नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल से भी ज्यादा अमीर है ये फीमेल सिंगर

Mukesh Chandra

Richest Singer Females In India: जब हम बॉलीवुड में सिंगर की बात करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह सहित आतिफ असलम का नाम आता है. इनकी आवाज के करोड़ो लोग दीवाने है, अपनी आवाज और मेहनत से इन सभी सिंगर ने काफी नाम और पैसा कमया है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फीमेल सिंगर के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी आवाज के लिए तो जानी ही जाती है इसके साथ ही नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह से अधिक पैसा भी कमाया है. चलिए जानते इस फीमेल सिंगर के बारे में

210 करोड़ की मालकिन हैं ये सिंगर

हम बात कर रहे है गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार की जो की बेशुमार दौलत की मालकिन है। तुलसी कुमार वर्तमान समय यूट्यूब चैनल किड्स हट की ओनर है. इसके साथ ही आपको बता दे की तुलसी कुमार अपने हर एक गाने के लिए लगभग 7 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक चार्ज करती है। एक रिपोर्ट के अनुसार तुलसी कुमार की नेटवर्थ 210 करोड़ रूपए है। जिसके चलते वह भारत सबसे अमीर सिंगर बन चुकी है।

तुलसी कुमार ने इन दिग्गजों छोड़ा पीछे

तुलसी कुमार जो की टी -सीरीज के ओनर फॅमिली से तालुख रखती है. बॉलीवुड में इनके कई हिट गाने मौजूद है. आपको बता दे की तुलसी कुमार भारत की सबसे रईस फीमेल सिंगर बन चुकी है. उन्होंने कई दिग्गज सिंगरों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तुलसी कुमार के बाद सिंगर श्रेया घोषाल का नाम है. एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेया की नेटवर्थ लगभग 180 से 187 करोड़ रूपए है.

वही इंडियाटाइम्स के मुताबिक तुलसी कुमार की नेटवर्थ 210 करोड़ है। तुलसी कुमार की कमाई सोर्स की बात की जाएँ तो तुलसी अपने परिवार के बिजनेस की हिस्सेदारी के चलते सबसे अमीर फीमेल सिंगर की लिस्ट में शामिल हुई है. अपनी करोड़ो की सम्पन्ति के चलते तुलसी कुमार सबसे अमीर सिंगर बन चुकी है.

ये भी जानिए –दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची दिग्गज सिंगर, कहे दी ये बड़ी बाती

Share This Article
Leave a comment