स्त्री 2 ने मचाया बॉक्सऑफिस पर तहलका, तोड़ डाले गदर 2, एनिमल के रिकॉर्ड्स

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म स्त्री2 के बारे में, जिसन बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया हैं इसने एनिमल और गदर 2 तक के रिकॉर्ड्स तोड़ दिया हैं।

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी , अभिषेक बनर्जी स्टारर फ़िल्म स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वालो फ़िल्म बन गई हैं यहाँ तक कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई हैं।

स्त्री 2 की कहानी

अगर कहानी की बात करें तो स्त्री 2 की कहानी जहाँ स्त्री में छोड़ा गया था वही से आगे बढ़ाया गया हैं, जहाँ स्त्री में प्रतिशोधी महिला की कहानी थी जो पुरषो को अपना शिकार बनाती थी । ये वास्तविक घटना से प्रेरित कहानी हैं जो बैंगलोर के नालेबा में 1990 में घटी थी।

बॉलीवुड में सफ़ल होने के लिए बस ये स्टेप ले

वही पार्ट 2 की बात करें तो इसमें चंदेरी गांव की घटना हैं जिसमें गांव में सरकटा का आतंक हैं जो महिलाओं को अपना शिकार बनाता हैं इसी के ख़िलाफ़ पूरे गांव वाले लड़ाई लड़ते हैं। फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ हॉरर का ज़बरदस्त तड़का हैं यही कारण हैं इस फ़िल्म को दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं।

इसने वेदा और खेल खेल में को किया पस्त

15 अगस्त पर  वेदा, खेल खेल में और स्त्री2 तीनों एक साथ  रीलीज़ हुई थी लेक़िन अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फ़िल्म वेदा का हाल बहुत ही खराब हैं खेल खेल में 100 करोड़ और वेदा 50 करोड़ की फ़िल्म हैं लेकिन दोनों को अपनी लागत निकलने में हो हालात ख़राब सी हो गई हैं।

वही स्त्री 2 ने अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग लगभग 50 करोड़ से ओपनिंग की थी और ये पोस्ट लिखे जाने तक फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं जबकि इसका बजट 50 करोड़ हैं।

इसने गदर 2, एनिमल , जवान के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ डाला हैं

ओपनिंग के हिसाब से इसने जवान, गदर 2और एनिमल जैसी फिल्मों के भी रोकोर्डस तोड़ डाले हैं वही वीकेंड के अनुसार भी ये फ़िल्म कई रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं। बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती हैं।

कल्कि 2898 AD पर लगाया ब्रेक

इस फ़िल्म ने जा केवल अक्षय की फ़िल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा का हाल पस्त किया हैं जबकि साल 2024 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्म कल्कि के रफ़्तार की भी कम कर दिया हैं।

40 दिन बीतने के बाद भी प्रभास और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म कल्कि अच्छा बिजनेस कर रही थी लेक़िन स्त्री2 के रिलीज़ होने के बाद से ही कल्कि की कमाई में काफ़ी गिरावट आ गई हैं। हालांकि कल्कि वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ की कमाई करके साल साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी हैं।

हॉरर फ़िल्म का बढ़ता क्रेज

जिस तरह से स्त्री , मूंजया और स्त्री 2 ने बॉक्सऑफिस पे बिजनेस किया हैं उस हिसाब से लोगों का हॉरर फिल्मों के प्रति बढ़ता क्रेज़ को देखा जा सकता हैं।

अमर कौशिक द्वरा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ने साबित कर दिया हैं कि अच्छी कहानी ही मात्र एक सफ़लता की गारंटी हैं इस बात को लेकर निर्माता कारण जोहर ने भी पोस्ट किया हैं।

इस फ़िल्म की कहानी लिखी हैं निरेन भट्ट ने और अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया हैं। फ़िल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया हैं।

निष्कर्ष

स्त्री 2 की सफ़लता इस बात को साबित करती हैं कि अगर अच्छी कहानी हो मेकिंग अच्छी हो और एक्टर अच्छा परफॉर्म कर जाए तो फ़िल्म को हिट होने से कोई नही रोक सकता।

अगर आपने स्त्री 2 देखी हैं तो कृपया कमेंट करके बातये आपको ये फ़िल्म कैसी लगी। इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो भी कमेंट ज़रूर करें।

Share This Article
3 Comments