तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों इन दिनों अपने अफ़ेयर को लेकर चर्चें हैं हैं और अभी मीडिया में बातें चल रही हैं कि दोनों का अब ब्रेकअप हो गया हैं तो आज इस पोस्ट में बात करेंगे क्या हैं सच्चाई की वाक़ई दोनों का ब्रेकअप हो गया हैं|
ये बाते इसलिए भी बताई जा रही हैं कि होली के अवसर पर दोनों रवीना टंडन की पार्टी ने शामिल हुए थे लेक़िन दोनों एक साथ कही नज़र नही आये हालांकि दोनों के तरफ़ से अभी कोई भी रिएक्शन नही आया हैं रिश्ते को लेकर ये अफ़वाह हैं कि दिनों का दो सालों के रिलेशन ख़त्म हो गया हैं।
राशा थडानी के बर्थडे पर साथ आये नज़र
इसी ख़बर के बीच तमन्ना ने रविवार को राशा के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई जहाँ वो कोर्ट और वन पीस पहन रखा था और ये नोटिस किया गया कि वो जो कोर्ट पहन रखी थी वो विजय वर्मा की कोर्ट हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पे कमेंट्स आने लगे कि अभी दोनों में कोई ब्रेक अप नही हुआ हैं।
यहाँ आप देख सकते हैं यूजर किस तरह का कमेंट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘कोट विजय का है।’ वही दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘विजय का कोट पहन लिया है टैमी ने। एक और ने लिखा, ‘कोट तो विजय का ही लग रहा है।’ बता दें कि विजय ने नवंबर 2023 में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन में ऐसा कोट पहना था। उनके साथ तब तमन्ना भी थीं।
ब्रेकअप की वज़ह
ब्रेकअप की वज़ह बताई जा रही हैं कि तमन्ना चाहती थी कि दोनों शादी कर ले लेकिन अमन वर्मा शादी के लिए तैयार नही हैं जिसके बाद दोनों ने फ़ैसला किया कि वो दोनों अब एक दोस्त की तरह एक दूसरे को ट्रीट करेंगे, वैसे भी बॉलीवुड में ब्रेकअप के बाद दोस्ताना रिलेशन रखना कोई नई बात नही हैं इसके बहुत सारे उदाहरण जैसे- शाहिद कपूर करीना कपूर, सलमान कैटरीना जैसे कई सेलिब्रिटी हैं।
अभी सोशल मीडिया पर दोनों हैं साथ
वही इस तरह के अफवाहों के बाबजूद अभी भी अमन वर्मा ने कोई भी फ़ोटो तमन्ना के साथ डिलीट नही किया हैं वही दोनों रवीना टंडन के घर पर भी दोनों को साथ देखा गया हैं लेक़िन दोनों ने साथ मे कोई पोज़ नही दिया। इस लिहाज़ से देखे तो अभी कुछ भी कन्फर्म नही हैं अब आगे क्या होता हैं ये तो समय बताएगा। आपकी क्या राय हैं ये कितना सच हो सकता हैं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
आमिर खान कर सकते हैं अपनी नई गर्लफ्रैंड गौरी स्प्रैट से शादी, जन्मदिन पर दिया हिंट