लक्ष्मी बम फ़िल्म का गाना बुर्ज ख़लीफ़ा गाना हुआ वायरल
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “लक्ष्मी बम” का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई थी जिसे काफ़ी लोगों ने पसंद किया था। जिसमे अमीर खान भी शामिल हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अक्षय कुमार के काम की काफ़ी तारीफ़ किया था और उन्हें बधाई भी दिया था।
क्यो हो रहा हैं लक्ष्मी बम फ़िल्म का विरोध
हालांकि बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध भी किया था। उनका कहना हैं कि ये फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म हैं और इसका प्रोड्यूसर कश्मीर का जिहादी हैं। और उनका विरोध लक्ष्मी नाम को लेकर भी हैं। उनका कहना हैं कि लक्ष्मी के जगह शबाना बम रखकर दिखाए। और वे लोग लक्ष्मी नाम को बदलने की भी मांग कर रहे हैं और इसी सब कारण से फ़िल्म का विरोध और अक्षय कुमार का भी विरोध हो रहा हैं।
ट्विटर पे अक्षय कुमार को लेकर एक हैश टैग भी काफ़ी वायरल हो रहा हैं। #sameonyouakshaykumar
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ बना हुआ है. अब रविवार को ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) का गाना ‘बुर्ज खलीफा’ (Burj Khalifa) रिलीज हो गया है. गाने का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘बुर्ज खलीफा’ (Burj Khalifa) गाने के टीजर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. टीजर में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दुबई और उसके आसपास के लोकेशन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है: “साल का पहले और सबसे बड़े पार्टी सान्ग के लिए तैयार हो जाओ.”
24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज लक्ष्मी बम ट्रेलर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने के टीजर पर फैन्स खूब रिएक्शन देने लगे हैं. आपको बता दे कि फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया हैं।
रवि यू. यादव
जय हिंद