थार मार सॉन्ग आज होगा रिलीज़, सलमान और चिरंजीवी पहली बार करेंगे धमाका

ravi

थार मार थककर मार” आज बॉलीवुड के इतिहास में दो सुपर स्टार सलमान खान और चिरंजीवी पहली बार एक साथ दिखाई देने वाले हैं। आज फ़िल्म गॉडफादर का गाना थार मार सांग का प्रोमो रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी चर्चाएं हो रही हैं। दोनों स्टार के पास फैन फॉलोइंग भी काफ़ी ज़्यादा हैं। फैंस भी इस गाने को लेकर काफ़ी उत्सुक हैं।

पहले इस बात की काफ़ी चर्चा थी कि सलमान खान इस फ़िल्म गॉडफ़ादर में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं लेक़िन सलमान खान इस फ़िल्म में कमियो रोल में नज़र आने वाले हों। वो चिरंजीवी के साथ इस गाना थार मार में एक साथ दिखाई देने वाले हैं।गाने का प्रोमो

गाने का प्रोमो रिलीज़

साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी के प्रोडक्शन कोणीडेला प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पे इस गाने का एक प्रोमो पोस्ट किया था। प्रोमो देखने के बाद फैंस और ज़्यादा excited हैं इस गाने को देखने के लिए। सोशल मीडिया पे भी फँस काफ़ी पोस्ट कर रहे हैं इस गाने को लेकर।।

Thaar Maar Thakkar Maar

आज होगा गाना रिलीज़

गाने का ट्रैक काफ़ी exciting हैं और ये गाना इस साल का सबसे हिट साबित हो सकता हैं । गाने को सुनकर आप भी एक्साइट हो जाओगे, जोश से भर देगा ये गाना। प्रोमो देखकर लोग यही बात कर रहे हैं। ये गाना जो लोग डांस से प्यार करते हैं उनके लिए एक ट्रीट सांग होगा।।

इधर सलमान खान भी काफ़ी बिजी हैं अपने फ़िल्म को लेकर, एक थे टाइगर 3 और कभी ईद तो कभी दीवाली। फ़िल्म की शूटिंग चल रहा हैं अगले साल तक ये फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं।

साउथ और बॉलीवुड की बढ़ती नज़दीकी

पहले साउथ के लोग अपने ही इंडस्ट्री में काफ़ी व्यस्त रहते थे लेक़िन अब समय बदल रहा हैं अब हर साउथ के फिल्मों में बॉलीवुड एक्टर को कास्ट किया जाता हैं । ये हमारे देश और सिनेमा जगत के लिए काफ़ी अच्छी बात हैं।

तो क्या आप बजी इंतज़ार कर रहे हैं थार मार गाने का तो हो जाइए रेडी इस गाने पे थिरकने के लिए। आपको इस गाने का प्रोमो कैसा लगा कंमेंट करके ज़रूर बताये।।

धनयवाद

Share This Article
Leave a comment