नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं एक बेहतरीन फ़िल्म ” ओए भूतनी के” सॉन्ग रिलीज़ के बारे में जैसा कि पिछले पोस्ट में बताया था कि इस फ़िल्म का सॉन्ग रिलीज़ 7 अप्रैल को अंधेरी के रेडबुल्स स्टूडियो में होनेवाली हैं। अब 7 अप्रैल को सभी कलाकारों और निर्माता निर्देशक के उपस्थिति में इसका टाइटल सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया हैं। तो आइए जानते हैं कि आगे ट्रेलर कब रिलीज़ होनेवाली हैं और कैसा हैं गाने का रेस्पोंस।
7 अप्रैल को इसके मुख्य कलाकार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बाकी बॉलीवुड के अन्य कलाकारों के बीच इस फ़िल्म का टाइटल सांग रिलीज़ कर दिया गया हैं और इस गाने को काफ़ी पसंद भी किया जा रहा हैं गाने के बोल ओये भूतनी के और इसका कोरियोग्राफी भी ज़बरदस्त हैं।

11 अप्रैल को होगा ट्रेलर रिलीज़
अब इनके निर्देशक अजय कैलाश यादव ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर 11 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा, वही फ़िल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जहाँ इसका सामना संजय दत्त और मौनी राय की फ़िल्म ” द भूतनी” से होगा क्योंकि 18 अप्रैल को ये भी रिलीज़ हो रही हैं।
जिस तरह इन दिनों हॉरर कॉमेडी का जलवा बॉक्सऑफिस पर हैं उस लिहाज़ से ये फ़िल्म काफ़ी अच्छी हैं और इसका कॉन्सेप्ट भी बिल्कुल हट के हैं तो इसके निर्माता इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीद कर रहे हैं वही इसके निर्देशक अजय कैलाश यादव हमेशा कुछ हटके करना चाहते हैं इससे पहले उन्होंने सिनेमा ज़िन्दाबाद जिसमें राजपाल यादव ने बहुत ही शानदार काम किया था और फ़िल्म इंडस्ट्री के कड़वी सच्चाई को बहुत अच्छे से निर्देशक ने प्रेजेंट किया था।
अब ” ओए भूतनी के” के साथ एक बार फ़िर धमाल मचाने को तैयार
वही अब फ़िर से एक यूनिक कांसेप्ट को लेकर निर्देशक आ रहे हैं जिसमें आपको सबकुछ यानी कि एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ देखने को मिलेगा, ये फ़िल्म आपको डराएगी, हँसायेगी और पूरा पैसा वसूल होगा। वैसे भी लोग अब एक्शन और रीमेक देखकर बोर हो चुके हैं यही कारण हैं कि स्त्री 2, भूलभुलैया सीरीज़, मुंजया, टुम्बबाड़ जैसी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई की हैं।
उसी कड़ी में अब ये फ़िल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी और आपका पूरा एंटरटेन करेगी, तो हो जाइए तैयार इसके ट्रेलर को देखने के लिए जो 11 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी और फ़िर 25 अप्रैल को पूरी फ़िल्म।
आपको फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग कैसा लगा अपनी राय कमेंट ज़रूर करें और फ़िल्म से जुड़ी हर अपडेट आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिलता रहेगा और फ़िल्म से जुड़े वीडियो, और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। आप हमारे instagram पर भी अपनी राय कमेंट कर सकते हो।