ऐसे तो बॉलीवुड में डेट कोई नई बात नही हैं और ये एक आम प्रचलन हैं लेक़िन जब कोई स्टार किड्स की बात होती हैं तो इसे मीडिया में भी काफ़ी उछाला जाता हैं अब एक मामला सामने आया हैं जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अगस्त्य नन्दा इन दोनों को लेकर इसलिए ज़्यादा बातें होने लगी हैं क्योंकि दोनों को एक फ़ेमस रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया और ये ज़्यादा चर्चा का विषय इसलिए बना की साथ मे स्वेता बच्चन को भी देखा गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा हैं
वीडियो में स्वेता बच्चन और अगस्त्य दोंनो रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए और अपनी कार में बैठ रहे थे वही सुहाना खान अपनी गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी। इस मोमेंट को पैपराजी ने अपने कैद भी किया हैं वही पैपराजी को देखकर सुहाना शर्माती और मुस्कुराती नज़र आई।
दोनों एक साथ फ़िल्म कर चुके हैं
दोनों एक्टर सुहाना और अगस्त्य ने ज़ोया अख़्तर की ओटीटी फ़िल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा भी थे। 2023 में रिलीज़ होने वाली ‘द आर्चीज़’ एक टीन म्यूज़िकल कॉमेडी फ़िल्म है। यह फ़िल्म ‘द आर्चीज़’ का लाइव-एक्शन वर्जन है अब दोनों साथ मे बार बार दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण ये चर्चाएं हो रही हैं।
सुहाना बेस्ट ऑउटफिट में आई नज़र
डीनर के दौरान सुहाना ने वाटर कलर प्रिंट वाली साटन ड्रेस पहनी हुई नज़र आई और साथ में गोल्डन ब्रेसलेट और हैंड बैग के साथ नज़र आई। वही अगस्त्य सफ़ेद टी-शर्ट और नीली कलर की डेनिम जींस में नज़र आये । वो अपनी माँ स्वेता के साथ रेस्टोरेंट से बाहर हाथ पकड़ के निकलते हुए नज़र आये।
दोनों के डेटिंग की ख़बर चर्चा में हैं
सुहाना और अगस्त्य दोनों को बार बार एक साथ स्पॉट किया जा रहा हैं जिसके कारण अब दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आने लगी हैं और मीडिया में दोनों को लेकर काफ़ी बातें हो रही हैं लेक़िन अभी तक दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नही कहा हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
कौन हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर क्यों उनको पाकिस्तान का शाहरूख खान कहा जाता हैं