The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?

ravi

Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में बात करेंगे भारत और बॉलीवुड के पहले एक्टर जिन्होंने पहली बार फ़िल्म में काम किया। कौन थे वो और किस फ़िल्म में काम किया था पूरे विस्तार से जानेंगे।।

The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?

Bollywood के पहले एक्टर्स

जब भी बात आती हैं बॉलीवुड या यूं कहें भारत के पहले एक्टर की तो ये चार नाम उभरकर सामने आता हैं। क्योंकि ये चारों ने जिस फ़िल्म में काम किया था वो भारत की पहली फीचर फिल्म मानी जाती हैं । उनका नाम हैं दत्तात्रेय दामोदर डाबके , अन्ना सालुंके, बालचंद्र फ़ाल्के और गजानन वासुदेव साणे।।
ये वो चार नाम हैं जिन्हें भारत के पहले एक्टर का दर्जा प्राप्त हैं। ये चारों भारत के महाराष्ट्र प्रान्त के रहने वाले हैं। 

किस फ़िल्म में किया था काम ?

दादासाहेब फ़ाल्के ने 1911 में लाइफ़  ऑफ  क्राइस्ट फ़िल्म बॉम्बे के एक थिएटर में देखा था उसके बाद उन्होंने भारत मे फ़िल्म बनाने की सोची। 1912 में वो फ़िल्म निर्माण की तकनीक सीखने के लिए दो सप्ताह के लिए लंदन गए और वापस आने के बाद उन्होंने फ़ाल्के फिल्म्स की शुरुआत की।
उन्होंने विदेशों से खासकर अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड से फ़िल्म बनाने के लिए उपकरण का आयात किया। उन्होंने एक्टर की तलाश के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया। सबसे अहम बात ये थी कि उस समय कोई महिला फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार नही थी। जिसके कारण पुरुष ही उस फिल्म में महिला का किरदार भी निभाया।
फ़िल्म का नाम था राजा हरिश्चन्द्र जो एक मूक ( Silent ) फ़िल्म थी जिसे हिंदी, मराठी, और इंग्लिश में बनाई गई थी। हालांकि ये भारत की पहली फ़िल्म थी इस लिहाज़ से ये चारों एक्टर्स ने इस मे काम किया था इसलिए ये चारों भारत और यू कहे कि बॉलीवुड के पहले एक्टर्स माने जाते हैं।
The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?

फ़िल्म के Cast & Crew क्या था ? 

दादासाहेब ने फ़िल्म के बहुत सारी जिम्मेदारी संभाल रखी थी वे फ़िल्म के पटकथा, संपादन, और निर्देशन खुद किया था साथ ही, मेकअप , और सारे टेक्निकल काम के वे प्रभारी भी थे। फ़िल्म के कैमरामैन थे त्रियंबक बी. तेलंग। 

फ़िल्म का निर्माण और लंबाई

फ़िल्म छह महीने और 27 दिनों में तैयार की गई थी। फ़िल्म की पूरी लंबाई 3700 फ़ीट और 1100 मीटर की थी। ये फ़िल्म चार रील की थी।।

फ़िल्म कब और कहाँ रिलीज़ हुई थी ?

21 अप्रैल 1913 को फ़िल्म का प्रीमियर ओलंपिया थिएटर बॉम्बे में किया गया था और फ़िल्म को 3 मई 1913 को कोरोनेशन थिएटर मुम्बई में रिलीज़ किया गया था। इस तरह ये भारत की पहली Full Lenth फ़िल्म मानी जाती हैं। इस तरह भारत मे फ़िल्म निर्माण का रास्ता तय हुआ। हालांकि इस फ़िल्म का केवल पहला और आख़िरी रील ही संग्रहालय में सुरक्षित हैं।

फ़िल्म को लेकर ममतभेद

कुछ फ़िल्म के इतिहासकार दादासाहेब तोने की मूक फ़िल्म श्री पांडुलिक जो 18 मई 1912 को रिलीज़ हुई थी भारत की पहली फ़िल्म मानते हैं।
लेकिन भारत सरकार राजा हरिश्चन्द्र को भारत की पहली फ़िल्म का दर्जा दिया हैं।।
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में हमने जाना कि भारत के पहले एक्टर्स कौन थे और किस फ़िल्म में काम किया था। राजा हरिश्चन्द्र पहली फ़िल्म हैं और इसमें काम करने वाले एक्टर्स भारत के पहले एक्टर्स माने जाते हैं। हालांकि ये भारत में फ़िल्म की शुरुआत मानी जाती हैं जो दादासाहेब फ़ाल्के के द्वारा शुरू की गई थी। इसलिए आज भी दादासाहेब फाल्के अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता हैं। और हर एक्टर का सपना होता हैं इस अवार्ड को पाने का।।
आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।
साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।
धन्यवाद
रवि. यू. यादव
जय हिंद

Share This Article
Leave a comment