फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में जानेंगे शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फ़िल्म देवा और अक्षय कुमार और वीर पहरिया कक फ़िल्म स्काई फोर्स के बारे, दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस पर चल रही हैं जहाँ स्काई फ़ोर्स को 15 दिन बीत चुके हैं वही देवा को भी 8 दिन हो गए हैं अब दोनों फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स जो की एक देशभक्ति से प्रेरित फ़िल्म हैं और इस फ़िल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा हैं और अपने बजट के हिसाब से अभी तक ये फ़िल्म अपना बजट नही निकाल पाई हैं
लेक़िन ये फ़िल्म अक्षय कुमार के लिए किसी लक्ष्मण बूटी से कम नही हैं क्योंकि अक्षय कुमार की पिछली लगभग 10 फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर निराश ही किया हैं वही इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ की शानदार ओपेनिंग की थी और अपने पहले हप्ते में लगभग 60 करोड़ का शानदार कमाई की थी। धीरे धीरे ही सही इस फ़िल्म ने अपनी लागत वसूलने की तरफ़ बढ़ रही हैं इसकी कमाई में कमी का कारण शाहिद कपूर की देवा बनी, जिसके कारण स्काई फ़ोर्स को नुक़सान उठाना पड़ा।
इस फ़िल्म से वीर पहाड़िया पहली बार बॉलीवुड में एंटर किया हैं और उन्होंने फ़िल्म में काफ़ी अच्छा काम किया हैं साथ ही इस फ़िल्म में निमरत कौर और सारा अली खान ने भी अच्छा काम किया हैं इस फ़िल्म की सब जगह काफ़ी तारीफ़ भी हो रही हैं वही इस फ़िल्म का VFX कमाल का हैं जो चर्चा का विषय रहा हैं।
स्काई फ़ोर्स बॉक्सऑफिस कलेक्शन
अगर बात करें इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी उसके बाद फिल्म ने शुरुआती सात दिनों में लगभग 99 करोड़ 23 लाख की कमाई की थी। वही फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी 26 करोड़ 82 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था ।
वही बात की जाए आज की तो दोस्तों आपको बता दें कि स्काई फर्स अपने 15वें दिन लगभग 1 करोड़ 10 लाख कमा रही है इसी के साथ स्काई फ़ोर्स का शुरुआती 15 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 127 करोड़ 62 लाख का हो चुका है
तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 151 करोड़ 86 लाख पहुँच चुका हैं और आगे अभी बढ़ सकती हैं
दोस्तों फिल्म ने विदेशी मार्केट से 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की इसी के साथ स्काई फर्स का शुरुआती 15 दिनों के अंदर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 165 करोड़ 10 लाख का हो चुका है इस कमाई के अनुसार फ़िल्म न तो फ़्लॉप हैं और न ही सुपर हिट, लेक़िन अक्षय के लिए रामबाण ज़रूर बनी।
देवा बुरी तरह फ़्लॉप
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फ़िल्म देवा की बात करें तो इस फ़िल्म का बजट 85 करोड़ हैं और फ़िल्म ने जिस तरह की कमाई अभी तक कि हैं उस हिसाब से ये अब फ़्लॉप की तरफ़ बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि इस फ़िल्म का ओवर बजट होना ही इसके लिए नुकसानदेह रहा हैं फ़िल्म एक एक्शन थ्रिलर हैं जिसमें शाहिद कपूर एक सनकी पुलिस वाले कि भूमिका में हैं और हालांकि उन्होंने अपना काम बेहतर किया हैं।
फ़िल्म की कहानी लोगों को रास नही आई, इसका कारण फ़िल्म में फर्स्ट हाफ़ का अनावश्यक लंबा होना, और जो सस्पेंस बनती हैं उसका अंत निराशाजनक रही, यही कारण हैं कि फ़िल्म उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नही कर पाई। वही शाहिद की फ़िल्म ज़्यादातर माउथ पब्लिसिटी पर चलती हैं जो इस फ़िल्म को लेकर नही बन पाया।
देवा बॉक्सऑफिस कलेक्शन
देवा ने पहले दिन अनुमान के अनुसार ही 5 करोड़ 78 लाख की कमाई की लेक़िन जैसे जैसे समय बीतता गया फ़िल्म की कमाई गिरती चली गई और फ़िल्म ने अपने पहले हप्ते में टोटल 9 करोड़ 22 लाख की ही कमाई कर पाई, और आज आठवें दिन फ़िल्म ने 2 करोड़ 25 लाख की कमाई करती दिख रही हैं वहीं बात करें फ़िल्म के अबतक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 36 करोड़ के आसपास की कर ली हैं।
वही इस फ़िल्म ने विदेशों से लगबग 13 करोड़ की कमाई की हैं इस प्रकार फ़िल्म ने अबतक 50 करोड़ प्लस कमाई कर ली हैं लेक़िन 85 करोड़ के बजट के सामने ये फ़िल्म फ़्लॉप ही होती दिख रही हैं क्योंकि आज से कई नई फ़िल्म रीलीज़ हो रही हैं जिसमें हिमेश रेशमिया की Badass Ravi Kumar के साथ ठंड़ेल, और वेदा मुयरची जैसी फ़िल्म सामने हैं जिसके कारण देवा की स्क्रीन की संख्या भी कम हो गई हैं।
अब ये फ़िल्म अपनी लागत वसूल पाने में बिल्कुल असमर्थ दिख रही हैं ये फ़िल्म अपनी लाइफटाइम कमाई 60 करोड़ के आसपास करती दिख रही हैं उस लिहाज़ से इसे फ़्लॉप के कैटेगरी में जाती दिख रही हैं।
इस दोनों फिल्मों को लेकर आपकी क्या राय हैं कमेंट करके ज़रूर बताये साथ ही ऐसे अपडेट्स के लिए हमें फॉलो ज़रूर करें।
इन्हें भी पढें –
फ़ौजी से प्रभास तोड़ेंगे कल्कि 2898 AD का रिकॉर्ड्स, फ़िल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट