होता हैं । क्योंकि ये अपने नाम और काम के साथ कोई समझौता नही करते हैं।

इसलिए इनके पास जाने से पहले आप अपने आपको पूरी तरह ऑडिशन के लिए तैयार होकर ही जाए। ताकि आपको पहली बार में ही काम मिल सके।

उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको क़ाफी सहायक हो सकता हैं। इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट ज़रूर करें । साथ ही आप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पे भी हमें अपना सुझाव या सवाल भेज सकते हो। हम आपके सारे सवालों का जबाब देने की 100% कोशिश करेंगे।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment