Sky Force Movie Review – पहले दिन की उम्मीद से ज़्यादा की कमाई, अक्षय कुमार की ज़ोरदार वापसी

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के बारे में जो कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं। इस फ़िल्म से अक्षय कुमार की ज़ोरदार वापसी हुई हैं फ़िल्म ने पहले दिन उम्मीद से कही बेहतर कमाई किया हैं।

ये फ़िल्म भारत और पाकिस्तान के 1965 के युद्ध पर आधारित फिल्म हैं जी सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म हैं  फ़िल्म में  पहली बार वीर पहारिया को इंट्रोड्यूस किया गया हैं वीर पहारिया ने भी काफ़ी बढ़िया काम किया हैं इस फ़िल्म में, फ़िल्म की लंबाई 2 घंटे के क़रीब हैं।

वही फ़िल्म का बजट 150 करोड़ से 160 करोड़ के बीच हैं इस फ़िल्म का vfx बहुत ही दमदार हैं जिसे काफ़ी तारीफ़े मिल रही हैं और आप सिनेमाघरों में इसे काफ़ी एन्जॉय भी कर सकते हो।

स्काई फ़ोर्स की कहानी

वैसे तो ज़्यादातर फ़िल्म मेकर्स भारत और पाकिस्तान के 1971 युद्ध पर फिल्में बनाई हैं और वैसे भी वॉर फिल्में फ़िल्म मेकर्स का पसंदीदा विषय रहा हैं। लेक़िन इस फ़िल्म 1965 का पाकिस्तान एयर भारत वॉर को दिखाया गया हैं जिसमें दिखाया गया हैं

उस समय अमेरिका पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभा रहा था और उसी दोस्ती के आड़ में पाकिस्तान को अमेरिका लेटेस्ट और उन्नत किस्म का फाइटर प्लेन देता हैं उसके बाद पाकिस्तान को लगता हैं कि उस प्लेन की मदद से वो भारत को हरा देगा।

ट्रेलर

जिसके कारण वो भारत के कई एयरबेस पर हमला कर देता हैं जिसमें भारत के कई सारे जवान शहीद हो जाते हैं और काफ़ी नुक़सान भी होता हैं हमले के बाद विंग कमांडर के ओ आहूजा को पाकिस्तान को ज़बाब देने की ज़िम्मेदारी दी जाती हैं इसी ज़बाबी करवाई करते हुए आहूजा और उनकी टीम पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर जो कि पाकिस्तान का बहुत ही मज़बूत एअरबेस था सरप्राइज़ अटैक करके उनके कई फाइटर प्लेन को तबाह कर देते हैं

इसी मिशन के दौरान स्क्वार्डन लीडर टी विजय वापस नहीं आ पाते हैं उनके प्लेन के नष्ट होने की ख़बर आती हैं और इस पराक्रम के लिए आहूजा और उनकी टीम को वीरता पदक से सम्मनित किया जाता हैं। लेक़िन आहूजा टी विजय को भूल नही पाते हैं और वो किस तरह अपने साथी टी विजय को सम्मान और पहचान दिलाते हैं ये फ़िल्म की कहानी हैं।

कैसी रही फ़िल्म की ओपनिंग

स्काई फ़ोर्स अक्षय कुमार की बहुत दिनों बाद कोई फ़िल्म अच्छी उम्मीद के मुताबिक़ शुआत की हैं। इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड लगभग 16 करोड़ का बिज़नेस किया हैं जो उम्मीद से ज़्यादा हैं। अभी सामने वीकेंड भी हैं तो फ़िल्म और बेहतर कलेक्शन कर सकती हैं।

वैसे भी देशभक्ति से लबरेज़ ये फ़िल्म गणतंत्र दिवस पर अच्छी कमाई कर सकती हैं और ये फ़िल्म जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के 1965 के युद्ध पर आधारित हैं लोग फ़िल्म को देखना चाहेंगे और ये अक्षय कुमार के लिए काफ़ी गुड लक होगा। क्योंकि बहुत दिनों से अक्षय कुमार एक हिट के लिए तरस रहे हैं।

स्काई फ़ोर्स मूवी रिव्यु

इस फ़िल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया हैं और वाकई दोनों ने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई हैं वही फ़िल्म की कहानी संदीप केवलानी ने अपने साथी के साथ मिलकर लिखी हैं फ़िल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ही टाइट हैं जिसके कारण पब्लिक को अंत तक बांधे रखती हैं। ये फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म हैं तो पहले से पता हैं कि आगे क्या होने वाला हैं।

बावजूद इसके फ़िल्म के स्क्रीनप्ले के कारण लोग हिल नही पाते हैं और अंत तक फ़िल्म को एन्जॉय करते हैं फ़िल्म का क्लाइमेक्स भी बहुत बढ़िया हैं ओवरऑल फ़िल्म बहुत अच्छी हैं और हर कोई इसको एन्जॉय कर सकता हैं।

फ़िल्म का VFX भी बहुत शानदार हैं क्योंकि सबसे ज़्यादा ख़र्च vfx पर किया गया हैं वही फ़िल्म का एक गाना माई रे लोगों में काफ़ी फ़ेमस हैं । बात करें एक्टिंग की तो अक्षय कुमार ने काफ़ी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने का काम किया हैं ।

वही वीर पहारिया और सारा अली खान की जोड़ी भी काफ़ी अच्छी बन पड़ी हैं और वीर पहारिया ने अपने पहले ही फ़िल्म से लोगों के दिल मे जगह बनाने की कोशिश की हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

अगर आपकी आवाज़ में दम हैं तो आप कमा सकते हो लाखों रुपया, आइये जानते हैं कैसे

Share This Article
Leave a comment