Ali Asgar Women Role: द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर आज यानी 7 दिसम्बर 2024 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। अली सागर जो मुख्य रूप से कॉमेडी के रोल के लिए जाने जाते है।
आमतौर पर अली असगर को फीमेल रोल में देखा जाता है। हालांकि उन्होंने मेल रोल भी प्ले किए हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब वह फीमेल रोल्स प्ले करके बोर हो गए थे। जिस बजह से उन्होंने कपिल शर्मा शो कप छोड़ दिया था। इसके बाद वह जीनी और जुजु शो में नजर आएं थे।
अली असगर से एक बार फीमेल्स रोल प्ले करने को पूछा गया था तो उन्होंने कहाँ की मैं फीमेल कैरेक्टर करते -करते बोर हो गया हूँ, उन्होंने बताया कि मुझे काफी टाइम से कोई ऑफर नही मिल रहा था।
उन्होंने कहाँ था कि अगर किसी को फीमेल कैरेक्टर चाहिए होता है तो वह प्रोडक्शन और चैनल मुझे ही अप्रोच करते है, मेरा कहना ये रहता था-मैं क्यो? तो वो कहते थे कि इसमे ऑडियंस सिर्फ आपको ही देखना चाहती है, क्योंकि आप बेस्ट हो।
उन्होंने बताया कि वह फीमेल रोल करते -करते परेशान हो गए थे। जिस बजह से मैंने कई ऑफर रजेक्ट कर दिए थे। जिस वजह से मुझे 7 महीने तक खाली घर बैठना पड़ा था।
बता दे की अली असगर रियलटी शो झलक दिखला जा, जीनी जूजू जैसे शो में नजर आ चुके है, उनकी एक्टिंग दर्शको को काफी पसंद आती है. कपिल शर्मा के शो में दादी का रोल भी काफी पसंद किया जाता है. कपिल शर्मा के इस रोल्स से उन्हें एक अलग पहचान मिली है.
ये भी जानिए –अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के टिकट हुए महंगे, इन 4 दिन तक बिकेंगे महंगे टिकट