नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में बात करेंगे, अजय देवगन , रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फ़िल्म के बारे में। आज इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं, कल इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ था और प्रशंसकों ने काफ़ी तारीफ़ किया था सोशल मीडिया पे।
TThank God Trailer Review-आज सुबह 10.00 इस फ़िल्म का ट्रेलर T-series के ऑफिसियल Youtube चैनल पे रिलीज़ किया गया हैं। लास्ट समय तक ट्रेलर को लगभग 4.5 मिलियन व्यूज मिला हैं। ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं। आइये जानते पूरे विस्तार से।।
टी-सीरीज़ और मारुति इंटरनेशनल के द्वारा निर्मित फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं इन्द्र कुमार ने। इस फ़िल्म में अजय देवगन, रकुलप्रीत के साथ साथ नोरा फ़तेहि भी आपको गाने पर थिरकती नज़र आएगी।
रकुलप्रीत का अजय और सिद्धार्थ के साथ तीसरी फ़िल्म
ट्रेलर देखने के बाद कह सकते हैं फ़िल्म में रकुलप्रीत ने अच्छा काम किया हैं, रकुलप्रीत का अजय देवगन और सिद्धार्थ दोनों के साथ ये तीसरी फ़िल्म हैं। इससे पहले रकुल ने अजय के साथ दे दे प्यार दे और रनवे 34 में काम किया हैं तो वही सिद्धार्थ के साथ इससे पहले अय्यारी और मरजवां में दोनों ने साथ काम किया हैं।
Netizens ने किया ट्रेलर की काफ़ी तारीफ़
ट्रेलर रिलीज़ होते ही नेटिजन्स ने अजय, रकुल और सिद्धार्थ के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और बेसब्री से फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। फ़िल्म को दीपावली पे 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि उसी दिन अक्षय कुमार की फ़िल्म रामसेतु भी रिलीज़ हो रही हैं। जिसके कारण दोनों एक्टर के फैंस आपस में बट सकते हैं।
फ़िल्म में तीनों मुख्य किरदार ने काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो अपने अभिनय से काफ़ी प्रभावित किया हैं उनका कॉमिक टाइमिंग बहुत परफेक्ट हैं। वो हर तरह की भूमिका में चाहे एक्शन, थ्रिलर, या फिर बायोपिक हो, सबमें आइडियल हैं। ऐसे बहुत सारे कमैंट्स ट्विटर पर आपको पढ़ने को मिलेंगे।
एक दूसरे ने लिखा हैं थैंक गॉड ट्रेलर में सबकुछ हैं एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी , फ़िल्म दीपावली पे वाकई में ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
Ajay Devgan का बिल्कुल नया अंदाज़
बात करें अजय देवगन की तो ट्रेलर में वो दाढ़ी में काफ़ी grangerous दिखाई दे रहे हैं। फ़िल्म में वो चित्रगुप्त का किरदार प्ले कर रहे हैं। अजय एक बहुत उम्दा एक्टर हैं बॉलीवुड के, वो किसी भी किरदार में अपने आपको बख़ूबी ढाल लेते हैं। अजय देवगन के अभिनय को लेकर Netizens काफ़ी प्रसंशा कर रहे हैं।
वैसे भी डायरेक्टर इन्द्र कुमार अपने लाइट कॉमेडी और परिवारिक फ़िल्म के लिए काफ़ी मशहूर हैं। उनकी फ़िल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता हैं। ठीक उसी प्रकार थैंक गॉड में भी आपको वो सबकुछ देखने को मिल सकता हैं जो किसी फ़िल्म को पूर्ण बनाती हैं।
यूथ आइकॉन रश्मिका मन्दाना ने किया लालबाग के राजा का दर्शन
फ़िल्म की स्टोरी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखा हैं तो डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी असीम बजाज हैं। एडिट किया हैं धर्मेंद्र शर्मा और म्यूजिक दिया हैं तनिष्क बागची, रोचक कोहली, आनंद राज आनंद और चामठ संगीत ने दिया हैं।
कुल मिलाकर अगर आप इस दीपावली पूरे परिवार के साथ एक फूल टु एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं तो थैंक गॉड एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता हैं।