Box-office War -मिमोह चक्रवर्ती की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म “ओए भूतनी के” का होगा मुक़ाबला संजय दत्त की फ़िल्म “द भूतनी” से,

ravi
Oplus_16908288

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे अजय कैलास यादव द्वारा निर्देशित फ़िल्म ” ओए भूतनी के” के बारे में जैसा कि मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि ये फ़िल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं अब इससे पहले 18 अप्रैल को संजय दत्त और मौनी राय की फ़िल्म “द भूतनी” भी रिलीज़ हो रही हैं अब ये दोनों फिल्में एक ही जोनर की फ़िल्म हैं इन दोनों के बीच एक  मुक़ाबला देखने को मिल सकता हैं।

“आये भूतनी के”  का गाना 7 अप्रैल को होगा रिलीज़

अब जब फ़िल्म पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं तो अब अगले वीक यानी कि 7 अप्रैल को इस फ़िल्म के गाने को बड़े स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा जहाँ कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी आनेवाले हैं वही इस फ़िल्म के गाने भी हिट साबित होंगे।

इस सॉन्ग रिलीज़ को लेकर भी इनके डायरेक्टर अजय कैलास यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हा 7 अप्रैल को इस फ़िल्म का गाना अंधेरी में रेडबुल स्टूडियो में किया जाएगा, वही फ़िल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। वही फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया  इस फ़िल्म को लेकर कहा कि हमें हमारी फ़िल्म की कहानी और मेकिंग पर पूरा भरोसा हैं ।

आये भूतनी के

स्त्री और भूलभुलैया की जबर्दस्त सफ़लता ने बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फ़िल्मों की लाइन लगा दी है और अब तो ऐसा हो गया है कि फ़िल्मों के नाम भी एक जैसे रखे जाने लगे हैं. एक ओर जहां संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

वहीँ उसके अगले हफ्ते 25 अप्रैल को एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म “ओए भूतनी के” रिलीज होने जा रही है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह हीरो हैं. सिर्फ एक सप्ताह के अन्तर मे यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी.

द भूतनी और आये भूतनी आमने सामने

हॉरर कॉमेडी फिल्म “ओए भूतनी के” की टीम फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित लग रही है। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती पहली बार इस हॉरर कॉमेडी  में नजर आएंगे। विज़न मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी पिक्चर में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने अदाकारी की है। यह फैमिली ड्रामा सभी के देखने लायक है।

फिल्म के निर्देशक अजय कैलाश यादव का कहना कि “ओय भूतनी के” अपने नाम के अनुसार इसकी कहानी भी काफी अलग और युवाओं को पसन्द आने वाली है। फ़िल्म में हास्य और डर का अद्भुत मिश्रण है। हमारी फिल्म काफी समय से अपने टाइटल को लेकर मीडिया में और दर्शकों के बीच चर्चा में थी अब अचानक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर आउट किया गया और इसका रिलीज डेट एनाउंस हुआ।

आये भूतनी के

हमारी फिल्म “ओय भूतनी के” उसके अगले हफ्ते थिएटर में आ रही है. हमें अपनी स्टोरी और इसके अनोखे कॉन्सेप्ट पर पूरा भरोसा है.फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया ने भी उम्मीद जताई है कि फिल्म ओय भूतनी के” ऑडिएंस का भरपूर मनोरंजन करने मे कामयाब होगी.

फ़िल्म ओय भूतनी के” के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं क्रिएटिव डायरेक्टर राहुल राम सिंह, डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी एवं अभिषेक-अमोल, सिंगर्स नक्काश अज़ीज़ और यासिर देसाई एवं एडिटर अशफाक मकरानी हैं।

निर्माता और निर्देशक

मुझे पूरा यक़ीन हैं इस फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता के विश्वास को देखकर की ये फ़िल्म जब 25 को रिलीज़ होगी तो बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी, और उससे पहले 7 अप्रैल को जब इसका ट्रेलर आएगा तो इसका एक झलक देखने को भी मिलेगा। इस फ़िल्म को लेकर हर अपडेट आपको इस ब्लॉग और हमारे चैनेल के माध्य्म से मिलती रहेगी।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment