फ्रेंड्स वैसे तो आजकल बॉलीवुड की की तबियत कुछ ख़ास नही हैं लगातार एक पर एक बड़ी बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर धराशाई हो रही हैं वही दूसरी तरफ़ लोग साउथ कि तरफ़ रुख करने लगे हैं लेक़िन एक बार फ़िर से बॉलीवुड दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने कि तैयारी कर रहा हैं। इस साल मात्र दो फ़िल्म अभी तक ठीक ठाक बिज़नेस किया हैं सूर्यवंशी और भूलभुलैया 2, और अब उम्मीद की जा रही हैं ब्रह्मास्त्र से क्योंकि फ़िल्म ने अच्छी ओपनिंग की हैं और अभी तक का बॉक्सऑफिस कलेक्शन भी अच्छा रहा हैं।
वैसे भी बॉलीवुड में मायथोलॉजी फ़िल्म की होड़ लगी हैं इसका कारण भी हैं RRR जैसी फिल्मों का हिंदी वर्जन का अच्छा कलेक्शन। अभी लाइन से ऐसी फिल्में आने को तैयार हैं। अक्षय कुमार की रामसेतु, युगपुरुष ऐसी कई फिल्में हैं ऐसी बीच एक बड़ी ख़बर ये हैं कि फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने बॉलीवुड की अब तक कि सबसे महँगी फ़िल्म महाभारत (Highest Budget Film of India) बनाने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं पूरे विस्तार से इस फ़िल्म के बारे में।
फ़िल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा हैं
अभी ब्रह्मास्त्र को लेकर काफ़ी बातें हो रही हैं ख़ासकर इसके बजट को लेकर क्योंकि इस फ़िल्म में 410 करोड़ से ज़्यादा का बजट लगा है और अभी तक ये बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में गिना जा रहा हैं । अब अगर फ़िरोज़ नाडियाडवाला की ये फ़िल्म महाभारत (Highest Budget Film of India) अगर बनती हैं तो इसका जो बजट बताया जा रहा हैं उस हिसाब से ये फ़िल्म बॉलीवड की अबतक की सबसे महँगी फ़िल्म होगी। इस प्रकार महंगी फिल्मों में ये सबको पीछे छोड़ देगी।
BRAHMASHTRA MOVIE REVIEW IN HINDI
महाभारत स्टारकास्ट
इस फ़िल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा हैं इसका एक कारण ये भी हैं कि इसमें बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार को कास्ट करने की बात चल रही हैं। इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, सिंघम अजय देवगन, रणवीर सिंह, नाना पाटेकर, और अनिल कपूर जैसे स्टार काम करने वाले हैं। आप ख़ुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सारे स्टार को कास्ट करने में काफ़ी बजट ख़र्च होने वाला हैं।
इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट पर पिछले कई सालों से काम चल रहा हैं और अभी इसके preproduction में और समय लग सकता हैं उम्मीद के मुताबिक़ ये फ़िल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती हैं।
भारी भड़कम बजट की होड़
अब धीरे धीरे चाहे बॉलीवुड हो या साउथ की इंडस्ट्री हो, बजट की होड़ लगी हैं। अब एक फ़िल्म को कई सारे निर्माता मिलकर बना रहे हैं अभी जो ब्रह्मास्त्र बानी हैं जिसका बजट 400 करोड़ से ज़्यादा का हैं या फ़िल्म को कारण जोहर, अपूर्वा मेहता और नामित मल्लह ने मिलकर बनाया हैं। इस फ़िल्म में VFX पर बहुत ज़्यादा खर्च किया गया हैं। इस तरह की Mytho फ़िल्म को बनाने में काफ़ी खर्च आता हैं खासकर ऐसे ड्रेसिंग, और VFX पर। अब महाभारत जो कि 700 करोड़ की फ़िल्म होगी और अबतक की बॉलीवुड के इतिहास में सबसे महँगी फ़िल्म होगी।
अब तक की सबसे महंगी फिल्म -ब्रह्मास्त्र
जैसा कि फ़िल्म का नाम से ही पता चलता हैं कि ये एक धार्मिक स्टोरी पर आधारित फ़िल्म हैं तो लाज़मी हैं इसमें उम्दा VFX देखने को मिलेगा और इसमें कॉफ़ी करैक्टर भी होंगे जिसके मेकअप और ड्रेसिंग पे भी खर्च होगा। इस फ़िल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला इससे पहले वेलकम और फ़िर हेराफेरी जैसी सुपर डुपर हिट फ़िल्म बना चुके हैं
2025 में हो सकती हैं रिलीज़
बताया जा रहा हैं कि फ़िल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती हैं। हालांकि अभी तक फ़िल्म को लेकर बहुत सारी बातें सामने नही आई हैं। हालांकि स्टार कास्ट की बातें सामने आ रही हैं। लेक़िन अभी बहुत कुछ आधिकारिक रूप से सामने नही आयी हैं। हालांकि डिरेक्टर फ़िरोज़ नाडियाडवाला का कहना हैं कि ये फ़िल्म हॉलीवुड की फ़िल्म ‘ गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार वार्स’ हैरी पोर्टर और द लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ के बराबर की फ़िल्म होगी। फ़िल्म की लंबाई 3 घंटे की हो सकती हैं ।
जो भी हो फ़िल्म को लेकर अभी से चर्चाएं होने लगी हैं ख़ासकर इसके बजट और स्टार कास्ट को लेकर। आपको क्या लगता हैं इतने बड़े बजट की फ़िल्म बॉक्सऑफिस पे कमाल कर पायेगी,वो भी तब जब बड़ी बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, अपनी राय कमेंट करके ज़रूर बताये।। मिलते हैं फ़िर एक नए पोस्ट के साथ तबतक के लिए जय हिंद।।
धन्यवाद