Top Audition Place in Mumbai- जहाँ रोज़ फ़िल्म और सीरियल के ऑडिशन होते हैं।

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आपलोग। उम्मीद करता हु की आपलोग अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में जानेगे Top Audition Place In Mumbai. जहाँ रोज कही न कही ऑडिशन होते रहते हैं फ़िल्म, सीरियल और वेब सीरीज़ के लिए। जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी फ़िल्म या कोई भी प्रोजेक्ट हो उसके लिए ऑडिशन लिया जाता हैं और उसमें हज़ारो लड़के लड़कियाँ और हर age group के लोग ऑडिशन देते हैं। उसके बाद जो लोग सिलेक्ट होते हैं उन्हें उस प्रोजेक्ट में काम दिया जाता हैं।

कोई भी एक्टर किसी भी उम्र का हो, अगर वो फ्रेशर हैं तो उसे ऑडिशन का सामना करना ही होता हैं। ये एक सबसे सरल रास्ता हैं बॉलीवुड में Entry करने का। ऐसे और भी कई रास्ते हैं जिसे अपना कर कोई भी बालीवुड में अपना करियर बना सकता हैं। इस पोस्ट में जो मुख्य रास्ते हैं उसके बारे में भी हम जानेगे।

क्या होता हैं ऑडिशन

Audition एक इंग्लिश वर्ड हैं जिसका मतलब होता हैं साक्षात्कार। यानी की एक प्रकार का interview। जिस तरह किसी नौकरी के लिए Interview देना होता हैं ठीक उसी प्रकार फिल्मों में काम करने के ये पहले ऑडिशन देना पड़ता हैं। ऑडिशन में सबसे पहले आपका लुक टेस्ट किया जाता हैं यानी कि जिस करैक्टर के लिए ऑडिशन लिया जा रहा हैं तो क्या आप उस करैक्टर के लिए फिट हैं कि नही। लुक टेस्ट में आपकी hight, wait, colour, सब कुछ देखा जाता हैं।

How to join Bollywood

उसके बाद करैक्टर कहाँ का रहने वाला हैं उस हिसाब से ड्रेस कोड भी दिया जाता हैं और आपको वैसे ही ड्रेस पहन कर ऑडिशन देना होता हैं ताकि आप करैक्टर को justify कर सके। जब आप उपर्युक्त सारी चीज़ें में फिट होते हो फिर आपको एक छोटा डायलॉग भी पढ़कर और एक्ट करके दिखाना होता हैं जब आप इसमें भी पास हो जाते हो तो फिर आपको उस करैक्टर की लिए सलेक्ट कर लिया जाता हैं।

अगर आपका कोई गॉडफ़ादर नही हैं बॉलीवुड में या फिर आपके पास कोई एक्स्ट्रा टैलेंट नही हैं जिसके ज़रिये आप एंट्री कर सको तो सबसे अच्छा और आसान रास्ता हैं Audition जिसके ज़रिये आपको ऑडिशन फेस करना होता हैं और अगर आपने ऑडिशन को आपने अच्छे से फेस कर लिया तो आपको काम करने का अच्छा मौक़ा मिल जाता हैं। तो आइए जानते हैं ऑडिशन का मुख्य जगह कौन कौन हैं मुम्बई में।

आराम नगर पार्ट 1 और 2

शायद आप जानते होंगे बॉलीवुड का सेंटर गोरेगांव से लेकर बांद्रा तक हैं वैसे अब ये धीरे धीरे मीरा रोड भायंदर तक फैल रहा हैं। लेक़िन जो मुख्य जगह हैं वो हैं अंधेरी वेस्ट। आराम नगर बहुत फेमस हैं ऑडिशन के लिए। यहाँ बड़े बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स का आफिस भी हैं। मुकेश छाबड़ा जैसे डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर का ऑफिस भी यहाँ हैं। यहाँ रोज़ बहुत सारे ऑडिशन होता हैं। यहाँ पार्ट 1 और पार्ट 2 दो भागों में आराम नगर बटा हुआ हैं दोनों जगह हर रिज फ़िल्म, सीरियल और वेब सीरीज़ के लिए ऑडिशन लिया जाता हैं।

यहाँ जाने ले लिए आप अंधेरी स्टेशन से मेट्रो को पकड़ कर भी जा सकते हैं जिसका किराया लगभग 40 रुपये के आस पास होगा। आप अंधेरी से डायरेक्ट बेस्ट की बस पकड़ सकते हैं जो आप दस रुपये में वहाँ वर्सोवा तक जा सकते हो। या फिर आप ऑटो टैक्सी, ओला, उबर किसी से भी जा सकते हैं।

श्री जी और आदर्श नगर

दूसरा सबसे ज़्यादा ऑडिशन श्री जी होटल के ऊपर और आदर्श नगर के आस पास किया जाता हैं। श्री जी बहुत ही अंधेरी में फेमस होटल हैं इसके ऊपर हर रोज़ ऑडिशन फ़िल्म, सीरियल और वेब सिरीज़ के लिए लिया जाता हैं। इससे सटे आदर्श नगर हैं उसके पीछे लोखंडवाला हैं इन दोनों जगहों पर भी हर रोज़ ऑडिशन किया जाता हैं। यहाँ आप अंधेरी से डायरेक्ट 235 नंबर की बस लेकर पहुच सकते हो, या फिर ऑटो टैक्सी से भी पहुच सकते हो।

ओल्ड और न्यू महाड़ा

लोखंडवाला से सटे ही new महाड़ा हैं जहाँ काफ़ी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस हैं लेक़िन अब सोसाइटी के नियम के कारण बहुत सारे ऑफिस को खाली करना पड़ा हैं। लेक़िन अभी भी यहाँ ऑडिशन होता हैं। इसके जस्ट पीछे ओल्ड महाड़ा हैं यहाँ काफ़ी सोसाइटी की रूम हैं जिसमें बहुत सारे फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस हैं वहाँ हर रोज़ ऑडिशन होता हैं। आप यहाँ भी try कर सकते हो।

यहाँ आपको आने के लिए अंधेरी से 252 नंबर की बस से पहुच सकते हो या फ़िर ऑटो या टैक्सी से। या मैं सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन का नाम और वहाँ से आने जाने का बता रहा हु।।

ये कुछ फ़ेमस जगह हैं जहाँ ऑडिशन होता हैं हालांकि ऐसे और भी जगह हैं लेक़िन ये कुछ प्रमुख जगह हैं अब कुछ स्टूडियो हैं जो ऑडिशन के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं तो आइए जानते हैं उसके बारे में।

ASR स्टूडियो अंधेरी वेस्ट

204, Morya Blue Moon, Veera Desai Industrial Estate Road, Andheri West, Mumbai – 400053, Oppt Citi Mall के पास हैं । ये काफ़ी फेमस भी हैं। आप आसानी से यहाँ गोरेगांव अंधेरी कही से भी पहुच सकते हो।

Amrish Bull Man Media

9-A-B/42, Harguru Niwas, Manorma Nagarkar Marg, Matunga West, Mumbai – 400016, Near Star City Cinema

आप यहाँ माटुंगा स्टेशन से उतरकर बहुत ही आसानी से पहुच सकते हो।।।

Tathastu Art & Fitness Studio

Next to Starbucks Cofee Shop, Juhu Church Rd Near Prithvi Theatre, Juhu, Mumbai – 400049, Opp St Joseph School ये जुहू में स्थित हैं आप यहाँ विलेपार्ले या अंधेरी स्टेशन से आसानी से पहुच सकते हो।।

Pasmil Studio

Below Hotel Siddharth,S V Road, Bandra West, Mumbai – 400050 Next to Bandra Talao

ये बांद्रा तलाव के पास हैं यहाँ आप बांद्रा स्टेशन से शेयर ऑटो से जा सकते हो।

Arpita Film Production Studio

Shop No 6, Surya Darshan Building, RNP Municipal Garden Road, Bhayandar East, Mumbai – 401105, Near Kashi Vishwanath Temple, Next to Lodha Park

AKS The Reflection

Bunglow No 112, MHADA, Four Bungalows, Jankidevi Lane, Andheri West, Mumbai – 400053, Opposite LFS Security

Natalia Studio

Shop No 75, Juhu Supreme Shopping Center, Gulmohar Cross Road No 9, Juhu, Mumbai – 400049, Opposite Criticare Hospital

Vinay Shakya Let’s Act Actor Studio

404 Shree Krishna Complex, New Link Road, Andheri West, Mumbai – 400053, Opposite Laxmi Industrial Estate

Isha Television

301, Unique Tower, Goregaon West, Mumbai – 400104, Behind Patel Petrol Pump

Nextscreen Productions

Bungalow No 43/43, SVP Nagar, Mahada, Off Studio Lane, Andheri West, Mumbai – 400053, Near Jankidevi Public School

Red Caption Entertainment

186-1485 Uppar Floor, BEST Colony Road Motilal Nagar No 1, Goregaon West, Mumbai – 400062, Near Kamal Venkat AC Hall

Hs Studios49/387, Motilal Nagar No 3, M G Road, Goregaon West, Mumbai – 400062, Near Jain Hospital स्थित है |Pratiksha Enterprises

49/387, Motilal Nagar No 3, M G Road, Goregaon West, Mumbai – 400062, Near Jain Hospital

Pratiksha Enterprises19/166, First Floor, Siddharth Nagar, Part 5, Road No 2, Goregaon West, Mumbai – 400104, Near Prabodhan Sport Club

19/166, First Floor, Siddharth Nagar, Part 5, Road No 2, Goregaon West, Mumbai – 400104, Near Prabodhan Sport Club

C P Films Entertainment

Office – 6A, First Floor Tare Compound, Dahisar Check Naka, Dahisar, Mumbai – 400068

Astute Media Vision

5073, 3rd Floor, Eaze Zone Mall, Vasari Hill Road, Goregaon West, Mumbai – 400062, Opposite Rustomjee Ozone Tower

Neela Telefilm

Plot No 659, Gate No 7, Film City Road, Film City-goregaon East, Mumbai – 400065, Near Reliance Studio

Maharaja Entertainment & Media Film Production House

Shop No 17 Western Park, Nalasopra Link Road, Nalasopara West, Palghar – 401203, Near Yashwant Gaurav Complex

Green World Media Promotion

Office No 47, 1st Floor, Om Heera Panna Mall, Opposite New Link Road, Jogeshwari West, Mumbai – 400102, Behind Oshiwara Police Station

Anup Kumar Films

Andheri West, Mumbai – 400061

Suncreation

Room No.22, 1st Floor, Modern Mill Compound, Elphinstone West, Prabhadevi, Mumbai – 400013, Above Sarthi Beer Bar

तो ये हैं मुम्बई के चर्चित ऑडिशन प्लेस जहाँ हर दिन कही न कही ऑडिशन होता रहता हैं। आप अगर नए हो और आपके पास कोई कांटेक्ट नही हैं तो इन जगह पे जाइये आपको बहुत सारे आर्टिस्ट ऑडिशन देते हुए मिल जाएंगे। आप इन आर्टिस्ट से फ़्रेंडशिप कर सकते हो, और आप इनके व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर के हर दिन नए नए ऑडिशन का अप्डेट्स पा सकते हो।

उम्मीद करता हु की आपको इस पोस्ट से हेल्प हो सकता हैं अगर आपके पास कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो तो कमेंट ज़रूर करें। मैं कोशिश करूंगा आपके हर सवाल का जबाब देने का। साथ ही आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो जहाँ बॉलीवुड कैरियर से संबंधित हमेशा वीडियो पोस्ट करता रहता हूं।।

Share This Article
Leave a comment